UPPSC Pre Paper 2015 (Re-Exam)
21. निम्नलिखित में से कौन शक्ति तथा खाद दोनों दे सकता है?
(a) नाभिकीय संयत्र
(b) तापीय संयंत्र
(c) बायोगैस संयंत्र
(d) हाइड्रोइलेक्ट्रिकल संयंत्र
22. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) ऊन . एक प्रोटीन
(b) रेयान . रूपान्तरित स्टार्च
(c) रबर . एक प्राकृतिक बहुलक
(d) फुलरीन . कार्बन का एक आपरूप
भारतीय इतिहास तथा संस्कृति
23. निम्नलिखित में से कौन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक थे?
(a) गोपाल
(b) धर्मपाल
(c) देवपाल
(d) महिपाल
24. निम्नलिखित में से किसने ‘‘इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरियंटल आर्ट’’ की स्थापना की?
(a) निहार रंजन रे ने
(b) नीरेन्द्र मोहन मुखर्जी ने
(c) अबनीन्द्रनाथ टैगोर ने
(d) बारीन्द्र कुमार घोष ने
25. निम्नलिखित में से किसने भारत में स्वर्ण सिक्कों का प्रचलन नियमित उपयोग के लिये किया था?
(a) विम कैडफिसेज ने
(b) कुजुल कैडफिसेज ने
(c) कनिष्क ने
(d) हर्मवीज ने
26. निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामाल्लेख हुआ है?
(a) गुजर्रा में
(b) अहरौरा में
(c) ब्रह्मगिरि में
(d) सारनाथ में
27. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिाकार को खो दिया
(a) 1793 के चार्टर ऐक्ट द्वारा
(b) 1813 के चार्टर ऐक्ट द्वारा
(c) 1833 के चार्टर ऐक्ट द्वारा
(d) 1853 के चार्टर ऐक्ट द्वारा
28. सुप्रसिद्ध मध्यकालीन संत शंकरदेव सम्बन्धित थे
(a) शैव सम्प्रदाय से
(b) वैष्णव सम्प्रदाय से
(c) अद्वैत सम्पद्राय से
(d) द्वैताद्वैत सम्प्रदाय से
29. चंगेज खान का मूल नाम था
(a) खासुल खान
(b) एशुगई
(c) तेमुचिन
(d) ओगदी
30. निम्नलिखित में से कौन त्रिकोणात्मक संघर्ष का हिस्सा नहीं था?
(a) प्रतिहार
(b) पाल
(c) राष्ट्रकूट
(d) चोल
31. ‘हाली पद्धति’ सम्बन्धित थी
(a) बंधुआ मजदूर से
(b) किसानों के शोषण से
(c) छुआछूत से
(d) अशिक्षा में
32. ‘परम भागवत’ उपाधि धारण करने वाला प्रथम गुप्त शासक था
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम
(b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्धितीय
(d) रामगुपत्
33. अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक अध्यक्ष थे
(a) आचार्य नरेन्द्र देव
(b) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(c) बंकिम मुखर्जी
(d) जयप्रकाश नारायण
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष थे
(a) दादा भाई नौरोजी
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(d) ए.ओ.ह्मूम
35. निम्नलिखि युग्मों के कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) हावडा षड्यंत्र प्रकरण . 1910
(b) विक्टोरिया षड्यंत्र प्रकरण . 1914
(c) लाहौर षड्यंत्र प्रकरण . 1916 और 1930
(d) काकोरी षड्यंत्र प्रकारण . 1924
36. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नही है?
(a) एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल . 1784 ई.
(b) एशियाटिक सोसायटी ऑफ बॉम्बे . 1804 ई.
(c) रॉयल एशियाटिक सोसायटी . 1813 ई.
(d) लैंड होल्डर्स सोसायटी ऑफ बंगाल. 1844 ई.
37. विवेकानन्द ने शिकागो में आयोजित ‘पार्लियामेन्ट ऑफ वर्ल्ड्स रिलीजन्स में भाग लिया था
(a) 1872 में
(b) 1890 में
(c) 1893 में
(d) 1901 में
38. 1905 में क्रान्किारी संगठन ‘‘अभिनव भात ’8 संगठित किया गया था
(a) ओडिशा में
(b) बंगाल में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) महाराष्ट्र में
39. लंदन में आयोजित निम्नलिखित गोलमेज सम्मेलन में से किसमें महात्मा गांधी उपस्थित थे?
(a) प्रथम में
(b) द्वितीय में
(c) तृतीय में
(d) उपरोक्त में से किसी में नहीं
40. निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में कांग्रेस ने पहली बार भारतीय रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की थी?
(a) नागपुर अधिवेशन में
(b) गया अधिवेशन में
(c) कलकत्ता अधिवेशन में
(d) लखनऊ अधिवेशन में