UPPSC Pre Paper 2014
21. अबुल फजल द्वारा ‘अकबरनामा’ पूरा किया गया था।
(a) सात वर्षो में
(b) आठ वर्षो में
(c) नौ वर्षो में
(d) दस वर्षो में
22. कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिभ अभिलेख की तिथि क्या है?
(a) 78 ई. सन
(b) 81 ई. सन
(c) 98 ई. सन
(d) 121 ई. सन
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
23. बंगाल के विभाजन के समय, बंगाल का लेपिटनेंट गवर्नर थाः
(a) सर एन्डूज फ्रेजर
(b) एच.एच.रिजले
(c) ब्रोड्रिक
(d) ए.टी.एरून्डेल
24. ब्रिटिश पत्रकार एच.डब्ल्यू.नेविन्सन जुड़े थे
(a) असहयोग आंदोलन से
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
(c) स्वदेशी आंदोलन से
(d) भारत छोड़ों आंदोलन से
25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अंतिम अधिेवशन जिसमें बाल गंगाधर तिलक ने भाग लिया, था
(a) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(b) सूरत अधिवेशन, 1907
(c) कलकत्ता अधिवेशन, 1917
(d) अमृतसर अधिवेशन, 1919
26. महात्मा गांधी ने अपनी निम्न पुस्तकों में से किसमें ब्रिटिश पार्लियामेन्ट को बांझ और वेश्या कहा है?
(a) सर्वोदय अथवा यूनिवर्सल डॉन
(b) एन ऑटोबायोग्राफी ऑर दी स्टोरी ऑफ माई एक्सपेरिमेन्ट विथ टूथ
(c) हिन्द स्वराज
(d) दी स्टोरी ऑफ ए सत्याग्राही
27. जलियांवाला बाग नरसंहार पर कांग्रेस जांच समिति की रिपोर्ट के प्रारूप लिखने का कार्य सौंपा गया थाः
(a) जवाहरलाल नेहरू को
(b) महात्मा गांधी को
(c) सी.आर.दास को
(d) फजलुल हक को
28. महात्मा गांधी के साथ निम्न मुसलमानों में से किसने बाल गंगाधर तिलक की आर्थी उठायी थी?
(a) शौकत अली
(b) मोहम्मद अली
(c) मौलाना ए.के.आजाद
(d) एम.ए.अन्सारों
29. ‘इडियन ओपनियन’ पत्रिका के प्रथम सम्पादक थे
(a) एम.के.गांधी
(b) अलबर्ट वेस्ट
(c) महादेव देसाई
(d) मनसुखलाल नजर
30. दादाभाई नौरोजी के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन असत्य है?
(a) वह पतले भारतीय थे जो एलाफिन्स्टन कॉलेज, बम्बई में गणित एवं भौतिकी के प्रोफेसर नियुक्त हुए थे।
(b) 1892 में उन्हें ब्रिटिश पार्लियामेन्ट का एक सदस्य निर्वाचित किया गया था।
(c) उन्होंने एक गुजराती पत्रिका, ‘रस्ट गोफ्रतार’ का आरम्भ किया था।
(d) उन्होंने चार बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता की थी।
31.बी.जी.तिलक के सजा के पश्चात निम्नलिखित में से किसने दया की वकालत की थी और कहा थाः ‘संस्कृत के एक विद्वान के रूप में तिलक में मरी दिलचस्पी है।’’?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) मैक्समूलर
(c) बिपिनचन्द्र पाल
(d) विलियम जोन्स
32. कांग्रेस के मंच से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में प्रथम बार ‘स्वराज शब्द व्यक्त किया गया था?
(a) बनारस, अधिवेशन, 1905
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(c) सूरत अधिवेशन, 1905
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33.भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से सम्बन्धित निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए और नीचे दिये गये कूट से घटनाओं का सही कालानुक्रम पता कीजिएः
(I) बी.जी.तिलक का निधन
(II) एक अधिनियम के रूप में रौलेट विधेयक का पास होना
(III) जलियांवाला बाग नरसंहार
(IV) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अमृतसर अधिवेशन, 1919
कूट
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 1, 2, 3, 4
34. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) एस.सी.बोस : इंडियन स्ट्रगल
(b) दादाभाई नौरोजी : पॉवर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया
(c) राजेन्द्र प्रसाद : इंडिया डिवाइडेड
(d) फ्रेंक मोरेस : इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू एण्ड आफ्रटर
35. सूची. I को सूची. II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
| सूची. I |
| सूची .II |
A. | विनोबा भावे | 1. | होम रूल आंदोलन |
B. | बी. जी. तिलक | 2. | वैयक्तिक सत्याग्रह |
C. | अरूणा आसफ अली | 3. | धरसना रेड |
D. | सरोजिनी नायडू | 4. | भारत छोड़ों आंदोलन |
कूट:
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 1 2 3 4
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 4 3
36. काकोरी केस के अभियुक्तों के बचाव हेतु किसकी अध्यता में एक समिति का गठन हुआ था?
(a) आचार्य नेरन्द्र देव
(b) गोविन्द बल्लभ पंत
(c) चन्द्रभानु गुप्त
(d) मोतीलाल नेहरू
37. ‘दी मैन हू डिवाइडेड इंडिया’ पुस्तक के लेखक थे?
(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) रफीक जकारिया
(d) लैरी कॉलिन्स और डोमीनिक लापियेरे
38.अपनी फांसी से पूर्व निम्नलिखित क्रान्तिकारियों में से किस एक ने पीने हेतु दिये गये दूध को अस्वीकार कर दिया और कहा, ‘‘अब मै केवल अपनी मां का दूध लूंगा’’?
(a) राजगुरू
(b) अशफाकुल्ला
(c) रामप्रसाद बिस्मिल
(d) भगत सिंह
39. निम्नलिखित में से किसने गांधी इंर्विन समझौते में महात्मा गांधी के लाभ को ‘सात्वना पुरस्कार’ कहा था?
(a) एस.सी.बोस
(b) एलन कैम्पबेल जॉनसन
(c) बी.जी.हार्निमन
(d) सरोजनी नायडू
40. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है।
(a) भगत सिंह : दीं इंडियन सोशियोलाजिस्ट
(b) सचीन्द्रनाथ सान्याल : बंदी जीवन
(c) लाला रामसरन दास : दी ड्रीमलैण्ड
(d) भगवती चरण वोहरा : दी फिलॉसफी ऑफ बम