UPPSC Pre Paper 2013
भारतीय अर्थव्यवस्था
61. कथन (A): मानव विकास सूचकांक की दृष्टि से केरल का प्रथम स्थान है।
कारण (R): इसकी बेरोजगारी दर देश में उच्चतम है।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनियेः
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं हैं।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।
62. स्वामित्व के आधार पर निम्नलिखित में से कौन एक अन्य से भिन्न है?
(a) जीवन बीमा निगम की पॉलिसी
(b) बैंक का सावधि जमा
(c) किसान विकास पत्र
(d) कम्पनी का ऋणपत्र
63. भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख होता है
(a) उपकर
(b) विदेशी सहायता
(c) बाजार से ऋण उगाही
(d) संघ सरकार के बजट में अनुदान
64. कौन-सा संगठन विदेश व्यापार का संवर्द्धन करता है?
(a) ई.सी.जी.सी
(b) एम.एम.टी.सी.
(c) एस.टी.सी.
(d) उपरोक्त सभी
65. साख पत्र (L/C) दिया जाता है
(a) एक निर्यातकर्ता द्वारा
(b) एक आयातकर्ता द्वारा
(c) जहाजी कम्पनी द्वारा
(d) सीमा शुल्क अधिकारी द्वारा
66. आयात की प्रक्रिया आरंभ होती है
(a) इंडेण्ट से
(b) मेट की रसीद से
(c) सामुद्रिक बीमा से
(d) जहाजी बिल से
67. निम्नलिखित में कौन माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय की स्वीकृति देता है?
(a) कोई भी राष्ट्रीयकृत बैंक
(b) विनिमय बैंक
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) वित्त मंत्रालय
68. निजी क्षेत्र के साझा कोषों को, भारत में, अनुमति मिली
(a) 1964 में
(b) 1993 में
(c) 1994 में
(d) 2001 में
69. संघ सरकार के 2011.12 के बजट में किसान के लिए बैंक ऋण के समयानुसार भुगतान का प्रभावी ब्याज दर है।
(a) 7%
(b) 6%
(c) 4%
(d) 3%
70. ‘मोडवेट’ सम्बन्धित है
(a) उत्पाद कर से
(b) मूल्यवर्धित कर (वैट) से
(c) धन-कर से
(d) आयकर से
71. निम्नलिखित में से कौन एक भारत की सबसे बड़ी साफ्रटवेयर कम्पनी है?
(a) इंफोसिस
(b) टी.सी.एस
(c) विप्रो
(d) एच. सी. एल टेक
भारतीय, कृषि, व्यापार एवं वाणिज्य
72. भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
73. निम्नलिखित में से कौन से फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्र में उगाई जाती हैं?
(a) अरहर एव चना
(b) मूंग एवं उड़द
(c) चावल एवं मिलेट
(d) मक्का एवं मूंगफली
जनसंख्या पर्यावरण एवं नगरीकरण
74. निम्नलिखित में से कौन पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?
(a) इजराइल
(b) कुवैत
(c) कतर
(d) सऊदी अरब
75. निम्नलिखित में से कौन से कथन भारतीय जनगणना 2011 के अनन्तिम आंकड़ों के अनुसार सत्य है?
1. लक्षद्वीप में सबसे कम जनसंख्या पाई जाती है।
2. चंडीगढ़ में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व पाया जाता है।
3. अरुणाचल प्रदेश में सबसे कम जनसंख्या घनत्व पाया जाता है।
4. दादर एवं नागर हवेली में जनसंख्या की सर्वाधिक दशकीय वृद्धि पाई गई है।
(a) 1 एवं 2
(b) 1, 2 एवं 3
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1, 3 एवं 4
76. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके वनों के क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
1. आन्ध्र प्रदेश
2. अरुणाचल प्रदेश
3. छत्तीसगढ़
4. उड़ीसा
(a) 1, 3, 4, 2
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 2, 1, 4, 3
77. भारत में अति सघन वनों का सर्वाधिक क्षेत्र जिस राज्य में पाया जाता है, वह है
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) उड़ीसा
78. 2001-2011 के दौरान निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य ने साक्षरता दर में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की है?
(a) बिहार ने
(b) गुजरात ने
(c) राजस्थान ने
(d) उत्तर प्रदेश ने
79. निम्नलिखित नगरों में से किसमें मलिन बस्ती जनसंख्या सर्वाधिक है?
(a) बंगलोर में
(b) चेन्नई में
(c) दिल्ली में
(d) सूरत में
80. 2011 की जनगणना के अनन्तिम आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को उनके जनसंख्या आकार के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
1. इलाहाबाद
2. आजमगढ़
3. गाजियाबाद
4. लखनऊ
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 1, 4, 3, 2
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 4, 1, 2, 3