UPPSC Pre Paper 2012
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
41. फ्इण्डिया डिवाइडेडय् पुस्तक के लेखक थे
(a) मौलाना आबुल कलाम आजाद
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) नरेन्द्र देव
(d) आसफ अली
42. सूची. I को सूची. IIसे सुमेलित कीजिये।
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 1 4 2 3
(d) 4 1 3 2
43. निम्नलिखित संगठनों में से किसने शुद्धि आन्दोलन का समर्थन किया?
(a) आर्य समाज
(b) ब्रह्म समाज
(c) देव समाज
(d) प्रार्थना समाज
44. मंगल पांडे कहां के विप्लव से जुड़े हैं?
(a) बैरकपुर
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) कोई नहीं
45. स्थानीय शासन व्यवस्था को किस वाइसराय के समय में प्रोत्साहन मिला?
(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड कर्जन
46. निम्न में से किस आंदोलन में महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग हथियार के रूप में किया था?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) रौलेट सत्याग्रह
(c) अहमदाबाद की हड़ताल
(d) बारदोली सत्याग्रह
47. निम्न घटनाओं को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए।
A. अन्तरिम सरकार का गठन।
B. कैबिनेट मिशन का पहुंचना।
C. मुस्लिम लीग द्वारा सीधी कार्यवाही प्रारम्भ करना।
D. जिन्ना द्वारा शिमला कॉन्फ्रेन्स को विध्वंस करना।
कूट:
(a) B D C A
(b) D B C A
(c) A B D C
(d) D B A C
उत्तर (b)
48. महात्मा गान्धी धरसना नमक गोदाम पर कांग्रेस कार्यकताओं के धावे के समय कहां थे?
(a) यरवदा जेल में
(b) साबरमती जेल में
(c) आगा खां पैलेस पूना
(d) अहमदनगर फोर्ट जेल
49. निम्नलिखित में से किसने कहा था, देशी वस्त्रें की बर्बादी ही उनके साथ सर्वोत्तम व्यवहार है।
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) महात्मा गांधी
(c) चितरंजन दास
(d) सुभाषचन्द्र बोस
50. सूची. I को सूची. IIसे सुमेलित कीजिये।
कूट:
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 2 3 1
(c) 2 4 1 1
(d) 1 2 3 4
51. 19 वीं सदी के कृषक विद्रोहों को उनसे सम्बद्ध क्षेत्रें के साथ सुमेलित कीजिए:
A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 2 3 1 4
(c) 4 1 3 2
(d) 4 1 2 3
52. निम्नलिखित में से किस एक आन्दोलन के साथ अरुणा आसफ अली जुड़ी थीं?
(a) खिलाफत आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
53. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) लारी कॉलिन्स एण्ड डोमिनिक लापियेरे - फ्रीडम एट मिडनाइट
(b) दुर्गा दास - इण्डिया फ्रॉम कर्जन टू एण्ड आफ्रटर
(c) के.के. अजीज - दी मैन हू डिवाइटेड इण्डिया
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद - इण्डिया विन्स फ्रीडम
उत्तर (c)
54. नीचे दो वक्तव्य कथन (A) एवं कारण (R) दिए गये हैं:
कथन (A): कांग्रेस ने साइमन आयोग का बहिष्कार किया था।
कारण (R): साइमन आयोग में एक भी सदस्य भारतीय नहीं था।
उपर्युक्त के संदर्भ में, कौन एक सही है?
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
55. कौन होमरुल आन्दोलन से नहीं जुड़ा था?
(a) सी.आर.दास
(b) एस.सुब्रमणियम अयर
(c) एनी बेसेन्ट
(d) बी.जी.तिलक
56. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से सम्बन्धित निम्नलिखित घटनाओं को कालानुक्रम में सजाएं:
1. क्रिप्स मिशन
2. कैबिनेट मिशन प्लान
3. भारत छोड़ो आन्दोलन
4. वैवेल ऑफर
(a) 1, 3, 4, 2
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 4, 3, 2, 1
57. भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन का सरकारी इतिहासकार था
(a) आर.सी. मजूमदार
(b) ताराचन्द
(c) वी.डी. सावरकर
(d) एस.एन.सेन
58. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आन्दोलन को समर्थन दिया, परन्तु इसके परिणाम नहीं देख सके?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) लाला लाजपत राय
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) चितरंजन दास
भारतीय राजव्यवस्था
59. सूची. I को सूची. II से सुमेलित कीजिये।
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 4 1 3 2
(c) 1 2 3 4
(d) 3 4 2 1
60. पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के सम्बन्ध में भारतीय संविधान में किस वर्ष प्रावधान किया गया?
(a) 1991
(b) 1995
(c) 2000
(d) 1993