UPPSC Pre Paper 2017
61. निम्नलिखित में से कौन सरकारिया आयोग का सदस्य था?
(a) वी. शंकर
(b) के. हनुमन्तैय्या
(c) डॉ. एस.आर. सेन
(d) ओ.वी. अलगेसन
62. सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः
सूची-। सूची-।।
(राज्य) (राज्य सभा के सदस्यों की संख्या)
(a) गुजरात 1. 9
(b) कर्नाटक 2. 11
(c) केरल 3. 12
(d) ओडिशा 4. 10
कूटः
A B C D
(a) 1 4 3 2
(b) 3 2 4 1
(c) 2 3 1 4
(d) 1 2 3 4
63. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं-
अभिकथन (A): चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना होता है।
कारण (R): आदर्श आचार संहिता को संसद ने अधिनियमित किया था।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिएः
कूटः
(a) (A) व (R) दोनों सत्य हैं और (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) व (R) दोनों सत्य हैं लेकिन (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सत्य है पर (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है पर (R) सत्य है।
64. राज्यसभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष में हुआ है?
(a) 1950 में
(b) 1951 में
(c) 1952 में
(d) 1953 में
65. निम्नलिखित में से कौन अन्तर्राज्य परिषद गठन करने के लिए अधिकृत है?
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) लोकसभा के अध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री
66. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) नीति निनुमोदन प्रस्ताव - बजट की माँग को घटाकर एक रूपया कर दिया जाए।
(b) मितव्ययिता प्रस्ताव - बजट की माँग में से एक निर्दिष्ट राशि घटा दी जाए।
(c) सांकेतिक प्रस्ताव - बजट की माँग में से एक सौ रूपए कम कर दिए जाएँ।
(d) लेखानुदान - बजट माँगों को पूर्ण रूप से वित्तीय वर्ष के लिए पारित करना।
67. भारतीय संविधान की तृतीय अनुसूची में निम्न में से क्या उपबन्धित है?
1. संघ के मंत्री के लिए पद की शपथ का प्रारूप।
2. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रारूप।
3. भारत के राष्ट्रपति के लिए पद की शपथ का प्रारूप।
4. संसद के सदस्य द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रारूप।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
कूटः
(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4
(d) 1, 2, 3, 4
68. ‘प्रोटेम स्पीकर’ सामान्यतः किसे नियुक्त किया जाता है?
(a) पिछली लोकसभा के अध्यक्ष को।
(b) पिछली लोकसभा के उपाध्यक्ष को।
(c) नव-निर्वाचित लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को।
(d) पिछली लोकसभा के विपक्ष के नेता को।
69. ‘‘बुलक कैपिटलिस्ट’’ (बैल-पूँजीपति) किसे कहा जाता है?
(a) गरीब किसानों को।
(b) धनाढ़य किसानों को।
(c) उन किसानों को जिनके पास कुछ साधन तो हैं पर धनाढ़य नहीं हैं।
(d) उन किसानों को जो बड़े जमींदार हैं।
70. निम्नलिखित में से कौन संविधान के अनुच्छेद 21 के दायरे में नहीं आता है?
(a) एक चिकित्सक द्वारा घायल को चिकित्सकीय सहायता।
(b) कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न।
(c) पानी की गुणवत्ता को दूषित करना।
(d) मृत्युदण्ड
71. निम्नांकित में से कौन सा एक क्षेत्रीय परिषदों का लक्षण नहीं है?
(a) यह एक संवैधानिक संस्था है।
(b) पाँच क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना राज्यों के पुनर्गठन अधिनियम 1956 के अन्तर्गत की गयी है।
(c) यद्यपि चण्डीगढ़ राज्य नहीं है फिर भी एक क्षेत्रीय परिषद में शामिल किया गया है।
(d) यह एक परामर्शदात्री संस्था है।
72. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए।
कथन (A): भारत एक लोकतांत्रिक देश है।
कारण (R): भारत का अपना एक संविधान है।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट की सहायता से करें।
कूटः
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R) (A) का सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं लेकिन (R) (A) का सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है तथा (R) गलत है।
(d) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं।
73. निम्नलिखित में से कौन संसद सदस्यों का सामूहिक विशेषाधिकार नहीं है?
(a) चर्चा एवं प्रक्रिया की स्वतंत्रता
(b) संसद के आंतरिक विषयों के संचालन का अधिकार
(c) साक्षी के रूप में उपस्थिति से स्वतंत्रता
(d) अपरिचितों को सदन से बाहर रखने का विशेषाधिकार
74. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनिएः
1. राज्यपाल को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति का अधिकार नहीं है।
2. वह विधानमण्डल का हिस्सा नहीं है।
3. उन्हें विधान परिषद में कुछ सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है।
4. उनके पास कोई न्यायिक शक्ति नहीं है।
कूटः
(a) 1 और 2 सही है।
(b) 1 और 3 सही है।
(c) 2 और 4 सही है।
(d) सभी सही हैं।
75. ऋग्वेद में कई परिच्छेदों में प्रयुक्त ‘अघन्य’ शब्द सन्दर्भित हैः
(a) पुजारी के लिए
(b) स्त्री के लिए
(c) गाय के लिए
(d) ब्राह्मण के लिए
76. निम्नलिखित में से किस शैलकृत गुफा में ग्यारह सिरों के बोधिसत्व का अंकन मिलता है?
(a) अजन्ता
(b) एलोरा
(c) कन्हेरी
(d) कार्ले
77. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. प्रश्चिमी गोदावरी जिले के गुन्टुफल्ली में प्रारम्भिक चैत्यगृह और विहार चट्टानों को काटकर बनाए गए हैं।
2. पूर्वी दक्कन के चैत्य और विहार साधारणतया चट्टानों को काटकर बनाए गए हैं।
इन कथनों में से-
(a) केवल 1 सही है।
(b) केवल 2 सही है।
(c) 1 तथा 2 दोनों सही हैं।
(d) न तो 1 सही है और न ही 2 सही है।
78. राज्य सभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद-249 के अन्तर्गत पारित संकल्प जिसके द्वारा संसद को राज्य सूची के विषय पर राष्ट्रीय हित में विधि निर्मित करने का अधिकार दिया गया हो, प्रवृत्त रहेगा।
(a) छह मास से अधिक नहीं
(b) दो वर्ष से अधिक नहीं
(c) एक वर्ष से अधिक नहीं
(d) असीमित काल तक
79. अकबर के शासनकाल में दक्कन में निम्न पतियों में से कौन सा भू-राजस्व वसूली का प्रचलित आधार था?
(a) कनकूट
(b) हल की संख्या
(c) जब्त
(d) गल्लाबख्शी
80. निम्न विदेशी यात्रियों में से किसने जहाँगीर के शासनकाल में भारत की यात्रा की थी?
(a) फादर एंथोनी मांसरेट
(b) फ्रांसिस्को पल्सर्ट
(c) निकोलनों मनुक्की
(d) फ्रंक्वायस वर्नियर