top of page
< Back

64 Th BPSC (Pre) 2018 (Held on 16-12-2018)

1. निम्न में से किसका pH मान 7 है?  

(a) शुद्ध पानी  

(b) उदासीन विलयन  

(c) क्षारीय विलयन  

(d) अम्लीय विलयन  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक एक से अधिक  

Ans: (e)

 2. निम्न तत्त्वों में से किसमें न्यूट्रॉन नहीं होता है?  

(a) ऑक्सीजन  

(b) नाइट्रोजन  

(c) हाइड्रोजन  

(d) ताँबा  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक एक से अधिक 

Ans: (c)

3. ऐंग्स्ट्रम इकाई है।  

(a) तरंगदैर्घ्य की  

(b) ऊर्जा की  

(c) आवृत्ति की  

(d) वेग की  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक एक से अधिक 

 Ans: (a)

4. आवृत्ति को नापा जाता है।  

(a) हट्र्ज में  

(b) मीटर प्रति सेकंड में  

(c) रेडियन में  

(d) वॉट में  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans: (a)

5. DNA की खोज किसने की?  

(a) जेम्स वॉटसन एवं फ्रांसिस क्रिक  

(b) ग्रेगर मेंडेल  

(c) जोहान्सन  

(d) हरगोविन्द खुराना  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (e)

6. ट्राइग्लिसराइड क्या है?  

(a) प्रोटीन  

(b) कार्बोहाइड्रेड  

(c) वसा  

(d) खनिज  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

7. इलेक्ट्रोएन्सेफैलोग्राम (EEG) निम्न में से किसकी निगरानी के लिए उपयोग होता है?  

(a) हृदय (दिल)  

(b) यकृत (लीवर)  

(c) अग्न्याशय (पैंक्रियाज)  

(d) मस्तिष्क  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (d)  

8. शरीर का तापक्रम नियंत्रित करता है।  

(a) थैलेमस  

(b) हाइपोथैलेमस  

(c) सेरेबेलम  

(d) मेडुला  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

9. सही कथन चुनिए।  

(a) लाल प्रकाश का तरंगदैर्घ्य, बैंगनी प्रकाश से कम है।  

(b) लाल प्रकाश का तरंगदैर्घ्य, बैंगनी प्रकाश से ज्यादा है।  

(c) बैंगनी प्रकाश का तरंगदैर्घ्य, हरे प्रकाश से ज्यादा है।  

(d) बैंगनी प्रकाश का तरंगदैर्घ्य, पीले प्रकाश से ज्यादा है।  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

10. 40 डिग्री सेल्सियस का मान फारेनहाइट स्केल में है।  

(a) 104°F  

(b) 100°F  

(c) 102°F  

(d) 75°F  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

11. विद्युत्-शक्ति की इकाई है।  

(a) ऐम्पीयर  

(b) वोल्ट  

(c) कूलॉम्ब  

(d) वॉट  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (d)  

12. विद्युत् मोटर में  

(a) ऊष्मा को विद्युत् ऊर्जा में बदला जाता है।  

(b) विद्युत् ऊर्जा को ऊष्मा में बदला जाता है।  

(c) विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदला जाता है।  

(d) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में बदला जाता है।  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

13. मानव शरीर में होता है।  

(a) लगभग 70पानी  

(b) 20%-30% पानी  

(c) 10%-20% पानी  

(d) 30%-40% पानी  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)  

14. विद्युत्-धारा निम्न में से किस उपकरण से नापी जाती है?  

(a) वोल्टमीटर  

(b) ऐमीटर  

(c) वोल्टामीटर  

(d) पोटेंशियोमीटर  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

15. ग्रीनहाउस गैसों में मुख्य घटक होता है।  

(a) कार्बन डाइऑक्साइड  

(b) मीथेन  

(c) नाइट्रस ऑक्साइड  

(d) ओजोन  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (e)  

16. आइंस्टीन को ‘नोबेल प्राइज' किस कार्य पर मिला?  

(a) आपेक्षिकता  

(b) बोस-आइंस्टीन संघनन  

(c) संहिता एवं ऊर्जा की तुल्यता  

(d) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (d)  

17. कोशिका का शक्ति-स्रोत होता है।  

(a) कोशिका भित्ति  

(b) माइटोकॉन्ड्रिया  

(c) राइबोसोम  

(d) न्यूक्लियस  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

18. एड्स निम्न कारणों में से किसके द्वारा होता है?  

(a) पानी  

(b) जीवाणु  

(c) विषाणु  

(d) फफूद  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (c)  

19. आर्द्रता किस उपकरण से नापी जाती है?  

(a) हाइड्रोमीटर  

(b) हाइग्रोमीटर  

(c) पायरोमीटर  

(d) लैक्टोमीटर  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (b)  

20. दाब की इकाई क्या है?  

(a) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर  

(b) न्यूटन-मीटर  

(c) न्यूटन  

(d) न्यूटन प्रति मीटर  

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक  

Ans: (a)

Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8
bottom of page