BPSC (Pre) 2008
1. कौटिल्य का अर्थशास्त्र कितने अभिकरणों में विभाजित है?
(a) 11
(b) 12
(c) 14
(d) 15
उत्तर (d)
2. सैण्ड्रोकोट्टस से चन्द्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की?
(a) विलियम जोन्स
(b) वी. स्मिथ
(c) आर.के. मुकर्जी
(d) डी.आर. भण्डारकर
उत्तर (a)
3. अशोक के ब्राह्मी अभिलेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
(a) प्रिन्सेप
(b) एच.डी. साँकलिया
(c) एस.आर.गोयल
(d) वी.एन.मिश्रा
उत्तर (a)
4. अन्तिम मौर्य सम्राट था:
(a) जालौक
(b) अवन्तिवर्मा
(c) नन्दीवर्द्धन
(d) ब्रहद्रथ
उत्तर (d)
5. पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे?
(a) उदयन
(b) अशोक
(c) बिम्बिसार
(d) महापद्मनन्द
उत्तर (a)
6. बोधगया में ‘बोधि वृक्ष’ अपने वंश की इस पीढ़ी का हैः
(a) तृतीय
(b) चतुर्थ
(c) पंचम
(d) षष्ठम
उत्तर (d)
7. ‘नव नालन्दा महाविहार’ किसके लिए विख्यात है?
(a) ह्वेनसांग स्मारक
(b) महावीर का जन्मस्थान
(c) पाली अनुसन्धान संस्थान
(d) संग्रहालय
उत्तर (c)
8. विश्व का पहला गणतन्त्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया?
(a) मौर्य
(b) नन्द
(c) गुप्त
(d) लिच्छवि
उत्तर (d)
मध्यकालीन भारत
9. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था:
(a) ऐवाज
(b) नासिरुद्दीन महमूद
(c) अलीमर्दान
(d) मलिक-जानी
उत्तर (d)
10. हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?
(a) 1532 ई.
(b) 1531 ई.
(c) 1533 ई.
(d) 1536 ई.
उत्तर (b)
11. मध्यकाल में बंटाई शब्द का अर्थ था:
(a) धार्मिक कर
(b) लगान निर्धारण का तरीका
(c) धन कर
(d) सम्पत्ति कर
उत्तर (b)
12. अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल सम्राज्य में मिलायाः
(a) 1590 ई.
(b) 1575 ई.
(c) 1576 ई.
(d) 1572 ई.
उत्तर (c)
13. एत्मादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया था?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) नूरजहाँ
(d) शाहजहाँ
उत्तर (c)
आधुनिक भारत
14. 1857 ई. के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रान्तों से चयन किया:
(a) उत्तर प्रदेश एवं बिहार के ब्राह्मण
(b) पूर्व से बंगाली एवं उड़िया
(c) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रान्त
(d) मद्रास प्रेसिडेन्सी एवं मराठा
उत्तर (c)
15. टेªड यूनियन आन्दोलन के क्रान्तिकारी चरण का समय था:
(a) 1939-45 ई
. (b) 1926-39 ई.
(c) 1918-26 ई.
(d) 1914-18 ई.
उत्तर (b)
16. राष्ट्रीय कांग्रेस से पूर्व सबसे प्रमुख संस्था थी:
(a) बंगाल ब्रिटिश इण्डिया सोसाइटी
(b) ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन
(c) यंग बंगाल एसोसिएशन
(d) इण्डियन एसोसिएशन ऑफ कलकत्ता
उत्तर (d)
17. फारवर्ड ब्लॉक के संस्थापक थे:
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) सी.आर. डे
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर (d)
18. भारत टेªड यूनियन कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) बी.टी.रनदेव
(b) सत्य भक्त
(c) लाला लाजपत राय
(d) एन.एम.जोशी
उत्तर (c)
19. अखिल भारतीय किसान महासभा सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई?
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) लखनऊ
(d) पटना
उत्तर (c)
20. 1857 ई. का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?
(a) बेगम ऑफ अवध
(b) ताँत्या टोपे
(c) रानी लक्ष्मीबाई
(d) नाना साहब
उत्तर (a)