1. मात्रक, यंत्र एवं पैमाने
• प्लिमसोल लाइन किसमें संदर्भ रेखा होती है ?
- जहाज में
• नमी की माप किस यंत्र द्वारा किया जाता है ?
- हाइग्रोमीटर
• कंटूर वे काल्पनिक रेखाएँ हैं , जो दर्शाती हैं :
- बराबर ऊँचाई वाले क्षेप
• गैल्वेनोमीटर के द्वारा क्या मापा जाता है ?
- धारा
• ‘ किलोवाट - घण्टा ’ ( ऑवर ) किसका यूनिट है ?
- ऊर्जा का
• विद्युत् - आवेश का S.I. मात्रक क्या है ?
- कूलॉम
• एक किलोवाट घंटा बराबर होता है :
-3.6 मेगा जूल के
• ‘ प्रकाश वर्ष ’ ( Light Year ) किस वस्तु के नापने की इकाई है ?
- दूरी
• एनीमोमीटर यंत्र से किस चीज की माप की जाती है ?
- हवा की दिशा और वेग
• प्रकाश के परिक्षेपण का अध्ययन करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
- स्पेक्ट्रोमीटर
• पवन की गति को मापने वाला उपकरण कौन - सा है ?
- एनीमोमीटर
• नॉट ( Knot ) किसका माप है ?
- गोल वस्तुओं की वक्रता का
• आर्द्रता मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
- सि्ंलग साइक्रोमीटर
• शक्ति का मात्रक है
- वॉट
• बल का मात्रक है
- न्यूटन
• कार्य का मात्रक है
- जूल
• चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है
- ओम - मीटर
• प्रकाश वर्ष है
- वह दूरी , जो प्रकाश एक वर्ष में तय करता है
• एक पारसेक , तारों संबंधी दूरिया मापने का मात्रक , बराबर है
-3.262 प्रकाश वर्ष
• पारसेक मात्रक है
- दूरी का
• माप की कौन सी इकाई को 0.39 से गुणा करने पर ‘ इंच ’ प्राप्त होता है
- सेंटीमीटर
• एक नैनोमीटर होता है
-1x10-9 मीटर
• ‘ एम्पियर ’ मापने की इकाई है
- विद्युत धारा
• मेगावाट बिजली के नापने की इकाई है जो
- उत्पादित की जाती है
• एक हॉर्स पावर में कितने वॉट होते हैं
-746 वॉट
• एक माइक्रॉन लंबाई प्रदर्शित करता है
-10 -4 सेंटीमीटर की
• एक किमी - दूरी का तात्पर्य है
-1000 मी.
• एक पिकोग्राम बराबर होता है
-10 -12 ग्राम के
• पास्कल इकाई है
- दाब की
• पारिस्थितिक दबाव ( Atmospheric Pressure ) की इकाई क्या है
- बार (10 5 न्यूटन / मी .2)
• तेल का एक ‘ बैरल ’ निम्न में से लगभग कितना होता है
-159 लीटर
• लंबाई की न्यूनतम इकाई है
- फर्मीमीटर (10-15 मीटर )
• क्यूसेक में क्या मापा जाता है
- जल का बहाव ( Cubic feet per second )