UPPSC Pre Paper 2016
101. घाटे की वित्तीय व्यवस्था का अर्थव्यवस्थ पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) करों में कमी
(b) मजदूरी में बढ़ोत्तरी
(c) मुद्रा आपूर्ति में बढ़ोत्तरी
(d) मुद्रा आपूर्ति में कमी
102. निम्नलिखित में से कौन सा आयु समूह ’सर्व शिक्षा अभियान’ में भर्ती होने के लिए पा= है?
(a) 4-12 वर्ष
(b) 6-14 वर्ष
(c) 5-15 वर्ष
(d) 5-16 वर्ष
103. निम्नलिखित में से किस वर्ष में ’स्वावलम्बन योजना’ प्रारम्भ की गयी थी?
(a) 2010 ई.
(b) 2011 ई.
(c) 2012 ई.
(d) 2014 ई.
104. राष्टऽीय खाद्य सुरक्षा मिशन एन- एपळ- एस- एम- उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन नहीं है?
(a) उच्च उत्पादक किस्म के बीजों का वितरण।
(b) सुधारीकृत उत्पादन तकनीक का निदर्शन।
(c) साख सुविधाओं को सुदृढ- करना।
(d) पळसलों की नई विकसित किस्मों का प्रचार-प्रसार करना।
105. निम्नलिखित घटनाओं पर धयान दें तथा इन्हें कालानुक्रम में व्यवस्थित करें:
(a) गरीबी हटाओं
(b) बैंकों का राष्टऽीयकरण
(c) हरित क्रान्ति का प्रारम्भ
नीचे दिये गये कूछ से सही उत्तर चुनियेः
कूटः
(a) 1, 2 और 3
(b) 3, 2 और 1
(c) 2, 1 और 3
(d) 3, 1 और 2
106. म बिज सम्बन्धिात हैः
(a) इलेक्टऽनिक वाणिज्य से
(b) वित्तीय लेन:देन हेतु एकल द्वार प्लेटपळार्म से
(c) विपणन सम्बन्धा पूछ:ताछ हेतु एकल द्वारा प्लेटपळॉर्म से
(d) सरकारी सेवाओं की पहुंॅच हेतु एकल द्वार प्लेटपळॉर्म से
107. भारतीय आयकर अधिानियम की धार 88 में उपलब्ध आयकर छूट को समाप्त करने की सिपळारिश निम्नलिखित समिति ने की हैः
(a) चेलैया समिति
(b) केलकर समिति
(c) शोम समिति
(d) रंगराजन समिति
108. ’प्रधानमंत्री आवास योजना’ की समयावधि है
(a) 2014-20121
(b) 2014-2024
(c) 2015-2022
(d) 2015-2025
राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय घटनाएँ
109. निम्नलिखित में से कौन सी अभिने=ी ’निर्मल भारत अभियान’ की ब्राण्ड अम्बेसडर है,
(a) माधाुरी दीक्षित
(b) विद्या बालन
(c) प्रियंका चोपड़ा
(d) परिणीत चोपड़ा
110. वर्ष 2015 के भौतिक:शास्= के नोबल पुरस्कार विजेता टी- काजिता और ए- मैकडोनाल्ड निम्नलिखित में से क्रमशः किस देश के निवासी हैं?
(a) यू-एस-ए- और जापान
(b) जापान और यू-एस-ए-
(c) जापान और कनाडा
(d) कनाडा और यू-एस-ए-
111. भारत तथा पाकिस्तान के राष्टऽीय सुरक्षा सलाहकारों के बैंकॉक में गोपनीय मिलन के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान में ’हार्ट ऑपळ एशिया सम्मेलन’ में भाग लेने गयीं, जो वर्ष 2015 में आयोजन थाः
(a) करांॅची में
(b) पेशावर में
(c) लाहौर में
(d) इस्लामाबाद में
112. यू-एन-एच-सी-आर- के अनुसार यूरोप में शरणार्थियों और विस्थापितों की संख्या हाल ही में किस सीमा पर पहुंॅच गयी?
(a) 1.0 मिलियन
(b) 1.5 मिलियन
(c) 2.0 मिलियन
(d) 3.0 मिलियन
113.विश्व का कौन सा देश अपने नागरिकों को प्राकृतिक आपना से बचाने के लिए वैकल्पिक राजधानी का निर्माण कर रहा है?
(a) आर्मेनिया
(b) पिळलीपींस
(c) वियतनाम
(d) थाईलैण्ड
114. हाल ही में खोजी गयी विश्व की सबसे महंॅगी धातु है:
(a) एंडोहेडऽल पळुलरीन
(b) कैलीपळोरनियम 252
(c) टिऽटियम
(d) रोडियम
115. केन्द्र सरकार द्वारा किसका जन्मदिन मनाने के लिये ’सेवा दिवस’ प्रस्तावित किया गया है?
(a) अटल बिहारी बाजपेयी
(b) दीनदयाल उपाधयाय
(c) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(d) वीर सावरकर
116. सउळदी में मक्का की स्थानीय परिषद में निर्वाचित होने वाली प्रथम महिला हैः
(a) मरिअम बिंत
(b) हनूपळ बिंत
(c) सलमा बिंत
(d) आशमा बिंत
117. हाल ही में सुर्खियों में आया वेंडेलस्टीन 7ब सम्बन्धिात है।
(a) वाष्प उळर्जा से
(b) सौर उळर्जा से
(c) उळष्मीय उळर्जा से
(d) नाभिकीय उळर्जा से
118. अभी हाल में किस देश ने एक बच्चे के मानक की नीति को अस्वीकृत कर माता: पिता को दूसरे बच्चे हेतु अनुमति दी हैै?
(a) स्वीडन
(b) क्यूबा
(c) चीन
(d) पिळनलैण्ड
119. टाइम्स मैगजीन द्वारा निम्नलिखित में से किसे ’परसन ऑपळ द ईयर 2015’ चुना गया ?
(a) बराक ओबामा
(b) एबी- अल- बगदादी
(c) पळ्रैन्क्वायज ओलैंडो
(d) एंजीला मर्केल
120. भारत में सम्पन्न हुई इन्टरनेशनल टेनिस प्रीमियर लीग आई टी पी एल 2015 में राफेल नडाल ने खेला थाः
(a) यू-ए-ई. रायल्स टीम की ओर से
(b) जापान वारियर्स की ओर से
(c) इण्डिया एसेज की ओर से
(d) पिळलीपीन मेवरिक्स की ओर से