UPPSC Pre Paper 2012
81. निम्नलिखित कथनों पर विचारों कीजिये.
कथन (A): अन्तरिक्ष आधारित सौर ऊर्जा (SBSP) को, ऐसा सुझाया जाता है, राष्ट्रीय लक्ष्य बनाना चाहिये।
कारण (R): SESP की आपूर्ति वर्ष में बिना रुके 99% है इसके अलावा ऊर्जा की बहुतायत में उपलब्धता है।
कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये.
(a) दोनों (A) और (R) सही हैं और (A) की सही स्पष्टीकरण (R) है।
(b) दोनों (A) और (R) सही हैं, परन्तु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) सही है, परन्तु (R) सही है।
भारतीय, कृषि, व्यापार एवं वाणिज्य
82. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. भारतवर्ष में फसल बीमा योजना 1985 में प्रारंभ की गयी।
2. उत्तर प्रदेश में शस्य.जलवायु क्षेत्रें की कुल संख्या 9 है।
3. काम के बदले अनाज कार्यक्रम 1977 में प्रारंभ किया गया।
4. नीली.क्रान्ति का सम्बन्ध सरसों के उत्पादन से है।
इस कथनों में:
(a) 1 तथा 2 सही हैं।
(b) 2 तथा 3 सही हैं।
(c) 3 तथा 4 सही हैं।
(d) 1, 2 तथा 3 सही हैं।
83. निम्न में से कौन फ्राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशनोंय् में सम्मिलित नहीं है?
(a) तिलहन
(b) गेहूं
(c) चावल
(d) दलहन
जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण
84. गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है
(a) जन्मू एवं कश्मीर में
(b) पंजाब में
(c) हरियाणा में
(d) गोवा में
85. भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक ग्रामीण साक्षरता पायी जाती है?
(a) महाराष्ट्
(b) मणिपुर
(c) गोवा
(d) गुजरात
86. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक जैवविविधता के ह्यास के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कारक है?
(a) आनुवंशिक आत्मसात्करण
(b) परभक्षियों का नियंत्रण
(c) प्राकृतिक वास का विनाश
(d) कीट नियंत्रण
87. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत के प्रथम वर्ग के नगरों का योगदान कुल नगरीय जनसंख्या में है
(a) 44.40%
(b) 56.50%
(c) 65.20%
(d) 62.32%
88. आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है
(a) चीन
(b) जापान
(c) रूस
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत एवं विश्व का भूगोल
89. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये.
कथन (A): दामोदर घाटी कार्पोरेशन के विकास के पूर्व दामोदर नदी पश्चिम बंगाल में की नदीय् मानी जाती थी।
कारण (R): दामोदर अपने ऊपरी भाग में तीव्रता से प्रवाहित होती है तथा निचले भाग में इसका बहाव बहुत धीमा हो जाता है।
(a) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
90. भारत के किस महानगर में वार्षिक प्रति व्यक्ति सर्वाधिक ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है?
(a) बंगलौर
(b) चेन्नई
(c) दिल्ली
(d) मुम्बई
91. निम्नलिखित में से किस एक राज्य में सुइल नदी परियोजना स्थित है?
(a) उत्तराखण्ड
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) हिमाचल प्रदेश
92. निम्नलिखित झीलों में से किसकों अभी हाल में राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है?
(a) भीमताल
(b) पुलिकट
(c) ऊटी
(d) सांभर
93. जंगली गदहों का अभयारण्य कहां है?
(a) यू.पी. में
(b) असम में
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
94. झूमिंग करते हैं
(a) भोटिया
(b) खासी
(c) संथाल
(d) टोडा
95. निम्न में से कौन नदी ‘रिफ्रट’ घाटी से हाकर बहती है?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) नर्मदा
(d) कृष्णा
96. यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) पर होता है,तो गुजरात में काण्डला में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
(a) लगभग 5.30 प्रातः
(b) लगभग 6.00 प्रातः
(c) लगभग 7.00
(d) लगभग 7.30 प्रातः
97. कौन एक जैव अभयारण्य यूनेस्को के जैव अभयारण्य के विश्वतंत्र की सूची में सम्मिलित नहीं है?
(a) सिम्लीपाल
(b) सुन्दरबन
(c) मन्नार की खाड़ी
(d) नीलगिरि
98. यूनेस्को ने अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्रदान की है:
1. नीलगिरि जैव मण्डल को
2. नन्दा देवी जैव मण्डल को
3. मानस जैव मण्डल को
4. सिम्लीपाल जैव मण्डल को
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 2 तथा 4
99. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
कथन (A): मध्य प्रदेश को भारत का इथियोपिया कहा जाता हैं।
कारण (R): उसके प्रमुख लक्षण अत्यधिक बाल मृत्यु दर एवं कुपोषण है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
100. मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है
(a) चन्द्रमा
(b) सूर्य
(c) बृहस्पति
(d) मंगल