UPPSC Pre Paper 2013
141. वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय अवस्थित है
(a) फैजाबाद में
(b) मेरठ में
(c) कानपुर में
(d) झांसी में
142. प्रसिद्ध चरकुला नृत्य संबंधित है
(a) अवध से
(b) बुन्देलखण्ड से
(c) ब्रजभूमि से
(d) रुहेलखण्ड से
143. उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी है
(a) मोर
(b) सारस
(c) तोता
(d) कोयल
144. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) वृन्दावन मन्दिर - मथुरा
(b) जे.के. मन्दिर - लखनऊ
(c) विश्वनाथ - वाराणसी
(d) देवी पाटन मन्दिर - तुलसीपुर
145. निम्नलिखित में से किस फसल में उत्तर प्रदेश भारत में सबसे बड़ा उत्पादक नहीं है?
(a) आलू
(b) चावल
(c) गन्ना
(d) गेहूं
146. ठुमरी गायिका गिरिजादेवी सम्बन्धित है
(a) बनारस घराना से
(b) आगरा घराना से
(c) किराना घराना से
(d) लखनऊ घराना से
147. धार्मिक पत्रिका ‘कल्याण’ प्रकाशित होती है
(a) मथुरा से
(b) ऋषिकेश से
(c) गोरखपुर से
(d) वाराणसी से
विविध
148. सूची. I की सूची. II से सुमेलित कीजिए।
| सूची. I |
| सूची. II |
A. | पण्डित दुर्गालाल | 1. | वाद्य संगीत |
B. | लालगुडी जयरामन | 2. | नृत्य |
C. | बाल मुरली कृष्ण | 3. | चित्रकला |
D. | अमृता शेरगिल | 4. | कंठ संगीत |
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 1 2 4 3
(c) 3 1 2 4
(d) 2 4 3 1
149. ‘अतापू’ निम्न त्यौहारों में से किससे संबंधित है?
(a) डोल यात्र से
(b) ओणम से
(c) पोंगल से
(d) विश्वकर्मा पूजा से
150. दक्षिण भारत का त्यौहार ‘ओणम’ सम्बद्ध है
(a) राम की रावण पर विजय से
(b) दुर्गा द्वारा महिषासुर के वध से
(c) शिव शक्ति से (d) महाबली से