top of page
UPPSC Pre Paper 2023

41. वैदिक कालीन प्रशासन में ‘भागदुह’ कौन अधिकारी था?

(a) जुआ विभाग का प्रधान अधिकारी

(b) राजस्व कर जमा करने वाला

(c) समाचार पहुंचाने वाला दूत

(d) जंगलों का प्रधान अधिकारी

42. निम्नलिखित में से कौन सा जननी सुरक्षा योजना का प्रमुख उद्देश्य है?

(a) मातृ मृत्यु दर तथा नवजात मृत्यु दर में कमी

(b) केवल मातृ मृत्यु दर में कमी

(c) केवल शिशु मृत्यु दर में कमी

(d) केवल नवजात मृत्यु दर में कमी

43. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा आज़ाद हिन्द फौज के हिस्से के रूप में गठित महिला रेजिमेंट का क्या नाम था?

(a) वीरांगना रेजिमेंट

(b) रानी झांसी रेजिमेंट

(c) रानी भवानी रेजिमेंट

(d) भारत माता रेजिमेंट

44. निम्नलिखित कथनों में से लेटेराइट मिट्टी के विषय में कौन सा कथन सही है?

(1) यह मिट्टी उच्च तापमान एवं भारी वर्षा वाले क्षेत्रों में विकसित होती है।

(2) इस मिट्टी में लौह ऑक्साइड एवं एल्यूमीनियम की कमी पायी जाती है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

कूट –

(a) न तो 1 ना ही 2

(b) दोनों 1 तथा 2

(c) केवल 1

(d) केवल 2

45. निम्नलिखित में से कौन फिरोज़ तुगलक के नागरकोट अभियान के दौरान संग्रहित 300 संस्कृत पुस्तकों का अनुवाद किया?

(a) तालिब अमूली

(b) मुल्ला अब्दुल बाकी

(c) मिर्ज़ा मुहम्मद अली

(d) अज़ीजुद्दीन खान

46. नीचे दो कथन है जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –

अभिकथन (A) – दक्षिण-पश्चिम मानसून मौसम के दौरान तमिलनाडु तट शुष्क रहता है।

कारण (R) – तमिलनाडु तट बंगाल की खाड़ी के शाखा के समानांतर स्थित है और दक्षिण-पश्चिम मानसून की अरब सागर वृष्टिछाया क्षेत्र में स्थित है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

कूट –

(a) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है।

(b) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है।

(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है

(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, और (R), (A) की सही व्याख्या करता है

47. पोषक स्तर बनते हैं –

(a) केवल मांसाहारी जन्तुओं से

(b) केवल पौधों से

(c) केवल जन्तुओं से

(d) खाद्य श्रृंखला में जीवों के संबद्ध होने से

48. संघीय बजट 2023-24 में योजनाओं के अनुसार आवंटन के सन्दर्भ में, निम्न कथनों में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?

(1) पिछले वर्ष की तुलना में मनरेगा हेतु आवंटन में सर्वाधिक प्रतिशत कटौती दर्ज की गयी है।

(2) पिछले वर्ष की तुलना में जल जीवन मिशन हेतु आवंटन में सर्वाधिक प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है।

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –

कूट –

(a) दोनों 1 और 2

(b) केवल 1

(c) केवल 2

(d) न तो 1 ना ही 2

49. पंचायती राज पर अशोक मेहता समिति प्रतिवेदन (1977) की प्रमुख सिफारिशों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है/हैं?

(1) पंचायती राज के तीन स्तरीय व्यवस्था द्विस्तरीय व्यवस्था होनी चाहिए। के स्थान पर

(2) राज्य स्तर के नीचे पर्यवेक्षण हेतु खण्ड को विकेन्द्रीकरण का प्रथम बिंदु माना जाना चाहिए।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट –

(a) दोनों 1 तथा 2

(b) केवल 1

(c) केवल 2

(d) न तो 1 ना ही 2

50. प्राचीन काल के भारत पर आक्रमणों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा एक सही कालानुक्रम है?

(a) शक – कुषाण – यूनानी

(b) यूनानी – शक – कुषाण

(c) शक – यूनानी – कुषाण

(d) यूनानी – कुषाण – शक

51. फिलीपाइन्स में नारियल एवं गन्ने की कृषि विकास का श्रेय किसको जाता है?

(a) फ्रांसवासियों को

(b) हॉलैण्डवासियों को

(c) ब्रिटेनवासियों को

(d) स्पेन एवं अमेरिकीवासियों को

52. दिसम्बर, 2022 में न्यूज़ीलैंड ने अगली पीढ़ी के लिए धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला कानून पारित किया। न्यूजीलैंड का लक्ष्य __________ तक “धूम्रपान मुक्त” होना है।

(a) 2029

(b) 2030

(c) 2024

(d) 2025

53. नीचे दो कथन हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

अभिकथन (A) – फरवरी 2023 में 12 चीतों को दक्षिण अफ्रिका से भारत लाया गया है।

कारण (R) – चीतों की आबादी को सुधारना भारत की प्राथमिकता है।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

कूट –

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है

(b) (A) और (R) सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है

(c) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है

(d) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है

54. निम्नलिखित में से कौन सा (प्रावधान संविधान का भाग) सही सुमेलित नहीं है?

(a) राजभाषा – भाग XVII

(b) संघ राज्य क्षेत्र – भाग VIII

(c) अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र – भाग X

(d) अधिकरण – भाग XI

55. पंचायतों के समस्त चुनावों का संचालन करता है –

(a) भारत का निर्वाचन आयोग

(b) राज्य निर्वाचन आयोग

(c) राज्य व्यवस्थापिका

(d) पंचायती राज आयोग

56. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (जनसंख्या के सिद्धांत)

सूची – II (सिद्धांतों के प्रतिपादक)

A. उपयुक्त जनसंख्या सिद्धान्त

(1) थॉम्पसन

B. सामाजिक अपसमायोजन सिद्धान्त

(2) माल्थस

C. जनसंख्या संक्रमण सिद्धांत

(3) एडविन केनन

D. जनसंख्या – खाद्यान्न आपूर्ति सिद्धान्त

(4) हेनरी जॉर्ज

कूट –

(a) A-(1), B-(2), C-(3), D-(4)

(b) A-(4), B-(3), C-(1), D-(2)

(c) A-(2), B-(3), C-(4), D-(1)

(d) A-(3), B-(4), C-(1), D-(2)

57. विश्व सामाजिक संरक्षण रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है

(a) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा

(b) विश्व बैंक द्वारा

(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा

(d) विश्व आर्थिक मंच द्वारा

58. “फ्रॉम डिपेंडेंस टू सेल्फ रिलायंस” पुस्तक के लेखक हैं –

(a) वाई. वेणुगोपाल रेड्डी

(b) सी. रंगराजन

(c) बिमल जालान

(d) रघुराम राजन

59. पौधों में जाइलम परिवहन के लिए जिम्मेदार होता है-

(a) जल

(b) ऑक्सीजन

(c) एमिनो एसिड

(d) भोजन

60. एक भौगोलिक इकाई जो पानी को इकट्ठा करती है, भंडारण करती है एवं पानी छोड़ती है, उसे कहते हैं-

(a) आर्द्र भूमि

(b) व्यर्थ भूमि

(c) पानी का हौज़

(d) जल विभाजक

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8
bottom of page