BPSC (Pre) 1998
प्राचीन भारत
1. ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः ‘सोम’ को समर्पित है?
(a) सातवां मण्डल
(b) आठवां मण्डल
(c) नौवां मण्डल
(d) दसवां मण्डल
उत्तर (c)
2. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) कावेरी
(d) परुष्णी
उत्तर (d)
3. निम्नलिखित में कौन-सा क्षेत्र अशोक के साम्राज्य में सम्मिलित नहीं था?
(a) अफगानिस्तान
(b) बिहार
(c) श्रीलंका
(d) कलिंग
उत्तर (c)
4. गुप्त युग में भूमि की राजस्व दर क्या थीः
(a) उपज का चौथा भाग
(b) उपज का छठा भाग
(c) उपज का आठवां भाग
(d) उपज का आधा भाग
उत्तर (b)
5. तबकात-ए-नासिरी का लेखक कौन था?
(a) शेख जमालुद्दीन
(b) अलबरूनी
(c) मिनहाज-उस-सिराज
(d) जियाउद्दीन बरनी
उत्तर (c)
6. अलाई दरवाजा का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) फिरोज तुगलक
उत्तर (c)
7. ‘हुमायूँनामा’ की रचना किसने की थी?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) गुलबदन बेगम
(d) जहांगीर
उत्तर (c)
8. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था?
(a) अकबर
(b) नूरजहाँ
(c) जहांगीर
(d) शाहजहाँ
उत्तर (d)
9. अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टनम की संधि किसके साथ की थी?
(a) हैदर अली
(b) डूप्ले
(c) टीपू सुल्तान
(d) नन्दराज
उत्तर (c)
10. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया?
(a) खान बहादुर खान
(b) कुँवर सिंह
(c) तात्या टोपे
(d) रानी राम कुआरि
उत्तर (b)
11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(a) कोलकाता
(b) लाहौर
(c) मुम्बई
(d) पुणे
उत्तर (c)
12. 1905 में बंगाल विभाजन किस वॉयसराय ने किया?
(a) लार्ड हार्डिंग
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड लिटन
(d) लार्ड मिन्टो
उत्तर (b)
13. नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक ‘नील दर्पण’ के लेखक कौन थे?
(a) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(b) दीनबन्धु मित्र
(c) शरतचन्द्र चटर्जी
(d) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
उत्तर (b)
14. महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम किस किसान आन्दोलन में भाग लिया?
(a) खेड़ा
(b) चम्पारण
(c) बारदोली
(d) बाड़ोढा
उत्तर (b)
15. प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ था?
(a) ई. पू. चौथी शताब्दी में
(b) ई. पू. छठी शताब्दी में
(c) ई. पू. दूसरी शताब्दी में
(d) ई. पू. पहली शताब्दी में
उत्तर (b)
16. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक महान
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) कनिष्क
उत्तर (a)
17. नालन्दा विश्वविद्यालय किस लिए विश्व प्रसिद्ध था?
(a) चिकित्सा विज्ञान
(b) तर्कशास्त्र
(c) बौद्ध धर्म दर्शन
(d) रसायन विज्ञान
उत्तर (c)
18. बिहार के किस नेता ने महात्मा गाँधी के साथ किसान आन्दोलन का नेतृत्व किया?
(a) बाबा रामचन्द्र
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) राजकुमार शुक्ल
(d) रफी अहमद किदवई
उत्तर (c)
19. जैन धर्म के प्रवर्त्तक महावीर स्वामी का जन्म स्थान कहाँ था?
(a) पिप्पली वन
(b) वैशाली
(c) कुण्डग्राम
(d) विक्रमशिला
उत्तर (c)
20. भारतीय राजनीति में 1947 के बाद किस महिला ने सर्वाधिक योगदान दिया?
(a) अरुणा आसफ अली
(b) कमला रानी सिंह
(c) तारकेश्वरी सिन्हा
(d) राबड़ी देवी
उत्तर (a)