20. अपमार्जक 21. उर्वरक
• कौन - सा पदार्थ साबुन बनाने में प्रयोग होता है ?
- वनस्पति तेल
• अपमार्जक ( Detergent ) क्या है
- शोधन अभिकर्त्ता
21. उर्वरक
• गेहूं की खेती के लिए कौन - से उर्वरक का उपयोग करेंगे
- नाइट्रोजन
• तत्व जो उर्वरक में नहीं पाया जाता है , वह है
- हाइड्रोजन
• कौन - सा उर्वरक मृदा में सर्वाधिक अम्ल छोड़ता है
- अमोनियम सल्फेट
• यूरिया में नाइट्रोजन का प्रतिशत (%) होता है
-47%
• यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में पाया जाता है ?
- एमाइड
• किसका उपयोग यूरिया उर्वरक के उत्पादन में किया जाता है ?
- कार्बन डाइऑक्साइड
• डी . ए . पी . में कितने प्रतिशत फॉस्फोरस , ( P 2 O 5 ) तथा नाइट्रोजन ( N ) पायी जाती हैः
-18 % N तथा 46% P 2 O 5
• कौन सा मिश्रित उर्वरक है
- अमोनियम सल्फेट
• कौन रासायनिक उर्वरक नहीं है
- सोडियम सल्फेट
• मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है
- एलिथ्रिन
• अग्निशमक में कौन - सी गैस काम आती है
- कार्बन डाइऑक्साइड
• आग बुझाने वाले संयंत्र में कार्बन डाइऑक्साइड किस अभिक्रिया से पैदा होती है ?
- सोडियम बाइकार्बोनेट तथा तनु सल्फ्रयूरिक अम्ल
• कौन सा मच्छर प्रतिकर्षी के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
- पाइरेथ्रम
• पर्णीय छिड़काव के लिए सबसे प्रचलित उर्वरक है ?
- यूरिया
• यूरिया का रासायनिक सूत्र है ?
- CH 4 N 2 O
• कार्बमाइड किसे कहते हैं ?
- यूरिया को
• कृषि में नाइट्रोजन युत्तफ़ रासायनिक खाद् के रूप में प्रयोग होने वाला
– यूरिया