UPPSC Pre Paper 2012
141.भारत सरकार ने किस वर्ष उत्तर प्रदेश की दस नई आदिवासी जातियों को अनुसूचित जनजातियों के रूप में सूची बद्ध किया?
(a) 2004
(b) 2003
(c) 2002
(d) 2001
142. उत्तर प्रदेश में, निम्नलिखित में से सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या वाला जनपद कौन है?
(a) सोनभद्र
(b) मिर्जापुर
(c) खीरी
(d) बिजनौर
143. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) आल्हा - बुन्देलखण्ड
(b) बिरहा - पूर्वाचल
(c) चैती - रोहेलखण्ड
(d) कजरी - अवध
144. उत्तर प्रदेश के दस लाखी नगरों को उनकी जनसंख्या आकार के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये:
1. आगरा
2. इलाहाबाद
3. मेरठ
4. लखनऊ
उत्तर के चयन हेतु नीचे दिये गये कूट का उपयोग करें
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 2, 3, 1, 4
145. कौन-सा उत्तर प्रदेश का लोकनृत्य नहीं है?
(a) चरकुला
(b) दादरा
(c) करमा
(d) मुरिया
146. किस राज्य ने वर्ष 2009-10 में विकलांगों के लिए एक विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय लिया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
147. धुरिया लोकनृत्य है:
(a) अवध का
(b) बुन्देलखण्ड का
(c) पूर्वाचल का
(d) रोहेलखण्ड का
148. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिक है
1. बांग्लादेश से
2. ब्राजील से
3. पाकिस्तान से
4. इंडोनेशिया से
(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 2 तथा 4
149. उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेन्ज है
(a) लखनऊ में
(b) कानपुर में
(c) वाराणसी में
(d) गाजियाबाद में
विविध
150. सूची. I को सूची. II से सुमेलित कीजिए ।
कूट:
A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 3 4 2 1
(c) 2 4 3 1
(d) 2 4 1 3