top of page
UPPSC Pre Paper 2023

81. लोकसभा की प्रथम महिला स्पीकर निम्न में से कौन हैं?

(a) उर्मिला सिंह

(b) प्रतिभा पाटिल

(c) मीरा कुमार

(d) सुषमा स्वराज

82. निम्नलिखित में से कौन सा (सहायक नदी नदी) सही सुमेलित नहीं है?

(a) प्राणहिता – महानदी

(b) हेमावती – कावेरी

(c) मालप्रभा – कृष्णा

(d) मंजरा – गोदावरी

83. 1918 के संयुक्त प्रात किसान सभा का गठन निम्न में से किस नेता ने किया था?

(a) स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने

(b) बाबा रामचन्द्र

(c) इंद्र नारायण द्विवेदी ने

(d) पं. जवाहर लाल नेहरू ने

84. निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार का कार्यक्रम नहीं है और यह उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है?

(a) गंगा एक्सप्रेस वे

(b) मनरेगा

(c) ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन

(d) पंडित नेहरू उत्कर्ष योजना

85. मानव विकास रिपोर्ट, 2021-22 के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है/हैं?

(1) मानव विकास सूचकांक में भारत की श्रेणी 2020 में 130 से उन्नत होकर 2022 में 132 हो गई है।

(2) मानव विकास सूचकांक में भारत की श्रेणी 2020 में 130 से 2022 में 132 तक गिर गई है।

नीचे प्रदत्त कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –

कूट –

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) न तो 1 ना ही 2

(d) दोनों 1 एवं 2

86. निम्नलिखित में से कौन सा कारक जैव-विविधता के ह्रास के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है?

(a) प्राकृतिक वास का विनाश

(b) कीट नियंत्रण

(c) आनुवांशिक आत्मसात्करण

(d) परभक्षियों पर नियंत्रण

87. संयुक्त राज्य अमेरिका तथा मैक्सिको के बीच सीमा पर स्थित नदी है –

(a) मिसिसिपी

(b) कोलोरेडो

(c) रियो ग्रांडे

(d) अमेज़ने

88. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?

(1) राम गंगा नदी कन्नौज के पास गंगा नदी में मिलती है।

(2) बेतवा नदी प्रयागराज के पास यमुना नदी में मिलती है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

कूट –

(a) केवल 1

(b) दोनों 1 तथा 2

(c) केवल 2

(d) न तो 1 ना ही 2

89. केन्द्रीय बजट-2023 में वित्तीय क्षेत्र में (राजकोषीय प्रबन्धन) के लिए कौन सा वाक्य सही है?

(a) जी. एस. डी. पी. का 3.5% राजकोषीय घाटे की राज्यों को अनुमति।

(b) 2023-24 के बजट अनुमानों में कुल व्यय 55 लाख करोड़ रुपये है।

(c) 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटे को 5.5% से नीचे रखने का लक्ष्य।

(d) राज्यों को बीस वर्ष के लिए ब्याज मुक्त ऋण।

90. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20 का हिस्सा नहीं है?

(a) दोहरे दण्ड की धारा

(b) कायोत्तर विधि

(c) यातना के विरुद्ध निषेध

(d) स्वयं अपने विरुद्ध साक्षी होने से निषेध

91. निम्नलिखित में से किस सिद्ध दोष के आधार पर फरवरी, 2023 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषी सुनक द्वारा अपनी सरकार से वित्तमंत्री नदीम जहावी को हटा दिया था?

(a) मंत्रीमण्डल की गोपनीयता भंग करने के कारण

(b) सैक्स स्कैण्डल

(c) टैक्स स्कैण्डल

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

92. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा 120 सदस्यों वाले ‘चैम्बर ऑफ प्रिन्सेज’ की व्यवस्था की गई थी?

(a) 1919 का अधिनियम

(b) 1793 का अधिनियम

(c) 1909 का अधिनियम

(d) 1853 का चार्टर एक्ट

93. निम्नलिखित में से कौन एक (केन्द्रीय बजट विभाग 2023-24 – अनुमानित आवंटित राशि ₹) सही सुमेलित है?

(a) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – 5,000 करोड़ ₹

(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय – 80,000 करोड़ ₹

(c) स्वास्थ्य मंत्रालय – 89,155 करोड़ ₹

(d) स्वास्थ्य शोध विभाग – 9,155 करोड़ ₹

94. नीचे दो कथन हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

अभिकथन (A) – किसी राज्य की सीमा बदलने की सिफारिश राष्ट्रपति संसद को देता है और इसके लिए राष्ट्रपति संबंधित राज्य के विधानमंडल द्वारा उस प्रस्ताव पर विचार एक खास अवधि के भीतर प्राप्त करते हैं।

कारण (R) – राष्ट्रपति को उस राज्य विधानमंडल का प्रस्ताव मानना अनिवार्य नहीं है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए-

(a) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है

(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है

(c) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है

(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है

95. संसद के सचिवालय में पदों के संदर्भ में निम्न में से कौनसा / से कथन सही है/हैं?

(1) संसद के प्रत्येक सदन के सचिवालय के लिए सम्मिलित पदों को सृजित किया जा सकता है

(2) संसद को अपने किसी भी सदन के सचिवालयी स्टाफ की सेवा शर्तों को विनियमित करने का अधिकार होता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कूट –

(a) केवल 2

(b) न तो 1 ना ही 2

(c) केवल 1

(d) दोनों 1 तथा 2

96. शिवानासमुद्र एवं कलपक्कम क्रमशः किस लिए महत्वपूर्ण हैं?

(a) जल शक्ति एवं नाभिकीय ऊर्जा

(b) ताप ऊर्जा एवं नाभिकीय ऊर्जा

(c) नाभिकीय ऊर्जा एवं जल शक्ति

(d) सौर शक्ति एवं नाभिकीय ऊर्जा

97. संघ वित्त आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा /से कथन सही है/हैं?

(1) वित्त आयोग में एक अध्यक्ष तथा छः सदस्य होते हैं।

(2) यह अपना प्रतिवेदन नीति आयोग को प्रस्तुत करता है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –

कूट –

(a) 1 एवं 2 दोनों

(b) केवल 2

(c) न तो 1 ना ही 2

(d) केवल 1

98. फरवरी, 2023 में भारत के सबसे बड़े हेलीकॉप्टर निर्माण संयंत्र का उद्घाटन निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ था?

(a) चकेरी उत्तर प्रदेश

(b) नासिक, महाराष्ट्र

(c) तुमकुर, कर्नाटक

(d) कोयंबटूर, तमिलनाडु

99. खनिज सम्पदा के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

1. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में लीथियम के अनुमानित संपदा भण्डार मिले हैं।

2. भारत अनेक खनिजों यथा लीथियम निकल तथा कोबाल्ट के लिए आयात पर निर्भर है।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट –

(a) न तो 1 ना ही 2

(b) दोनों 1 और 2

(c) केवल 2

(d) केवल 1

100. निम्नलिखित में से कौनसा प्रावधान नीति निर्देशक तत्वों तथा मौलिक कर्त्तव्यों दोनों का एक भाग है?

(a) उद्योगों के प्रबंध में कर्मकारों का भाग लेना

(b) पर्यावरण का संरक्षण

(c) अभिभावक बच्चों को शिक्षा के अवसर दिलवाएं

(d) समान नागरिक संहिता

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8
bottom of page