UPPSC Pre Paper 2013
101. फरवरी 2011 में इण्डिया इंटरनेशनल यूथ फिल्म फेस्टीबल का आयेाजन हुआ।
(a) हैदराबाद में
(b) केालकाता में
(c) मुम्बई में
(d) नई दिल्ली में
102. अभी हाल में भारत ने विस्तृत आर्थिक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
(a) इण्डोनेशिया से
(b) मलेशिया में
(c) सऊदी अरब से
(d) वियतनाम से
103. भारत ने फरवरी 2011 में स्वतंत्र व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर किया
(a) ऑस्ट्रेलिया से
(b) इण्डोनेशिया से
(c) जापान से
(d) दक्षिण कोरिया से
104. जनवरी 2011 में चुनी गई दक्षेस की प्रथम महिला महासचिव नागरिक हैं
(a) बांग्लादेश की
(b) श्रीलंका की
(c) मालदीव की
(d) भूटान की
105. विश्व बाघ शिखर सम्मेलन 2010 आयोजित किया गया था।
(a) बैंकाक में
(b) नैरोबी में
(c) नई दिल्ली में
(d) पीटर्सबर्ग में
सामान्य बौद्धिक क्षमता
106. सोनू ने एक घड़ी अंकित मूल्य के 30 प्रतिशत डिस्काउंट पर खरीदी। उसने उसे अंकित मूल्य के 20 प्रतिशत लाभ पर बेच दिया। मोटे तौर पर उसे खरीद के मूल्य पर कितने प्रतिशत का लाभ हुआ?
(a) 50
(b) 65
(c) 70
(d) 85
107. निम्नलिखित श्रेणी 0, 4, 18, 48,?, 180 में लुप्त संख्या हैः
(a) 58
(b) 68
(c) 84
(d) 100
108. निम्नलिखित में से कौन नीचे दी गई श्रेणी में अगले अक्षर होंगेः
LXFK MTJ NPN OLRÑ
(a) PHV
(b) PPV
(c) PTV
(d) PJW
109. अविनाश अपनी मासिक आय का 2/5 भाग किराये पर एवं तत्पश्चात् शेष आय का 3/4 भाग अन्य मदों पर खर्च करता है। बचे हुए 180रु. को वह बचत खाते में रखता है। उसकी मासिक आय कितनी थी?
(a) 1, 200
(b) 1,400
(c) 1,600
(d) 1,800
110. यदि COMPUTER को RFUVIQNPC लिखा जाय तो MEDICINE को लिखा जाएगा
(a) MFEDIJJOE
(b) MFEJDJOE
(c) EOJDEJFM
(d) EOJDJEFM
111. किसी घन के पृष्ठ का क्षेत्रफल 384 वर्ग मीटर है। उसका आयतन होगा
(a) 512 मी3
(b) 516 मी3
(c) 1032 मी3
(d) 216 मी3
112. मानस ने 42,000 का निवेश कर अपना व्यवसाय आरम्भ किया। 7 महीने बाद 50,000 की पूंजी के साथ कमल भी मानस के व्यवसाय में शामिल हो गया। वर्ष के अन्त में 30, 160 का कुल लाभ प्राप्त हुआ। इस लाभ में कमल का हिस्सा कितना है?
(a) 10,000
(b) 20,160
(c) 10,160
(d) 8, 000
113. एक बालिका का परिचय कराते हुए मोहन ने कहा, ‘इसकी माता मेरी सास की इकलौती बेटी है।‘ मोहन का उस बालिका से क्या रिश्ता है?
(a) भाई
(b) पिता
(c) पति
(d) चाचा
114. निम्नलिखित श्रेणी में एक गलत संख्या हैः
1 12 65 264 795 1590 1593 वह गलत संख्या है
(a) 65
(b) 264
(c) 795
(d) 1590
115. गोविन्द अपनी पत्नी श्यामा से 3 वर्ष बड़ा है और अपने बेटे रघु की आयु का चौगुना है। यदि रघु की आयु 3 वर्ष बाद 15 वर्ष हो जाती है तो श्यामा की वर्तमान आयु कितनी हेागी?
(a) 64 वर्ष
(b) 51 वर्ष
(c) 48 वर्ष
(d) 45 वर्ष
116. यदि संख्या 1 X 5 X 01, 11 से विभाज्य है तो X बराबर है
(a) 2
(b) 6
(c) 8
(d) 3
117. दस वर्ष पूर्व राम की आयु मोती की आयु से आधी थी। यदि उनकी वर्तमान आयु का अनुपात 3: 4 हैं, तो उनकी वर्तमान आयु का योग क्या होगा?
(a) 25
(b) 28
(c) 32
(d) 35
118. चार अभाज्य संख्याएं हैं। प्रथम तीन का गुणनफल 385 है तथा अन्तिम तीन का गुणनफल 1001 है। प्रथम तथा अन्तिम संख्याएं क्रमशः हैं:
(a) 5, 11
(b) 5, 13
(c) 7, 11
(d) 7, 13
खेलकूद, पुरस्कार एवं चचित पुस्तकें
119. फ्न्यूंक्लियर रिएक्टर टाइम बम’ के लेखक है
(a) सी.सी.पार्क
(b) ई.पी.ओडम
(c) एस.पोलस्की
(d) तकाशी हिरोज
120. ‘हरित विकास’ (ग्रीन डेवलपमेंट) का लेखक है
(a) एम. जे. ब्रैडशा
(b) एम.निकोल्सन
(c) आर.एच.व्हीटेकर
(d) डब्ल्यू.एम.एडम्स