UPPSC Pre Paper 2012
21. टेलीविजन में दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है?
(a) अवरक्त
(b) पराबैंगनी
(c) दृश्य
(d) इनमें से कोई नहीं
भारतीय इतिहास
22. प्राचीन भारत के साहित्यिक इतिहास में पाणिनि और पातन्जलि ख्याति.प्राप्त नाम हैं किस राजवंश के समय में वह फले-फूले?
(a) पुष्यभूति
(b) कुषाण
(c) शुंग
(d) गुप्त
23. प्राचीन श्रावस्ती का नगरविन्यास किस आकृति का है?
(a) वृत्ताकार
(b) अर्धचन्द्राकार
(c) त्रिभुजाकार
(d) आयतकार
24. ऋग्वेद में किन नदियों का उल्लेखन अफगानिस्तान के साथ आर्यों के सम्बन्ध का सूचक है?
(a) असिक्नी
(b) परुष्नी
(c) कुभा, क्रमु
(d) विपाशु सुतुद्रि
25. बौद्ध संघ में भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति प्रथम बार बुद्ध द्वारा दी गयी थी
(a) श्रावस्ती में
(b) वैशाली में
(c) राजगृह में
(d) कुशीनगर में
26. बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है?
(a) विम कडफिसस
(b) कनिष्क
(c) नहपाण
(d) बुध गुप्त
27. आबू का जैन मन्दिर किससे बना है?
(a) बलुए पत्थर से
(b) चूना पत्थर से
(c) ग्रेनाइट से
(d) संगमरमर से
28. महान् जैन विद्वान हेमचन्द्र किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
(a) अमोघवर्ष
(b) कुमारपाल
(c) जयसिंह सिद्धराज
(d) विद्याधर
29. कौन फ्पृथ्वीराज चौहानय् के नाम से प्रसिद्ध है?
(a) पृथ्वीराज प्रथम
(b) पृथ्वीराज द्वितीय
(c) पृथ्वीराज तृतीय
(d) कोई नहीं
30. चित्तौड़ का कीर्तिस्तम्भ किसने बनवाया था?
(a) राणा सांगा
(b) राणा कुंभा
(c) राणा प्रताप
(d) राणा उदय सिंह
31. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?
(a) शुल्दाबाद - शेख सलीम चिश्ती का मकबरा
(b) फतेहपुर सिकरी - इतिमाउद्दौला का मकबरा
(c) आगरा - औरंगजेब का मकबरा
(d) दिल्ली - अब्दुर्रहीम खाने खाना का मकबरा
32. सही युग्म को चुनिए:
(a) एलोरा कंदराएं - साका
(b) महाबलीपुरम - राष्ट्रकूट
(c) मीनाक्षी मन्दिर - पल्लव
(d) खजुराहो - चन्देल
33. कोपेनहेगन संग्रहालय की सामग्री से पाषाण, कांस्य और लौह युग का त्रियुगीय विभाजन किया था।
(a) थॉमसन ने
(b) लुब्बाक ने
(c) टेलर ने
(d) चाइल्ड ने
34. प्रथम गुप्त शासक जिसने फ्परम भागवतय् की उपाधि धारण की, वह था।
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम
(b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त द्वित्तीय
(d) श्रीगुप्त
35. यापनीय किसका एक सम्प्रदाय था?
(a) बौद्ध धर्म का
(b) जैन धर्म का
(c) शैव धर्म का
(d) वैष्णव धर्म का
36. ‘गीत गोविन्द’ का रचयिता कौन था?
(a) धोयी
(b) गोवर्द्धनाचार्य
(c) जयदेव
(d) लक्ष्मण सेन
37. सूची. I को सूची . IIसे सुमेलित कीजिये।
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 2 1 4
(c) 4 1 2 3
(d) 1 4 3 2
38. भारत के किस मध्यकालीन शासक ने फ्इक्ता व्यवस्थाय् प्रारम्भ की थी?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खलजी
(d) कोई नहीं
39. निम्न युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) बाबर - खानवा का युद्ध
(b) हुमायूं - चौसा का युद्ध
(c) अकबर - हल्दीघाटी का युद्ध
(d) जहांगीर - बल्ख का युद्ध
40. मुगल सम्राट औरंगजेब कौन-सा बाद्य यंत्र बजाते थे?
(a) सितार
(b) पखावज
(c) वीणा
(d) कोई नहीं