UPPSC Pre Paper 2013
41. निम्नलिखित में से किसने आगरा की स्थापना की थी?
(a) बल्बन ने
(b) बहलोल लोदी ने
(c) सिकन्दर लोदी ने
(d) फिरोज तुगलक ने
42. 1665 ई. में शिवाजी ने किस मुगल सेनानायक के साथ प्रसिद्ध ‘पुरन्धर की सन्धि’ पर हस्ताक्षर किया
(a) जसवन्त सिंह
(b) जयसिंह
(c) शाईस्ता खां
(d) दिलेर खां
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
43. निम्न में किसने ‘मित्र मेला’ शुरू किया
(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा ने
(b) विनायक दामोदर सावरकर ने
(c) लाला हरदयाल
(d) सोहन सिंह भाकना
44. निम्नलिखित में से कौन एक युग्म सुमेलित है
(a) दुर्गा दास : द लाईफ महात्मा गांधी
(b) लुइस फिशर : इंडिया फ्रॉम द नेहरू अफ्रटर
(c) फ्रैं मोरेस : जवाहरलाल नेहरू बायोग्राफी
(d) मौलाना आबुल कलाम आजाद: डिवाइडेड
45. निम्नलिखित में से किसने 1920 के नागपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में असहयोग के प्रस्ताव को प्रस्तावित किया था?
(a) सी.आर. दास ने
(b) एनी बेसेण्ट ने
(c) बी.सी. पाल ने
(d) मदन मोहन मालवीय ने
46. एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूं और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नहीं है।य् यह वक्तव्य सम्बन्धित है
(a) नरेन्द्र देव से
(b) अच्युत पटवर्ध
(c) जय प्रकाश नारायण
(d) जवाहरलाल नेहरू
47. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
1. अगस्त प्रस्ताव
2. मंत्रिमण्डल मिशन की योजना
3. क्रिप्स मिशन की योजना
4. वावेल की योजना
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 3, 4, 1, 2
48. निम्नलिखित में से किसने स्वदेशी आन्दोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?
(a) बालगंगाधर तिलक ने
(b) अजित सिंह ने
(c) लाजपत राय ने
(d) सैयद हैदर रजा ने
49. निम्नलिखित नेताओं में से किसने ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ के दौरान जेल से फरार होकर भूमिगत गतिविधियों को संगठित किया था?
(a) जे.बी.कृपलानी ने
(b) राम मनोहर लोहिया ने
(c) अच्युत पटवर्धन
(d) जय प्रकाश नारायण ने
50. 1857 की क्रान्ति के निम्नलिखित नेताओं में से किसका वास्तविक नाम रामचन्द्र पाण्डुरंग था?
(a) कुंवर सिंह का
(b) नाना साहब का
(c) तात्या टोपे के
(d) मंगल पाण्डे का
51. राष्ट्रीय कांग्रेस का एकमात्रा अधिवेशन, जिसे गांधी द्वारा संबोधित किया गया, सम्पन्न हुआ था।
(a) अमरावती में
(b) बेलगाँव में
(c) कराची में
(d) नागपुर में
52. किसने तीनों गोल मेज सम्मेलन में भाग लिया।
(a) जवाहरलाल नेहरू ने
(b) बी.आर.अम्बेडकर ने
(c) वल्लभ भाई पटेल ने
(d) राजेन्द्र प्रसाद ने
53. निम्नलिखित में से किसने बंगाल के विभाजन (1905) के विरोध में हुए आन्दोलन का नेतृत्व किया था?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) सी.आर. दास ने
(c) आशुतोष मुखर्जी
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
54. दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटने के पश्चात् गांधीजी ने अपना प्रथम सफल सत्याग्रह शुरू किया था
(a) चम्पारन में
(b) चौरी चौरा में
(c) बारदोली में
(d) दाण्डी में
55. निम्नलिखित में से वह कौन था जो ‘काकोरी षड्यंत्र कांड’ में फांसी की सजा से बच गया था?
(a) अशफाकुल्लाह खां
(b) राजेन्द्र लाहिड़ी
(c) रामप्रसाद बिस्मिल
(d) चन्द्रशेखर आजाद
भारतीय राजव्यवस्था
56. निम्नलिखित में से किस राज्य ने संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है?
(a) बिहार ने
(b) छत्तीसगढ़ ने
(c) उत्तर प्रदेश ने
(d) उत्तराखण्ड ने
57. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत विधानसभा को विधान परिषद का सृजन करने का प्रस्ताव पास करने की इजाजत मिलती है?
(a) 168
(b) 169
(c) 170
(d) 171
58. किसे संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है
(a) भारत के महान्यायविद को
(b) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(d) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को
59. नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया, आम चुनाव में
(a) 1987 के
(b) 1988 के
(c) 1989
(d) 1990
60. भारत की संसद के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) संविधान में एक संसदीय प्रणाली की सरकार का प्रावधान है।
(b) संसद का सर्वप्रमुख कार्य है मंत्रिमण्डल का प्रावधान करना।
(c) मंत्रिमण्डल की सदस्यता निम्न सदन तक सीमित है।
(d) मंत्रिमण्डल को लोकप्रिय सदन में बहुमत का विश्वास प्राप्त करना चाहिए।