top of page
UPPSC Pre Paper 2023

61. संसद की संयुक्त बैठक के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौनसा /से कथन सही है/हैं?

(1) अनुच्छेद कुछ दशाओं में संसद की दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का प्रावधान करती है।

(2) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता स्पीकर करता है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए

कूट –

(a) दोनों 1 तथा 2

(b) न तो 1 ना ही 2

(c) केवल 2

(d) केवल 1

62. निम्नलिखित में से कौन सा सतत विकास का लक्ष्य नहीं है, जिसे 2030 तक प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है?

(a) लैंगिक समानता

(b) अंतरिक्ष अनुसंधान

(c) शून्य भूख

(d) अच्छा स्वास्थ्य एवं भलाई

63. चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है?

(a) सोनभद्र

(b) बहराइच

(c) लखीमपुर खीरी

(d) चन्दौली

64. पी. एम. गतिशक्ति योजना के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा / से कथन सही है/हैं?

(1) पी. एम. गतिशक्ति – राष्ट्रीय योजना का शुभारंभ 2022 में किया गया था।

(2) राष्ट्रीय अवसंरचना पाइप लाइन (एन. आई. पी.) में सात इंजनों (सड़क, रेल, एयरपोर्ट, बंदरगाहों, जन संचार साधनों, जल मार्गों और लॉजिस्टिक अवसंरचनाओं) के संबंधित परियोजनाओं पी. एम. गति शक्ति ढांचे के साथ जोड़ा जाएगा।

निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनें-

कूट –

(a) केवल 2

(b) केवल 1

(c) न तो 1 ना ही 2

(d) दोनों 1 और 2

65. 2022 में विश्व में ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में भारत किस स्थान पर था?

(a) 12वाँ

(b) 9वाँ

(c) 11वाँ

(d) 10वाँ

66. ई. वी. रामस्वामी नायकर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा / से सही है/हैं?

(1) उन्होंने असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया।

(2) उन्होंने 1925 में कांग्रेस छोड़ दी।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए

कूट –

(a) दोनों 1 तथा 2

(b) केवल 1

(c) न तो 1 ना ही 2

(d) केवल 2

67. भारत में जनसंख्या स्थायित्व का लक्ष्य किस वर्ष तक निर्धारित किया गया है?

(a) वर्ष 2070 तक

(b) वर्ष 2045 तक

(c) वर्ष 2080 तक

(d) वर्ष 2075 तक

68. निम्नलिखित में से कौन एक (योजना सुमेलित नहीं है?

(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअर्बन मिशन – 2015

(b) रुरल हाउसिंग इन्टरेस्ट सब्सिडी स्कीम – 2017

(c) सांसद आदर्श ग्राम योजना – 2014

(d) दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना – 2014

69. 2022-23 के लिए गरीबी उन्मूलन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस का विषय क्या है?

(a) “व्यवहार में सभी के लिए गरिमा।”

(b) “गरीबी और भेदभाव समाप्त करने के लिए एक साथ आना।”

(c) “गरीबी समाप्त करने के लिए बच्चों, उनके परिवारों और समुदायों को सशक्त बनाने के लिए एक साथ काम करना।”

(d) “गरीबी के बिना दुनिया के वैश्विक कार्यों में तेजी लाना।”

70. निम्नलिखित में से कौनसा हार्मोन अग्नाशय के लैंगरहँस के आइलेट की बीटा सेल (कोशिकाओं) द्वारा स्त्रावित होता है?

(a) एड्रेनालिन

(b) ग्लूकागान

(c) इंसुलिन

(d) एल्डोस्टीरोन

71. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची-I (पुस्तक)

सूची-II (विषय)

A. मिरात – ए – सिकन्दरी

(1) बंगाल का इतिहास

B. बुरहान-ए-माशिर

(2) बहमनी के अहमदनगर का इतिहास

C. रियाज़-उस-सलातिन

(3) महमूद गवां के पत्रों का संग्रह

D. रियाज़-उल-इंशा

(4) गुजरात विजय

कूट –

(a) A-(4), B-(2), C-(1), D-(3)

(b) A-(2), B-(4), C-(1), D-(3)

(c) A- (1), B- (2), C-(4), D-(3)

(d) A-(4), B-(2), C-(3), D-(1)

72. भारतीय जैविक डेटा केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?

(a) हरियाणा

(b) पंजाब

(c) उत्तर प्रदेश

(d) गुजरात

73. निम्नलिखित में से कौन सा बायोडिग्रेडेबल प्रदूषक नहीं है?

(a) मल पदार्थ

(b) कीटनाशक

(c) मूत्र

(d) घरेलू अपशिष्ट

74. राष्ट्रीय उद्यानों में आनुवांशिक विविधता का रख-रखाव किया जाता है-

(a) इन-सीटू संरक्षण द्वारा

(b) एक्स-सीटू संरक्षण द्वारा

(c) जीन पूल द्वारा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

75. जलीय पौधा जिसे प्रायः जल प्लावित धान के खेत में जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है, वह है

(a) वोल्फिया

(b) एजोला

(c) ट्रापा

(d) लेखना

76. पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित करने वाली ‘ओजोन परत’ किस वायुमंडलीय स्तर में स्थित है?

(a) मध्य मंडल

(b) क्षोभ मंडल

(c) समताप मंडल

(d) ताप मंडल

77. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से कौन सा शहर भारत की अध्यक्षता के दौरान G-20 के 200 सत्रों में से 11 बैठकों के लिए स्थल के रूप में शामिल नहीं है?

(a) आगरा

(b) वाराणसी

(c) ग्रेटर नोएडा

(d) कानपुर

78. भारतीय संविधान ने प्रारंभ में किस अवधि के लिए सभी सरकारी उद्देश्यों हेतु अंग्रेजी भाषा के उपयोग के लिए अनुमति प्रदान की थी?

(a) 10 वर्ष

(b) 20 वर्ष

(c) 5 वर्ष

(d) 15 वर्ष

79. “निसार उपग्रह” निम्नलिखित में से किन संगठनो द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है?

(a) ई. एस. ए. और इसरो

(b) रोस्कोसमोस और सी. एन. एस. ए.

(c) इसरो और नासा

(d) ई. एस. ए. और नासा

80. निम्नलिखित में से कौनसा (बंदरगाह- देश) सही सुमेलित नहीं है?

(a) मॉण्टेवीडियो – उरुग्वे

(b) इगार्का – चीन

(c) जकार्ता – इंडोनेशिया

(d) रॉटरडैम – नीदरलैण्ड

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8
bottom of page