UPPSC Pre Paper 2013
21. किस शारीरिक प्रक्रम से थ्रॉम्बिन का संबंध है?
(a) उत्सर्जन
(b) रक्त जमाव
(c) प्रजनन
(d) वृद्धि
22. इण्डेन गैस किसका मिश्रण है
(a) ब्यूटेन एवं हाइड्रोजन
(b) ब्यूटेन एवं ऑक्सीजन
(c) ब्यूटेन एवं प्रोपेन
(d) मीथेन एवं ऑक्सीन
23. BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए
(a) डेंगू को
(b) मलेरिया को
(c) ओस्टियोपोरोसिस
(d) एड्स की
24. एमन्यिोसेण्टोसिस एक तरीका है जो बताता है
(a) भ्रूण के लिंग को
(b) अमीनो एसिड के प्रकार को
(c) प्रोटीन में अमीनो एसिड के अनुक्रम को
(d) हारमोन के प्रकार को
25. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किस के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) थोरियम को
(b) ग्रैफाइट को
(c) रेडियम को
(d) साधारण जल को
26. ‘ब्लैक होल’ के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया है?
(a) सी.बी. रमन ने
(b) एच. जे भाभा ने
(c) एस. चन्द्रशेखर ने
(d) एच. खुराना ने
उत्तर (c)
27. वाहनों में पृष्ठ दृष्टि दर्पण के रूप में किस दर्पण को प्रयोग में लाया जाता है?
(a) समतल
(b) उत्तल
(c) अवतल
(d) प्रतीपित
28. प्रशीतन, खाद्य परिरक्षण में मदद करता है
(a) जीवाणुओं को मारकर
(b) जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दरें ंकम कर
(c) एन्जाइम क्रिया नष्ट कर।
(d) खाद्य पदार्थ को बर्फ की पर्त से ढैंक कर।
29. विद्युत बल्ब का तन्तु बना होता है
(a) तांबा से
(b) एल्युमिनियम से
(c) सीसा से
(d) टंगस्टन से
भारतीय इतिहास तथा संस्कृति
30. राजकुमार जो अपने पिता की मृत्यु के लिए उत्तरदायी था।
(a) अजातशत्रु
(b) चण्डप्रद्योत
(c) प्रसेनजित
(d) उदयन
31. गौतम बुद्ध का महापरिनिब्बान जिस राज्यों में हुआ था वह है
(a) अंग
(b) मगध
(c) मल्ल
(d) वत्स
32. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिये थे
(a) वैशाली में
(b) श्रावस्ती में
(c) कौशाम्बी में
(d) राजगृह में
33. पहला गुप्त शासक जिसने सिक्के जारी किये थे
(a) श्रीगुप्त था
(b) चन्द्रगुप्त प्रथम था
(c) समुद्रगुप्त था
(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय था
34. महाभाष्य के लेख ‘पतंजलि’ समसामयिक थे
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य के
(b) अशोक के
(c) पुष्यमित्र शुंग के
(d) चन्द्रगुप्त प्रथम के
35. निम्न कथनों पर विचार कर सही उत्तर चुनियेः
1. विक्रम सम्वत 58 ई.पू. से आरम्भ हुआ।
2. शक सम्वत सन् 78 से आरम्भ हुआ।
3. गुप्तकाल सन् 319 से आरम्भ हुआ।
4. भारत में मुसलमान शासन का युग सन् 1192 से शुरू हुआ।
(a) 1 एवं 2
(b) 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4
36. निम्नलिखित सूफी संतों में से कौन एक सर्वप्रथम अजमेर में बस गए थे?
(a) शेख मुईनुदुद्दीन चिश्ती
(b) शेख कुत्बुद्दीन बख्तियार काकी
(c) शेख निजामुद्दीन औलिया
(d) शेख सलीम चिश्ती
37. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था?
(a) बल्बन
(b) फिरोज तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
38. निम्नलिखित शासकों में से किसने विदेशों में आधुनिक रीति पर दूतावासों की स्थापना की थी?
(a) हैदर अली ने
(b) मीर कासिम ने
(c) शाह आलम II ने
(d) टीपू सुल्तान ने
39. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) अजमेर – कुवल-अल-इस्लाम
(b) जौनपुर - अटाला मस्जिद
(c) मालवा - जहाज महल
(d) गुलबर्गा - जामा मस्जिद
40. तेरहवीं और चौदहवीं सदी ई. में भारत के किसान खेती नहीं करते थे
(a) गेहूं की
(b) जौ की
(c) चाव की
(d) मक्का की