BPSC (Pre) 2004
1. तृतीय बौद्ध संगीति (Council) आयोजित हुई:
(a) वत्स
(b) पाटलिपुत्र
(c) कौशाम्बी
(d) कश्मीर
उत्तर (b)
2. वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है:
(a) दिव्यावदान
(b) अर्थशास्त्र
(c) इण्डिका
(d) अशोक के शिलालेख
उत्तर (c)
3. जिसके ग्रन्थ में चन्द्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है:
(a) भास
(b) शूद्रक
(c) विशाषादत्त
(d) अश्वघोष
उत्तर (c)
4. अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है:
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) पालि
(d) हिन्दी
उत्तर (b)
5. निम्नलिखित में से किस मौर्य राजा ने दक्कन पर विजय प्राप्त की थी?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त
(c) बिन्दुसार
(d) कुणाल
उत्तर (b)
6. अर्थशास्त्र के अनुसार ‘सीता’ भूमि का अभिप्राय है:
(a) न जोती जाने वाली अनुपयोगी भूमि
(b) ब्राह्मणों के स्वामित्व वाली भूमि
(c) जनजातियों द्वारा जोती जाने वाली भूमि
(d) वनीय भूमि
उत्तर (c)
7. ईसा पूर्व छठीं सदी में विश्व की प्रथम गणतन्त्रत्मक व्यवस्था कहाँ थी?
(a) वैशाली
(b) एथेन्स
(c) स्पार्टा
(d) पाटलिपुत्र
उत्तर (a)
8. हड़प्पा में एक उन्नत जल प्रबन्धन प्रणाली का पता चला हैः
(a) धौलावीरा में
(b) लोथल में
(c) कालीबंगा में
(d) आलमगीरपुर में
उत्तर (a)
9. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था?
(a) तक्षशिला
(b) विक्रमशिला
(c) मगध
(d) नालन्दा
उत्तर (d)
10. सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है:
(a) महाभारत में
(b) अंगुत्तर निकाय में
(c) छान्दोग्य उपनिषद में
(d) संयुक्त निकाय में
उत्तर (b)
11. किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया?
(a) अजातशुत्र
(b) कालाशोक
(c) उदयन
(d) कनिष्क
उत्तर (c)
12. मेगस्थनीज ने भारतीय समाज को कितनी श्रेणियों में विभाजित किया?
(a) चार
(b) पांच
(c) छः
(d) सात
उत्तर (d)
मध्यकालीन भारत
13. ‘‘जब उसने राजत्व प्राप्त किया तो वह शरीयत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतन्त्र था।’’ बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मोहम्मद तुगलक
उत्तर (c)
14. मुगल प्रशासन में ‘मदद.ए.माश’ इंगित करता है:
(a) चुंगी कर (Toll Tax)
(b) विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुदान भूमि
(c) सैन्य अधिकारियों को दी जाने वाली पेन्शन
(d) बुवाई कर (Cultivation Tax)
उत्तर (b)
15. ‘दास्तान-ए-अमीर हम्जा’ का चित्रंकन किसके द्वारा किया गया?
(a) अब्दुल समद
(b) मन्सूर
(c) मीर सैयद अली
(d) अबुल हसन
उत्तर (a)
16. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी था:
(a) चौधरी
(b) रावत
(c) मलिक
(d) पटवारी
उत्तर (a)
आधुनिक भारत
17. नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धान्ततः स्वीकार किया गया:
(a) सन् 1833 ई. में
(b) सन् 1853 ई. में
(c) सन् 1858 ई. में
(d) सन् 1882 ई. में
उत्तर (b)
18. सन् 1906 ई. में लॉर्ड मिण्टो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमण्डल ने प्रार्थना की:
(a) मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन वर्ग
(b) संयुक्त निर्वाचन वर्ग
(c) हिन्दुओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने के लिए
(d) मुसलमानों को मनोनयन द्वारा विशेष प्रतिनिधित्व देने के लिए
उत्तर (a)
19. सन् 1935 ई. के विधेयक के तहत गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष थे, जिसके परिणामस्वरूप भारत सरकार कानून, 1935 निर्मित हुआ:
(a) लॉर्ड लिनलिथगो
(b) जेम्स मैकडोनाल्ड
(c) विंस्टन चर्चिल
(d) क्लीमेन्ट एटली
उत्तर (a)
20. सत्ता हस्तान्तरण के समय निम्नलिखित राज्यों में से एक में कांग्रेस दल का पूर्ण विकसित संगठन था:
(a) हैदराबाद
(b) अवध
(c) मैसूर
(d) जूनागढ़
उत्तर (c)