top of page
< Back

63 rd BPSC (Pre) 2018

1. स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया, जिसका नाम था  

(a) जनक्रान्ति 

(b) हुंकार  

(c) कृषक समाचार  

(d) विद्रोही  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

2. पटना में वर्ष 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?  

(a) रेवती नाग  

(b) यदुनाथ सरकार  

(c) सचीन्द्रनाथ सान्याल 

(d) मजरूल हक  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (c)  

3. वर्ष 1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किसने किया?  

(a) स्वामी सहजानन्द सरस्वती  

(b) श्रीकृष्ण सिंह  

(c) मोहम्मद जुबैर 

(d) केएन सिंह 

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (e)  

4. वर्ष 1934 में बनी बिहार सोशलिस्ट पार्टी के सचिव थे।  

(a) आचार्य नरेन्द्र देव  

(b) जयप्रकाश नारायण  

(c) रामवृक्ष बेनीपुरी 

(d) कर्पूरी ठाकुर  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

5. बिहार से भारतीय संविधान सभा के सदस्य कौन थे? 

(a) एएन सिन्हा  

(b) राजेन्द्र प्रसाद  

(c) जगजीवन राम  

(d) मनन्दन प्रसाद मिश्रा  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (e)  

6. बिहार में वर्ष 1937 में गठित प्रथम भारतीय मन्त्रिमण्डल का नेतृत्व किसने किया?  

(a) श्रीकृष्ण सिंह  

(b) मोहम्मद युनूस  

(c) जीएस लाल  

(d) वहाब अली  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

7. राजेन्द्र प्रसाद ने किसे पाकिस्तान का जन्मदाता माना है?  

(a) मोहम्मद जिन्ना  

(b) लॉर्ड माउण्टबेटन  

(c) लॉर्ड मिण्टो 

(d) लियाकत अली खान  

(e) इनमें से कोई नहीं  

Ans (c)  

8. पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?  

(a) भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान  

(b) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान  

(c) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान  

(d) भारत की स्वतन्त्रता के अवसर पर   

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक  

Ans (e)  

9. बम्बई प्रेसीडेन्सी एसोसिएशन की स्थापना किसने की?  

(a) फिरोजशाह मेहता  

(b) केटी तैलंग  

(c) डब्ल्यूसी बनर्जी  

(d) तैयबजी  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (e)  

10.  इम्पीरियल कैडेट कॉप्‍र्स की स्थापना किसने की?  

(a) लॉर्ड मिण्टो  

(b) लॉर्ड कर्जन  

(c) लॉर्ड लिटन  

(d) लॉर्ड रिपन  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

11.  बंगाल विभाजन की घोषणा की गई  

(a) 19 जुलाई, 1905 में  

(b) 7 अगस्त, 1905 में  

(c) 15 अगस्त, 1905 में  

(d) 16 अक्टूबर, 1905 में  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक  

Ans (a)  

12.  कर्नल वाइंली की हत्या के आरोप में किसे मृत्युदण्ड दिया गया?  

(a) मदनलाल धींगरा  

(b) उधम सिंह  

(c) भगत सिंह 

(d) मन्मथनाथ  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (a)  

13.  भारतीय उच्चायुक्त के पद का किस अधिनियम से सृजन हुआ?  

(a) भारत काउन्सिल अधिनियम, 1909  

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919  

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935  

(d) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

Ans (b)  

14.  भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया?  

(a) प्रथम 

(b) द्वितीय  

(c) तृतीय 

(d) सभी में भाग लिया  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक 

Ans (e)  

15.  महात्मा गाँधी ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की?  

(a) 1922 

(b) 1924  

(c) 1928 

(d) 1930  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

16.  इनमें से कौन कैबिनेट मिशन के सदस्य नहीं थे?  

(a) पेथिक लॉरेन्स 

(b) वेवेल  

(c) स्टैफोर्ड क्रिप्स  

(d) एवी एलेक्जेण्डर  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

17.  “नाउ ऑर नेवर' पैम्फ्लेट किसने लिखा?  

(a) मुहम्मद जिन्ना  

(b) मुहम्मद इकबाल  

(c) रहमत अली  

(d) खफी खान  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (c)  

18.  ‘सती’ को गैर-कानूनी किसने घोषित किया?  

(a) वारेन हेस्टिंग्स  

(b) विलियम बेण्टिक  

(c) कॉर्नवालिस 

(d) कर्जन  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (b)  

19.  पंजाब भूमि हस्तान्तरण अधिनियम कब पारित किया गया?  

(a) वर्ष 1850  

(b) वर्ष 1895  

(c) वर्ष 1900 

(d) वर्ष 1905  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक 

Ans (c)  

20.  राज्य विभाग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई?  

(a) महात्मा गाँधी  

(b) जेएल नेहरू  

(c) जीबी पन्त  

(d) सरदार पटेल  

(e) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक  

Ans (d)  

Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8
bottom of page