56-59 BPSC (Pre) 2015
1. निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा और मोहनजोदड़ों के उत्खनन से संबंधित नहीं थे?
(a) आर.डी.बनर्जी
(b) के.एन.दीक्षित
(c) एम.एस. वत्स
(d) वी.ए.स्मिथ
उत्तर (d)
2. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था?
(a) वैशाली
(b) कौशाम्बी
(c) सारनाथ
(d) पावापुरी
उत्तर (c)
3. ‘इंण्डिका’ का लेखक कौन था?
(a) विष्णुगुप्त
(b) मेगस्थनीज
(c) डाइमेकस
(d) प्लिनी
उत्तर (b)
4. ‘प्राचीन भारत का नेपोलियन’ किसे कहा जाता है?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) पुष्यमित्र
(c) कनिष्क
(d) समुद्रगुप्त
उत्तर (d)
5. हर्षवर्धन के शासनकाल में किस चीनी यात्री ने भारत की यात्र की थी?
(a) फाह्यान
(b) ह्नेनसांग
(c) इत्सिंग
(d) तारानाथ
उत्तर (b)
6. नालन्दा विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(b) कुमारगुप्त
(c) धर्मपाल
(d) पुष्पगुप्त
उत्तर (a)
7. ‘ढाई दिन का झोपड़ा’ क्या है?
(a) मस्जिद
(b) मंदिर
(c) संत की झोपड़ी
(d) मीनार
उत्तर (a)
8. ‘तुजुक-ए-बाबरी’ किस भाषा में लिखा गया था?
(a) फारसी
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) उर्दू
उत्तर (c)
9. ‘हल्दीघाटी के युद्ध’ में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे?
(a) अमर सिंह
(b) मान सिंह
(c) हकीम खान
(d) शक्ति सिंह
उत्तर (c)
10. शिवाजी की राजधानी कहां थी?
(a) रायगढ़
(b) सिंधू
(c) पूना
(d) कोल्हापुर
उत्तर (a)
11. 1857 में भारत का गवर्नर-जनरल कौन था?
(a) वेलेजली
(b) डलहौजी
(c) कैनिंग
(d) मिन्टो
उत्तर (c)
12. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) 1857 में दरभंगा, डुमरांव और हथुवा के महाराजाओं और उनके साथी जमींदारों ने आदमी तथा पैसे से अंग्रेजों की मदद की।
(b) 1857 में दरभंगा, डुमरांव और हथुवा के महाराजाओं और उनके साथी जमींदारों ने आदमियों से अंग्रेजों की मदद की, पैसे से नहीं।
(c) 1857 में दरभंगा, डुमरांव और हथुवा के महाराजाओं और उनके साथी जमींदारों ने पैसे से अंग्रेजों की मदद की, आदमियों से नहीं
(d) 1857 में दरभंगा, डुमरांव और हथुवा के महाराजाओं और उनके साथी जमींदारों ने अंग्रेजों का विरोध किया।
उत्तर (a)
13. ‘पागल पंथ’ की स्थापना किसने की थी?
(a) बुल्ले शाह
(b) करम शाह
(c) यदुवेन्द्र सिंह
(d) स्वामी सहजानन्द
उत्तर (b)
14. फराजी कौन थे?
(a) हाजी शरिअतुल्लाह के अनुयायी
(b) दादू के अनुयायी
(c) आर्य समाज के अनुयायी
(d) मुस्लिम लीग के अनुयायी
उत्तर (a)
15. रामोसी विद्रोह सही रूप में किस भौगोलिक इलाके में हुआ था?
(a) पश्चिमी भारत
(b) पूर्वी घाट
(c) पूर्वी भारत
(d) पश्चिमी घाट
उत्तर (d)
16. ‘वघेरा विद्रोह’ कहां हुआ?
(a) सूरत
(b) पूना
(c) कालिकट
(d) बड़ौदा
उत्तर (d)
17. 'NEW Lamps वित Old' लेख-श्रृंखला (1893-94) में ‘सर्वहारा.वर्ग’ के साथ सम्पर्क से बाहर होने के लिए कांग्रेस की आलोचना की गई थी। इन लेखों का लेखक कौन था?
(a) अरविंद घोष
(b) ए.ओ. ह्यरूम
(c) जी.के. गोखले
(d) बी.जी. तिलक
उत्तर (a)
18. बंग-भंग के बाद कौन सा आंदोलन शुरू हुआ था?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) स्वदेशी आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) असहयोग आंदोलन
उत्तर (b)
19. मैडम कामा ने 1907 में प्रथम तिरंगा ध्वज कहां फहराया था?
(a) लंदन
(b) पेरिस
(c) मास्को
(d) स्टुगार्ट
उत्तर (d)
20. इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी?
(a) श्रीमती एनी बेसेंट
(b) सुचेता कृपलानी
(c) सरोजिनी नायडू
(d) इन्दिरा गांधी
उत्तर (c)