UPPSC Pre Paper 2023
101. निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक क्रिया नहीं है?
(a) स्वेच्छिक समाज सेवा
(b) किसानी (खेती)
(c) परिवहन
(d) नौकरी
102. निम्नलिखित में से कौन सी योजना / यें उत्तर प्रदेश से संबंधित है/हैं?
(1) अनूठी उपहार योजना
(2) मातृशक्ति उद्यमिता योजना
(3) कौशल्या मातृत्व योजना
(4) स्त्री निधि योजना
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट –
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) दोनों 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
103. निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा संस्कृति के पूर्वी सीमांत का निर्धारण करता है?
(a) मण्डा
(b) हडप्पा
(c) आलमगीरपुर
(d) राखीगढी
104. बॉयोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड (बी. ओ. डी.) किसके लिए एक मानक मानदंड है?
(a) जलीय पारिस्थितिक तंत्र में प्रदूषण की जाँच के लिए
(b) उच्च ऊँचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की जाँच के लिए
(c) वन पारिस्थितिक तंत्रों में ऑक्सीजन के स्तर के संगणन के लिए
(d) रक्त में ऑक्सीजन के स्तर की जाँच के लिए
105. रेगिस्तान में आवास करने वाले जानवर कहलाते हैं-
(a) मरुदिमद जानवर
(b) वृक्षवासी जानवर
(c) बिल बनाने वाले जानवर
(d) स्थलीय जानवर
106. भारत की प्रमुख नदियों व उनके उद्गम स्थलों के जोड़े बनाइये –
नदियाँ | उद्गम स्थल |
A. यमुना | (1) सिहावा |
B. कृष्णा | (2) नासिक |
C. गोदावरी | (3) महाबलेश्वर |
D. महानदी | (4) यमुनोत्री |
(a) A-(4), B-(3), C-(2), D-(1)
(b) A-(1), B-(2), C-(3), D-(4)
(c) A-(4), B-(2), C-(1), D-(3)
(d) A-(4), B-(2), C-(3), D-(1)
107. निम्नलिखित में से कौन सा एक (दर्रा – राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश) सही सुमेलित है?
(a) माना – हिमाचल प्रदेश
(b) नीति – उत्तराखंड
(c) दीफू – लद्दाख
(d) अघिल – अरुणाचल प्रदेश
108. निम्नलिखित में से कौनसा संगठन दिल्ली में वायसरॉय लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने के लिए उत्तरदायी था?
(a) अनुशीलन समिति
(b) अखिल भारतीय मजदूर संघ
(c) युगांतर
(d) युनाईटेड पेट्रियॉटिक संघ
109. आर्थिक विकास में मानव संसाधन का योगदान के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
1. आर्थिक विकास का जनसंख्या वृद्धि पर प्रभाव।
2. जनसंख्या वृद्धि का आर्थिक विकास पर प्रभाव।
नीचे दिये गये कूट के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट –
(a) केवल 1
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 2
(d) दोनों 1 और 2
110. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (सतत विकास लक्ष्य) | सूची-II (सम्बन्धित) |
A. एस. डी. जी. – 10 | (1) जलवायु क्रिया |
B. एस. डी. जी.– 13 | (2) जमीन पर जीवन |
C. एस. डी. जी.– 14 | (3) असमानताओं में कमी |
D. एस. डी.जी.– 15 | (4) पानी के नीचे का जीवन |
कूट –
(a) A-(3), B-(2), C-(4), D-(1)
(b) A-(2), B-(3), C-(1), D-(4)
(c) A-(3), B-(1), C-(4), D-(2)
(d) A-(1), B-(2), C-(3), D-(4)
111. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म (दर्शन–प्रचारक) सही सुमेलित है?
(a) वैशेषिका – पतंजलि
(b) न्याय – गोतम
(c) मीमांसा – कण्व (कनद)
(d) उत्तर मीमांसा – कपिल
112. ‘खरीतादार’ कौन था?
(a) परगना का प्रमुख अफसर
(b) शाही महल का प्रधान संरक्षक
(c) अधिकारी जो हिसाब-किताब में प्रवीण होता था
(d) फरमानों को भेजने वाला अधिकारी
113. निम्नलिखित में से किस स्थान पर अलकनन्दा एवं भागीरथी नदी मिलती है?
(a) देव प्रयाग
(b) विष्णु प्रयाग
(c) रूद्र प्रयाग
(d) कर्ण प्रयाग
114. “द चैलेंज ऑफ वर्ल्ड पॉवर्टी” पुस्तक किसने लिखी?
(a) ज्यां द्रेज
(b) एडम स्मिथ
(c) अर्मत्य सेन
(d) गुन्नार मिर्डल
115. रियो शिखर सम्मेलन, 1992 का “एजेंडा–21” संबंधित है
(a) ओज़ोन परत के संरक्षण से
(b) पर्यावरण शिक्षा से
(c) सतत विकास से
(d) प्रदूषक भुगतान सिद्धांत से
116. केन्द्रीय बजट 2023-24 में कुल परिव्यय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) ब्याज भुगतान (20%)
(b) करों एवं शुल्कों में राज्य की भागीदारी (18%)
(c) सब्सिडी (9%)
(d) रक्षा व्यय (8%)
117. जल (रोकथाम एवं प्रदूषण नियंत्रण) अधिनियम को निम्नलिखित में से किस वर्ष बनाया गया?
(a) 1976 में
(b) 1977 में
(c) 1974 में
(d) 1975 में
118. मानव हृदय कितने चैम्बर्स (घटकों) का बना होता है?
(a) केवल चार
(b) केवल दो
(c) केवल एक
(d) केवल तीन
119. निम्न में से यूक्रेन का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक केन्द्र कौन सा है?
(a) जेपोरिज्जिया
(b) खार्किव
(c) कीव
(d) डोनेटस्क
120. भारत के G-20 प्रतीक चिन्ह के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
1. प्रतीक चिन्ह में सात पंखुड़ियों वाला कमल है।
2. प्रतीक चिन्ह की सात पंखुड़ियाँ सात महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट –
(a) दोनों 1 एवं 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 2