BPSC (Pre) 1996
प्राचीन भारत
1. उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में ‘नव हिन्दूवाद’ के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे:
(a) रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी विवेकानन्द
(c) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(d) राजा राममोहन राय
उत्तर (b)
2. होमरूल आन्दोलन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नये चरण के आरम्भ का द्योतक था क्योंकि
(a) इसने देश के सामने स्वशासन की एक ठोस योजना रखी।
(b) आन्दोलन का नेतृत्व गाँधीजी के हाथ में आ गया।
(c) हिन्दुओं और मुसलमानों ने एक संयुक्त संघर्ष प्रारम्भ किया।
(d) इसने अतिवादियों और उदारवादियों के बीच पुनर्मेल स्थापित किया।
उत्तर (a)
3. गदर पार्टी की स्थापना हुई, वर्ष:
(a) 1907 में
(b) 1913 में
(c) 1917 में
(d) 1920 में
उत्तर (b)
4. ‘करो या मरो’ का नारा किससे सम्बन्धित है:
(a) लाला लाजपत राय
(b) महात्मा गाँधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर (b)
5. नोआखली काल में महात्मा गाँधी के सचिव कौन थे?
(a) निर्मल कुमार बोस
(b) महादेव देसाई
(c) प्यारे लाल
(d) वल्लभ भाई पटेल
उत्तर (c)
6. जयप्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली?
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन
(b) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
(c) भूदान आन्दोलन
(d) उनको कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना
उत्तर (a)
7. स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लार्ड माउण्टबेटन
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (b)
8. सविनय अवज्ञा आन्दोलन की असफलता के बाद गाँधीजी ने महत्व दिया:
(a) रचनात्मक कार्यक्रम को
(b) हिंसा के सीमित उपयोग को
(c) अंग्रेजों से समझौते पर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
9. 1923-28 के काल में भारतीय राजनीति में क्रान्तिकारी कार्यविधियों की पुनरावृत्ति का कारण था।
(a) हरदयाल एवं लाजपत राय जैसे नेताओं का बढ़ता हुआ प्रभाव
(b) गाँधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन का स्थगन
(c) विदेशी घटनाओं का प्रभाव
(d) भारतीयों की मांगों का अंग्रेजों द्वारा अस्वीकार किया जाना
उत्तर (b)
10. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा?
(a) हिन्दू.मुस्लिम एकता की कमी
(b) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी
(c) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(d) जमींदारों की असहभागिता
उत्तर (b)
11. स्तम्भ I में अंकित नामों को स्तम्भ II में अंकित नामों से सुमेल करें और नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए:
| स्तम्भ-I (पुस्तकें) |
| स्तम्भ-II (लेखन) |
A. | हिस्ट्री ऑफ द फ्रीडम मूवमेन्ट इन इण्डिया | 1. | ताराचन्द |
B. | हिस्ट्री ऑफ द फ्रीडम मूवमेंट इन बिहार | 2. | डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर |
C. | आनन्द मठ | 3. | राजा राममोहन राय |
D. | प्रीसेप्ट्स ऑफ जीजस | 4. | फादर बुल्के |
E | आवर इण्डियन मुसलमान | 5. | के. के. दत्ता |
|
| 6. | बंकिम चन्द्र चटर्जी |
कूट:
A B C D E
(a) 1 4 6 3 2
(b) 2 4 6 3 1
(c) 1 5 6 3 2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
12. 1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा?
1. दानापुर
2. पटना
3. आरा
4. मुजफ्रफरपुर
5. मुंगेर
अपना उत्तर निम्नांकित कूटों से चुनें:
(a) 4 एवं 5
(b) केवल 5
(c) केवल 4
(d) 3, 4 और 5
उत्तर (a)
13. भारत छोड़ो आन्दोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे हैं
1. बिहार
2. बंगाल
3. गुजरात
4. संयुक्त प्रांत
अपना उत्तर निम्नांकित कूटों से चुनें:
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) 1 और 4
उत्तर (d)
14. निम्नलिखित में से किस सत्याग्रह आन्दोलन में गाँधीजी ने प्रत्यक्ष रूप से भाग नहीं लिया?
(a) राजकोट सत्याग्रह
(b) खेड़ा सत्याग्रह
(c) वाइकोम सत्याग्रह
(d) असहयोग आन्दोलन
उत्तर (a)
15. बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया:
(a) महात्मा गाँधी ने
(b) वल्लभ भाई पटेल ने
(c) मोरारजी देसाई ने
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
उत्तर (b)
16. भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद गाँधीजी को कैद किया गयाः
(a) यरवदा जेल में
(b) नैनी जेल में
(c) अहमदनगर के किले में
(d) आगा खान पैलेस में
उत्तर (d)
17. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन किस प्रश्न पर असफल रहा?
(a) साम्प्रदायिक प्र्रतिनिधित्व
(b) डोमेनियन स्टेटस प्रदान करना
(c) सत्ता हस्तांतरण की तिथि
(d) सविनय अवज्ञा आन्दोलन का स्थगन
उत्तर (a)
18. रौलेट एक्ट का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने विरोध किया, क्योंकि इसका लक्ष्य था:
(a) वैयक्तिक स्वतंत्रता को सीमित करना।
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को प्रतिबंधित बनाना।
(c) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व को विस्तृत करना।
(d) देशद्रोह के आरोप में राष्ट्रीय नेताओं को बन्दी बनाना।
उत्तर (a)
19. स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की, वर्ष
(a) 1816 में
(b) 1891 में
(c) 1893 में
(d) 1896 में
उत्तर (d)
20. 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) पट्टाभि सीतारमैया
(d) जे.बी. कृपलानी
उत्तर (b)