UPPSC Pre Paper 2014
101. निम्नलिखित राज्यों में से किसने 13 फरवरी, 2014 को लगातार छठवीं बार शून्य घाटे का बजट (जीरो डेफिसिट बजट) प्रस्तुत किया?
(a) बिहार
(b) ओडिशा
(c) जम्मू तथा कश्मीर
(d) मध्य प्रदेश
102. निम्नलिखित में से किस एक राज्य ने मार्च, 2014 में अन्नश्री योजना का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में विलय करने का निर्णय लिया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) दिल्ली
(d) बिहार
103. एक सौ एकवें भारतीय साइंस कांग्रेस का आयोजन 3 और 7 फरवरी, 2014 के बीच हुआ:
(a) हैदराबाद
(b) नई दिल्ली में
(c) पटना में
(d) जम्मू में
104. दादा साहेग फाल्के अवार्ड 2014 के विजेता गुलजार का वास्तविक नाम है
(a) सम्पूर्ण सिंह कालरा
(b) सदानन्द सिंह कालिया
(c) सुरजीत सिंह कोहली
(d) प्रबोध चन्द्र भाटिया
105. निम्नलिखित में से भारत की किस एक जनजाति ने लोकसभा चुनाव, 2014 में पहली बार मतदान किया?
(a) शोम्पेन
(b) जारवा
(c) ओंगे
(d) अण्डमानीज
106. निम्नलिखित में से कौन एक अन्तरिम रेल बजट, 2014-15 की विशेषताओं में नहीं था?
(a) यात्रियों के किराये और माल भाड़े मे कोई परिवर्तन नहीं।
(b) 72 नई टेनें आरम्भ की जायेंगी जिसमें प्रीमियम टेने, एक्सप्रेस टेनें और पैसेन्जर टेने सम्मिलित होंगी।
(c) अरूणाचल प्रदेश की राजधानी शीध्र रेल मानचित्र पर होगी।
(d) उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश की सरकारों ने अपने से सम्बन्धित क्षेत्रें में अनेक रेल परियोजनाओं की कीमतों में हिस्सा बंटाने में सहमति व्यक्ति की।
107. विश्व आर्थिक मंच की चौवालीसवां वार्षिक, अधिवेशन जो 22 जनवरी और 25 जनवरी, 2014 के बीच स्क्टि्जरलैण्ड के दावोस में आयोजित हुआ था, का विषय थाः
(a) दी रीशेपिंग ऑफ दी वर्ल्ड.कान्सीक्वेन्स फॉर सोसाइटी, पालिटिक्स एण्ड बिजनेस
(b) सोसाटी, पालिटिक्स एण्ड बिजनेस
(c) दी वर्ल्ड पालिटिक्स एण्ड बिजनेस
(d) सोसाइटी एण्ड बिजनेस
108. आई.पी.एल. 2014 के सातवें सीजन का फाइनल मैच निम्नलिखित शहरों में से कहां खेला गया?
(a) बंगलरू
(b) हैदराबाद
(c) मुम्बई
(d) कोलकाता
109. फीफा विश्व कप, 2015 में कितने देशों ने भाग लिया?
(a) 32
(b) 30
(c) 28
(d) 26
110. आई.एस.आई.एस. जिसने जून, 2014 में 1700 इराकी सैनिको को मौत के घाट उतार देने का दावा किया, का पूरा नाम (फुल फार्म) क्या है?
(a) इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड सीरिया
(b) इस्लामिक सिक्योरिटी फॉर इस्लामिक सोसाइटी
(c) इन्टरनेशनल सिक्योरिटी फॉर इस्लामिक सोसाइटी
(d) इस्लामिक स्टेट ऑफ ईरान एण्ड सऊदी अरब
111. बोको हराम जो हाल में (मई/जून, 2014) नाइजीरिया के सन्दर्भ में समाचारों में था, है
(a) एक पाषाणकानीन चित्रकला
(b) प्रगतिशील कृषकों का एक समूह
(c) एक सक्रिय ज्वालामुखी
(d) एक आतंकी संगठन
112. जून, 2014 में भारतीय नौ.सेना में औपचारिक तौर पर सम्मिलित किया गया विशालतम युद्धपोत हैः
(a) आई.एन.एस.विक्रमादित्य
(b) आई.एन.एस.पृथ्वीराज
(c) आई.एन.एस.राजेन्द्र
(d) आई.एन.एस.अशोक
113. निम्न देशों में से किसने महिला हॉकी विश्वकप, 2014 जीता?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिणी कोरिया
(c) नीदरलैण्ड्स
(d) भारत
114. सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन एक असत्य है?
(a) डॉ. मनमोहन सिंह ने सातवें वेतन आयेाग के गठन का अनुमोदन 4 फरवरी, 2014 को किया।
(b) अशोक कुमार माथुरा आयोग के चेयरमैन नियुक्त किये गये है।
(c) तीन वर्षो में आयोग अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेशित है।
(d) 1 जनवरी, 2016 से अहयोग की संस्तुतियां लागू की जायेंगी।
115. लंदन स्थित मानवधिकार संगठन द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार निम्नलिखित देशों में से कौन एक विश्व का सर्वाधिक फांसी देने वाला देश है?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) चीन
(d) पाकिस्तान
116. निम्न में से किसे सोलवहीं लोक सभा हेतु कार्यकारी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया गया था?
(a) मुरली मनोहर जोशी
(b) कमल नाथ
(c) लालकृष्ण आडवाणी
(d) मल्लिकार्जुन खडगे
117. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सरकारी तौर पर दक्षिण.पूर्व एश्यिा क्षेत्र को कब पोलियो मुक्त घोषित किया?
(a) 27 मार्च, 2014 को
(b) 28 मार्च, 2014 को
(c) 29 मार्च, 2014 को
(d) 30 मार्च, 2014 को
118. पाकिस्तानी आंतकवादी-अब्दुल वालिद और फहीम जिन्हें 27 मार्च, 2014 को गोरखपुर में गिरफ्रतार किया गया था, उनके गोरखपुर पहुंचने का मार्ग थाः
(a) कराची, काठमांडू, गोरखपुर
(b) कराची, लखनऊ, गोरखपुर
(c) कराची, नई दिल्ली, गोरखपुर
(d) 3कराची, मुंबई, लखनऊ, गोरखपुर
119. 23 जनवरी, 2014 को मोरोक्को की पार्लियामेण्ट द्वारा दण्ड संहिता के एक अनुच्छेद में किये गये संशोधन के विषय मं निम्नलिखित में से कौन एक कथन सत्य है।
(a) अल्पवयस्क लड़की के बलात्कारी को ट्रायल (मुकदमें) से बचने के लिए उसके साथ विवाह करना चाहिए।
(b) अल्पवयस्क लड़की के बलात्कारी को केवल मुकदमा लड़ना चाहिए।
(c) बलात्कारी को अल्पवयस्क लड़की से विवाह करना चाहिए और मुकदमा भी लड़ना चाहिए।
(d) बलात्कारी के अल्पवयस्क लड़की के मां.बाप को लड़की के सतीत्व को पुनर्जीवित करने हेतु धन देना चाहिए।
120. इण्टरनेशनल क्रॉप रिसर्च इन्स्टीट्यूट फॉर सेमी.एरिड ट्रॉपिक्स (आई सी आर आई एस ए टी) स्थित हैः
(a) कोलकाता में
(b) पटना में
(c) भुवनेश्वर में
(d) हैदराबाद में