top of page
< Back

60-62 BPSC (Pre) 2017

1. निम्न में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से ‘हल’ का टेराकोटा प्राप्त हुआ? 

(a) धौलावीरा 

  (b) बनावली 

(c) कालीबंगा 

(d) लोथल 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (b) 

2. कलिंग नरेश खारवेल का संबंध था: 

(a) महामेघवाहन वंश से 

(b) चेदि वंश से 

(c) सातवाहन वंश से 

(d) रठ-भोजक वंश से 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (e) 

3. चीनी यात्री ‘सुंगयूंन’ ने भारत यात्रा की थी: 

(a) 515 ई. से 520 ई. 

(b) 525 ई. से 529 ई. 

(c) 545 ई. से 552 ई. 

(d) 592 ई. से 597 ई. 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (a) 

4. किस प्रकार की भूमि को ‘अप्रहत’ कहा जाता था? 

(a) बिना जोती हुई जंगली भूमि 

(b) सिंचित भूमि 

(c) घने जंगल वाली भूमि 

(d) जोती हुई भूमि 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (a) 

5. ‘ओदन्तपुर’ शिक्षा केंद्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था? 

(a) बंगाल 

(b) बिहार 

(c) गुजरात 

(d) तमिलनाडु 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (b) 

6. ‘दीवान-ए-अर्ज’ विभाग संबंध था: 

(a) शाही पत्रचार से 

(b) विदेशी विभाग से 

(c) रक्षा विभाग से 

(d) वित्त विभाग से 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (c) 

7. बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था? 

(a) अलाउद्दीन हसन 

(b) फिरोज शाह 

(c) महमूद गांवा 

(d) आसफ खान 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (a) 

8. फारसी यात्री ‘अब्दुर्रज्जाक’ भारत में किस राजा के शासनकाल में आया था? 

(a) देवराय I 

(b) कृष्णदेव राय I 

(c) देव राय II 

(d) कृष्ण राय II 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (c) 

9. ‘जसवंत और दसावन’ प्रसिद्ध चित्रकार मुगल सम्राट के राजदरबारी थे: 

(a) अकबर 

(b) जहांगीर 

(c) शाहजहां 

(d) औरंगजेब 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (a) 

10. कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था? 

(a) नान्यदेव 

(b) नरसिंह देव 

(c) विजयदेव 

(d) हरिदेव 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (a) 

11. बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था? 

(a) मलिक इब्राहिम 

(b) इल्तुतमिश 

(c) बख्तियार खिलजी 

(d) अली मर्दान खलजी 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (c) 

12. ‘राजनीति रत्नाकार’ का लेखक है 

(a) चंदेश्वर 

(b) विद्यापति 

(c) ज्योतिश्वर 

(d) हरिब्रह्मदेव 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (a) 

13. ‘उदवंत प्रकाश’ का लेखक है 

(a) मौली कवि 

(b) बोधराज 

(c) परमल 

(d) विद्यापति 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (a) 

14. ‘नालंदा बिहार’ का विध्वंस किया था: 

(a) बख्तियार खिलजी 

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक 

(c) मोहम्मद बिन तुगलक 

(d) अलाउद्दीन खिलजी 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (a) 

15. कर्नाट वंश का अंतिम शासक कौन था? 

(a) हरिसिंह 

(b) रामसिंह 

(c) मोतिसिंह 

(d) श्यामसिंह 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (a) 

16. निम्न में से ‘संथाल विद्रोह’ कब हुआ था? 

(a) 1831-32 ई. 

(b) 1844-46 ई. 

(c) 1851-52 ई. 

(d) 1855-56 ई. 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (d) 

17. सुरेंद्रनाथ बनर्जी को किस वर्ष भारतीय सिविल सर्विसेज से हटाया गया? 

(a) 1874 ई. 

(b) 1877 ई. 

(c) 1885 ई. 

(d) 1892 ई. 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (a) 

18. द्वैध शासन का जनक किसे माना जाता है? 

(a) लॉर्ड क्लाइव 

(b) हेक्टर मुनरो 

(c) लॉर्ड मैकाले 

(d) सर लियोनेल कर्टिस 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (d) 

19. अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का गठन किया गया था 

(a) 1936 ई. 

(b) 1939 ई. 

(c) 1942 ई. 

(d) 1945 ई. 

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (a) 

20. निम्न में से किस वायसराय के कार्यकाल में भारतीयों को ‘राय बहादुर’ और ‘खान बहादुर’ उपाधियां प्रदान करना प्रारंभ हुआ? 

(a) लॉर्ड रिपन 

(b) लॉर्ड लिटन 

(c) लॉर्ड मेयो 

(d) लॉर्ड डफरिन  

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक 

उत्तर (e) 

Pages : 1 2 3 4 5 6 7 8
bottom of page