UPPSC Pre Paper 2014
121. रैडक्लिक लाइन सीमा निर्धारित करती है
(a) उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बीच
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कनाडा के बीच
(c) भारत एवं पाकिस्तान के बीच
(d) भारत एव चीन के बाद
122. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 जोड़ता हैः
(a) इलाहाबाद - हल्दिया
(b) सदिया - धुबरी
(c) कोल्लम - कोट्टापुरम
(d) काकीनाडा - पुडुचेरी
123. भारत सरकार द्वारा घोषित ‘ए बी सी सूचकांक’ का सम्बन्ध हैः
(a) कृषि से
(b) संचार में
(c) स्वास्थ्य से
(d) शिक्षा में
124. विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है
(a) 16 सितम्बर को
(b) 21 अप्रैल को
(c) 25 दिसम्बर को
(d) 30 जनवरी को
125. ‘नीरी (NEERI) स्थित है
(a) नागपुर में
(b) मुम्बई में
(c) चेन्नई में
(d) बंगलुरू में
126. ‘नरेन्द्र मोदी-दी मैन, दी टइम्स’ पुस्तक लिखी गई हैः
(a) डॉ. अजय शर्मा द्वारा
(b) प्रोफेसर चमनलाल द्वारा
(c) किंगशुक नगर द्वारा
(d) नीलान्जन मुखोपाध्याय द्वारा
जनसंख्या, पर्यावरण, नगरीकरण
127. निम्नलिखित में से कौन एक दक्षिण एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?
(a) भारत
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
128. 2011 में निम्नलिखत राज्यों में से किस राज्य में उच्चतम लिंगानुपात है?
(a) तमिलनाडु
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा
129. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है?
(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) गाजियाबाद
(d) कानपुर नगर
130. भारत की जनगणना (2011) के अनुसार निम्न्लिखित राज्यों में से किसमें शिशु जनसंख्या का प्रतिशत भाग ग्रामीण क्षेत्रें में न्यूनतम है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर में
(b) केरल में
(c) पंजाब में
(d) हरियाणा में
131. एजेन्डा-21 में कितने समझौते है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
132. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) सुनहरे लंगूर : विलुप्तप्राय
(b) मरूस्थलीय बिल्ली : विलुप्तप्राय
(c) हूलॉक गिब्बन : विलुप्तप्राय
(d) एशियाई जंगली कुत्ते : असुरक्षित
133. निम्नलिखित में से कौन एक किसी प्रजाति के विलोपन के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(a) व्यापक निच (कर्मता)
(b) बड़े आकार वाला शरीर
(c) संकुचित निच (कर्मता)
(d) आनुवंशिक भिन्नता की कमी
134. निम्न्लिखित वर्षो में से कब पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पारित हुआ था?
(a) 1982
(b) 1986
(c) 1990
(d) 1994
135. भारत में जैव.विविधता की दृष्टि से धनी स्थान है
(a) पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी घाट
(c) थार रेगिस्तान
(d) बंगाल की खाड़ी
136. पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए वनान्तर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए।
(a) 10%
(b) 23%
(c) 33%
(d) 53%
137. ‘ग्रीन मफ्रलर’ सम्बन्धित है
(a) मृदा प्रदूषण से
(b) वायु प्रदूषण से
(c) ध्वनि प्रदूषण से
(d) जल प्रदूषण से
138. निम्नलिखित में से कौन एक विश्व का विशालतम पारिस्थितिकी तंत्र है?
(a) समुद्र
(b) घास के मैदान
(c) वन
(d) पर्वत
139. मीथेन गैस उत्पादन करने वाला क्षेत्र हैः
(a) गेहूं का खेत
(b) धान का खेत
(c) कपास का खेत
(d) मूंगफली का खेत
140. ओजोन बायोस्फीयर को बचाती हैः
(a) इन्फ्रा-रेड किरणों से
(b) अल्ट्रा-वायलेट किरणों से
(c) एक्स-किरणों से
(d) गामा-किरणों से