top of page
UPPSC Pre Paper 2023

21. नीचे दो कथन हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –

अभिकथन (A) – देश के पर्यावरण को बनाये रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है।

कारण (R) – जनसंख्या में तीव्र वृद्धि के कारण पर्यावरण संतुलन बना रहता है।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट –

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है

(b) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है

(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।

(d) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है

22. कालक्रम की दृष्टि से निम्नलिखित घटनाओं में से कौनसी अंतिम थी?

(a) मोपला विद्रोह

(b) खिलाफत आंदोलन

(c) होम रूल आंदोलन

(d) जलियांवाला बाग हत्याकांड

23. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


सूची I – (पर्वत)

सूची – II (देश)

A. किलीमंजारो

(1) मोरक्को

B. टूबकल

(2) अल्जीरिया

C. स्टेनली

(3) तंजानिया

D. हॉगर

(4) युगांडा


कूट –

(a) A-(3), B-(1), C-(4), D-(2)

(b) A-(4), B-(2), C-(3), D-(1)

(c) A-(3), B-(4), C-(1), D-(2)

(d) A-( 4 ), B-(3), C- (2), D-(1)

24. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चुनाव कीजिए –

सूची–I (व्याधि)

सूची – II (कारक)

A. पेप्टिक व्रण

(1) विषाण

B. डेंगू

(2) प्रोटोजोआ

C. फील पाँव

(3) कृमि

D. मलेरिया

(4) विषाणु

कूट –

(a) A-(4), B-(2), C-(3), D-(1)

(b) A-(3), B-(4), C-(2), D-(1)

(c) A (4), B- (1), C-(3), D-(2)

(d) A-(2), B-(3), C-(4), D-(1)

25. भारत के एक राज्य में विधान परिषद के गठन के संदर्भ में, निम्न में से कौनसा / से कथन सही है/हैं?

(1) एक विधान परिषद में उस राज्य की विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के एक तिहाई से अधिक सदस्य नहीं हो सकते हैं।

(2) एक राज्य की विधान परिषद में कम से कम चालीस सदस्य अवश्य ही होने चाहिए।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

कूट –

(a) दोनों 1 तथा 2

(b) केवल 1

(c) केवल 2

(d) न तो 1 ना ही 2

26. निम्न में से कौन सा “विश्व वैटलैण्ड्स दिवस” के रूप में जाना जाता है?

(a) 10 जनवरी

(c) 15 जनवरी

(b) 1 फरवरी

(d) 2 फरवरी

27. “मध्यान्ह भोजन योजना” को “पी. एम. पोषण योजना” में किस वर्ष पुनर्नामित किया गया?

(a) 2020 में

(b) 2019 में

(c) 2018 में

(d) 2021 में

28. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन, जिसे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शून्य घोषित किया गया है के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(1) उपराष्ट्रपति के रूप में इस प्रकार की घोषणा से पूर्व उसके द्वारा किए गए कार्यविधि मान्य होते हैं।

(2) उपराष्ट्रपति के रूप में इस प्रकार की घोषणा होने के दिन उसके द्वारा किए गए कार्यविधि मान्य नहीं होते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट –

(a) दोनों 1 तथा 2

(b) केवल 1

(c) केवल 2

(d) न तो 1 ना ही 2

29. निम्नलिखित में से कश्मीर के किस शासक ने जजिया और गौ हत्या को समाप्त किया?

(a) सिकंदर शाह

(b) शम्सुद्दीन शाह

(c) हैदर शाह

(d) जैनुल अबीदीन

30. भारत के किस भाग में हांगुल नाम का हिरण पाया जाता है?

(a) जम्मू और कश्मीर में

(b) असम में

(c) राजस्थान में

(d) केरल में

31. संधारणीय विकास के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

(1) वैश्विक सूचक संरचना तथा राष्ट्रीय सांख्यिकीय व्यवस्थाओं द्वारा प्रस्तुत एवं क्षेत्रीय आधार पर संकलित सूचना के आधार पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एक वार्षिक संधारणीय विकास लक्ष्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

(2) वैश्विक संधारणीय विकास रिपोर्ट हर तिमाही संयुक्त राष्ट्र महासभा में चतुर्वार्षिक संधारणीय विकास लक्ष्य के विषयों को पुनरावलोकन हेतु प्रस्तुत की जाती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चुनाव कीजिए –

कूट –

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) दोनों 1 एवं 2

(d) न तो 1 ना ही 2

32. प्राकृतिक संसाधनों का वर्तमान पीढ़ी द्वारा इस प्रकार से उपयोग किया जाए कि प्राकृतिक संसाधनों का न्यूनतम क्षरण हो, तो यह किस प्रकार का विकास कहलायेगा?

(a) आर्थिक विकास

(b) जैविक विकास

(c) सामाजिक विकास

(d) सतत विकास

33. भारतीय मूल के किस व्यवसायी को साउथवार्क के लन्दन बरो का मेयर दूसरी बार चुना गया है?

(a) गौतम अडानी

(b) नीरज पाटिल

(c) सुनील चोपड़ा

(d) सैम डाल्टन

34. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले से लेकर आखिरी गतिविधि तक –

(I) प्रारूप समिति की नियुक्ति

(II) भारतीय संविधान को अंगीकृत और अधिनियमित किया

(III) भारतीय संविधान के प्रवृत्त होने की तिथि

(IV) संविधान सभा की प्रथम बैठक

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट –

(a) IV, I, II, III

(b) I, II, IV, III

(c) IV, I, III, II

(d) III, II, I, IV

35. सेवाओं के बारे में आर्थिक सर्वेक्षण 2023 में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(a) फैशन, ग्रॉसरी और जनरल मर्चेंडाइस 2030 तक भारतीय ई-कॉमर्स बाजार के लगभग दो तिहाई हिस्से में अपना स्थान रखेंगे।

(b) पी. एम. आई. सेवाओं में 2022 जुलाई से सबसे मजबूत विस्तार देखा गया।

(c) 75 डिजिटल बैंकिंग इकाईयों की घोषणा वित्तीय सेवाओं को बदलने के लिए की गई है।

(d) जुलाई 2022 से क्रेडिट ग्रोथ सर्विसेज़ 16% से ऊपर है।

36. निम्नलिखित में से कौन (कवयित्री – पुस्तक) सही सुमेलित नहीं है?

(a) दयाबाई – विनय मलिका

(b) सहजोबाई – सहज प्रकाश

(c) सोन कुमारी – स्वर्ण बेली की कविता

(d) गंगाबाई – गणेश देव लीला

37. कैप्टन हॉकिन्स के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है?

(1) वह 1611 में जेम्स के दूत के रूप में भारत आया।

(2) वह तुर्की भाषा का बहुत अच्छा ज्ञाता था।

(a) दोनों 1 तथा 2

(b) केवल 1

(c) न तो 1 ना ही 2

(d) केवल 2

38. निम्नलिखित पेशवाओं के शासन काल पर विचार कीजिए तथा उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –

(I) बालाजी विश्वनाथ

(II) बाजीराव I

(III) नारायण राव

(IV) माधव राव I

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट –

(a) I, II, IV, III

(b) II, I, IV, III

(c) I, II, III, IV

(d) I, III, II, IV

39. निम्नलिखित रेगिस्तानों पर विचार कीजिए तथा उन्हें उनके आकार के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए (सबसे छोटे से सबसे विस्तृत तक) –

(I) ग्रेट सैण्डी मरुस्थल

(II) अरेबियन मरुस्थल

(III) सहारा मरुस्थल

(IV) गोबी मरुस्थल

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

(a) II, I, III, IV

(b) I, IV, II, III

(c) I, II, IV, III

(d) II, I, IV, III

40. निम्नलिखित में से कौनसा / से निर्धनता का / के प्रकार है/हैं?

(1) पूर्ण (परम) निर्धनता

(2) सापेक्ष निर्धनता

(3) व्यक्तिपरक निर्धनता

(4) प्रकार्यात्मक निर्धनता

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए

(a) केवल 1 एवं 4

(b) केवल 1, 2 एवं 3

(c) केवल 3 एवं 4

(d) केवल 1 और 2

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8
bottom of page