top of page
UPPSC Pre Paper 2017

41. अधोलिखित में से कौन सा जीव से जैव मण्डल तक जैविक संगठन का सही क्रम है?

(a) जनसंख्या → पारिस्थितिक तंत्र → समुदाय → भू-दृश्य

(b) भू-दृश्य → समुदाय → पारिस्थितिक तंत्र → जनसंख्या

(c) जनसंख्या → समुदाय → पारिस्थितिक तंत्र → भू-दृश्य

(d) जनसंख्या → भू-दृश्य → समुदाय → पारिस्थितिक तंत्र

42. निम्न में से कौन सा तंत्र सही सुमेलित नहीं है?

ग्रीनहाउस गैस - स्रोत

(a) कार्बन डाइ ऑक्साइड - थर्मल पावर स्टेशन

(b) क्लोरोफ्लोरो कार्बन - आटोमोबाइल

(c) नाइट्रस ऑक्साइड - जलमग्न धान के खेत

(d) सल्फर डाइऑक्साइड - ईंट के भट्टे

43. हरित गृह प्रभाव से वातावरण में निम्नलिखित में से कौन सा परिवर्तन होता है?

(a) वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड की सान्द्रता बढ़ जाती है।

(b) वायुमण्डल में आर्द्रता बढ़ जाती है।

(c) जीवधारियों की संख्या बढ़ जाती है।

(d) वायु की गति बढ़ जाती है।

44. ‘सबके लिए सत्त ऊर्जा दशक’ पहल हैः

(a) संयुक्त राष्ट्र संघ का

(b) भारत का

(c) जर्मनी का

(d) विश्व बैंक का

45. भोपाल गैस दुर्घटना का कारण थाः

(a) मिथाईल आइसोसाइनेट का रिसाव

(b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का रिसाव

(c) सल्फर डाइऑक्साइड का रिसाव

(d) कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव

46. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?

प्रदूषक - होने वाली बीमारी

(a) पारा - मिनामाटा बीमारी

(b) कैडमियम - इटाई-इटाई बीमारी

(c) नाइट्रेट आयन - ब्लू बेबी सिन्ड्रोम

(d) फ्रलोराइड आयन - अपच

47. निम्नलिखित में से किसे वायुमण्डल के प्राकृतिक संतुलन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की उपयुक्त सान्द्रता मानी जाती है?

(a) 0.02 प्रतिशत

(b) 0.03 प्रतिशत

(c) 0.02 प्रतिशत

(d) 0.05 प्रतिशत

48. वर्षा की मात्रा निर्भर करती हैः

(a) हवा के दबाव पर

(b) वायुमण्डल में नमी पर

(c) जल-चक्र पर

(d) तापक्रम पर

49. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) विश्व पर्यावरण दिवस - 5 जून

(b) पृथ्वी दिवस - 22 अप्रैल

(c) तम्बाकू दिवस - 5 मई

(d) ओजोन दिवस - 16 सितम्बर

50. जैव विविधता को अधिकतम संकट हैः

(a) प्राकृतिक निवास एवं वनस्पतियों के विनाश से

(b) अनुपयुक्त कृषि क्रियाओं से

(c) जलवायु परिवर्तन से

(d) जल प्रदूषण से

51. निम्नलिखित में से कौन से जलवायु परिवर्तन के प्रमुख कारक हैं?

a जीवाश्मिक ईंधन का अधिकाधिक प्रज्वलन

b तैल चालित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन

c सौर-धधक में वृद्धि

d अत्यधिक वनोन्मूलन

नीचे दिए गए कूट द्वारा सही उत्तर चुनिएः

कूटः

(a) केवल 2 तथा 3

(b) केवल 1, 2 तथा 4

(c) 1, 2, 3 तथा 4

(d) केवल 1 तथा 4

52. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?

नत्रजन स्थिरीकरण कारक - फसल

(a) नील-हरित शैवाल - धान

(b) राइजोबियम लेग्यूमिनिसारम - मटर

(c) एजोटो बैक्टर - गेहूँ

(d) अजोला - मक्का

53. निम्नलिखित में से किस पारिस्थितिकीय तंत्र में पौधों का जैविक पदार्थ अधिकतम है?

(a) उष्णकटिबन्धीय पतझड़ वन

(b) उष्णकटिबन्धीय वर्षा वन

(c) शीतोष्ण पतझड़ वन

(d) रेगिस्तानी झाड़ियाँ

54. भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया?

(a) 1976 में

(b) 1980 में

(c) 1983 में

(d) 1988 में

55. सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर सूचियों के नीचे दिए गए कूट से चुनिएः

सूची-। सूची-।।

(a) उष्णकटिबंधीय वन 1. सुन्दरबन

(b) शंकुवृक्ष वन 2. हिमाचल प्रदेश

(c) कच्छ वनस्पति 3. राजस्थान

(d) पतझड़ वन 4. साइलेन्ट वैली

कूटः

A B C D

(a) 1 2 4 3

(b) 2 1 4 3

(c) 1 4 2 3

(d) 4 2 1 3

56. लोकसभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति (कोरम) कितनी है?

(a) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का छठवाँ भाग

(b) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवाँ भाग

(c) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का चौथा भाग

(d) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का तीसरा भाग

57. सूची-। को सूची-।। के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः

सूची-। सूची-।।

(a) न्यायिक पुनरीक्षण शक्ति का परिसीमन 1. 61 वाँ संशोधन

(b) सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों से हटाया जाना 2. 42 वाँ संशोधन

(c) मताधिकार की आयु 21 वर्ष से 18 वर्ष घटाया जाना 3. 38 वाँ संशोधन

(d) उद्देशिका में पंथ निरपेक्ष शब्द का जोड़ा जाना 4. 44 वाँ संशोधन

कूटः

A B C D

(a) 1 2 4 3

(b) 2 4 1 3

(c) 3 4 1 2

(d) 4 1 3 2

58. भारत एवं अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्थाओं के बीच निम्नलिखित में से कौन सी विशेषताएँ समान हैं?

1. अवशिष्ट शक्तियाँ केन्द्र के पास हैं।

2. अवशिष्ट शक्तियाँ राज्यों के पास हैं।

3. राष्ट्रपति के पास पॉकेट वीटो की शक्ति है।

4. उच्च सदन में कुछ मनोनीत सदस्य होते हैं।

कूटः

(a) केवल 3

(b) केवल 3 तथा 4

(c) केवल 2, 3 तथा 4

(d) केवल 1, 3 तथा 4

59. भारतीय संविधान में ‘‘राज्यों का संघ’’ की संकल्पना को प्राप्त किया गया हैः

(a) अमेरिका के संविधान से

(b) आस्ट्रेलिया के संविधान से

(c) ब्रिटिश नार्थ अमेरिका अधिनियम से

(d) स्विट्जरलैण्ड के संविधान से

60. नीचे दो कथन दिए गए हैं-

अभि कथन (A): भारत में न्यायिक पुनरीक्षण का क्षेत्र सीमित है।

कारण (R): भारतीय संविधान में कुछ ‘उधार की वस्तुएँ हैं’।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट की सहायता से करें।

कूटः

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है।

(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं लेकिन (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(c) (A) सही है तथा (R) गलत है।

(d) (A) गलत है तथा (R) सही है।

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8
bottom of page