4. गैस
• जब क्लोरीन के साथ अधिक अमोनिया अभिक्रिया करे तो कौन- सी गैस निकलती है?
- नाइट्रोजन
• सूखी बर्फ क्या है ?
- ठोस कार्बन डाईऑक्साइड
• कार्बन डाईऑक्साइड का ठोस रूप क्या कहलाता है ?
- सूखा बर्फ ( Dry Ice )
• वनस्पति तेलों को संतृप्त वसाओं में परिवर्तित करने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
- हाइड्रोजन
• वायु में हाइड्रोजन जब जलने लगती है , तब क्या पैदा करती है ?
- जल
• भीड़ को तितर- बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु गैस क्या होती है
- क्लोरीन
• सोडालाइम की एक बोतल को गर्दन से पकड़ा गया है और उर्ध्वाधर वृत्त में तेजी से घुमाया गया हैं। बोतल के किस भाग के निकट बुलबुले एकत्र होंगे ?
- गर्दन के निकट
• ‘ पाइराइट ’ अयस्क को जलाने से मिलती है :
- सल्फर डाई ऑक्साइड गैस
• हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील कौन है ?
- फ्रलुओरीन
• नाइट्रोजनी उर्वरक के उत्पादन का मुख्य स्रोत क्या है ?
- अमोनिया
• किसकी ज्वाला में सर्वाधिक ताप होता है ?
- ऑक्सी - हाइड्रोजन
• कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कौन- सी गैस प्रयोग में आती है ?
- एथिलीन
• कौन - सी गैस मृदु पेयों में दाब में मौजूद रहती है ?
- कार्बन डाईऑक्साइड
• किस गैस को अश्रु गैस कहते हैं ?
- क्लोरोपिक्रिन
• कौन - सी गैस सबसे अधिक विषाक्त होती है ?
- कार्बन मोनो ऑक्साइड
• हाइड्रोजन का गुब्बारा ऊपर की ओर क्यों मंडराता है ?
- गुब्बारे का वजन उसके द्वारा विस्थापित वायु के वजन से कम होता है
• कौन - सा गैस वायुमण्डल का अंग नहीं है ?
- क्लोरीन
• अग्निशामक के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
- कार्बन डाई ऑक्साइड
• गैस के गुब्बारों में हाइड्रोजन गैस की जगह हीलियम गैस का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
- क्योंकि हीलियम हाइड्रोजन से हल्की गैस है
• वायुमंडल में सबसे प्रचुर अक्रिय गैस कौन है ?
- आर्गन
• हाइड्रोजन कैसी गैस है ?
- ज्वलनशील ( Inflammable )
• विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त नोबल गैस क्या है ?
- रेडॉन
• क्लोरीन में एक विशेष प्रकार का गुण है , जिसे कहते हैं :
- विरंजन ( ब्लीचिंग ) का गुण
• पेय जल में रोगाणुनाशी के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
- क्लोरीन
• ओजोन ( Ozone ) में होती है
- केवल ऑक्सीजन
• ‘ हीलियम ’ गैस को गुब्बारों में क्यों भरा जाता है ?
- क्योंकि वह वायु से हल्का है
• मौसमी गुब्बारों में कौन - सी गैस भरी जाती है ?
- हीलियम
• हीलियम एक तत्त्व है :
- उच्चतम आयनन ऊर्जा वाला
• सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन- सा तत्व बहुतायत में पाया जाता है ?
- हीलियम
• कौन- सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है ?
- हीलियम
• अमोनिया है एक :
- अतिशीतितद्रव
• बॉयल का नियम संबंध दर्शाता है :
- दाब और आयतन के बीच
• ‘ लाफिंग गैस ’ का रासायनिक नाम क्या है ?
- नाइट्रस ऑक्साइड
• हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है :
- एथिलीन
• किस गैस को एक्वालंग्स में गोताखोरों द्वारा साँस लेने के लिए ऑक्सीजन में मिलाया जाता है ?
- हीलियम
• कौन- से तापक्रम पर सभी आण्विक गतियां रूक जाती हैं ?
- परम शून्य पर
• ‘ क्लोरोपिक्रिन ’ क्या है
- अश्रु गैस का एक घटक
• पृथ्वी के पटल में सबसे अधिक मात्र में कौन- सा गैस है ?
- ऑक्सीजन
• क्यों शीतकाल की तुलना में ग्रीष्मकाल में अधिक मछलियां मरती हैं ?
- ऑक्सीजन के अपक्षय के कारण
• हमें जीवन देने वाली ऑक्सीजन कहां से आती है ?
- जल से
• किसी गैस के लिए बॉयल का नियम किन स्थितियों में लागू होता है
- उच्च तापमान तथा निम्न दाब पर
• किसी कमरे के एक कोने में सेंट की खुली शीशी रख देने से उसकी खुशबू कमरे के सभी भागों में फैल जाती है , ऐसा किस कारण से होता है ?
- विसरण
• कौन- सी गैस फुटबॉल के ब्लैडर से सबसे जल्दी बाहर निकलती है ?
- हाइड्रोजन
• वायुमण्डल में हाइड्रोजन क्यों नहीं पाई जाती है ?
- सबसे हल्की गैस होने कारण
• वायु का मुख्य घटक क्या है ?
- नाइट्रोजन
• गैस का घनत्व अधिकतम कब होता है ?
- कम तापमान , उच्च दाब पर
• जब हाइड्रोजन से भरा हुआ कोई गुब्बरा छोड़ा जाए तो वह ऊपर जाने के साथ - साथ फैलता है और वायुमंण्डल में कुछ ऊँचाई तक जाने के बाद फट भी जाता है , क्योंकि :
- ऊँचाई के साथ वायुमण्डलीय दाब घटता है
• एक जलती हुई मोमबत्ती एक टम्बलर से ढक दिए जाने पर किस कारण बुझ जाती है
- हवा की अपर्याप्त पूर्ति होने के कारण
• केरोसीन लैम्प में चिमनी के नीचे छिद्र होते हैं , जिससे
- ऑक्सीजन की सप्लाई बना रहता है
• जब कोई गैस कम दाब वाले क्षेत्र में फैलती है , तो उसका तापमान
- घटता है
• खदानों में अधिकांश विस्फोट किसके मिश्रण के कारण होते हैं ?
- मीथेन का वायु के साथ
• ‘ एरोसॉल ’ है
- वायु में निलंबित ठोस कण
• स्थिर अनुपात का नियम किसने प्रतिपादित किया था ?
- प्रीस्टले ने
• गैसों के विसरण का नियम किसने प्रतिपादित किया था ?
- बर्जीलियस ने
• ‘ डाइक्लोरो डाइइथाइल सल्फाइड ’ का सामान्य नाम क्या है।
- मस्टर्ड
• गैसीय तत्वा में सबसे भारी तत्व कौन- सा है ?
- रेडॉन
• किस गैस की प्रतिशत मात्र ( आयतन में ) वायुमण्डल में सबसे कम है ?
- कार्बनडाइऑक्साइड
• वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है
-78-79%
• गोताखोरों द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन के साथ किस गैस को मिश्रित किया जाता है ?
- हीलियम
• गहरे समुद्र के गोताखोर निम्न में से किस एक गैस- मिश्रण का उपयोग करते हैं ?
- हीलियम - ऑक्सीजन मिश्रा
• जल में आसानी से घुलनशील है
- अमोनिया
• कौन सा हास्य गैस ( लॉफिंग गैस ) के रूप में प्रयुक्त है ?
- नाइट्रस ऑक्साइड
• डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया ( Anaesthesia ) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस ( Laughing Gas ) है
- नाइट्रस ऑक्साइड
• किस एक को ‘ स्ट्रैंजर गैस ’ भी कहते हैं ?
- जीनॉन
• नाइट्रोजन मुक्ति से होता हैः
- स्थल मंडलीय एवं वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्र अप्रभावित
• वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है
- नाइट्रोजन
• सामान्यतः गुम्बारे में कौन सी गैस भरी जाती हैः
- हीलियम
• वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है , क्योंकि यह
- वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है
• अश्रु गैस है
- अमोनिया
• अश्रु गैस की तरह काम में लेते हैं
- NH 3
• कौन सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है ?
- आयोडीन
• कौन ऑप्टिकली सक्रिय नहीं है ?
- ग्लाइसिन
• हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है
- फ्रलोरीन
• वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता हैः
- ब्रोमीन
• ट्यूब लाइट में निम्न दाब पर कौन - सी गैस भरी जाती है ?
- नियॉन और पारद वाष्प