top of page
< Back

BPSC (Pre) 2011

101. 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16 की माध्यिका है:  

(a) 8 

(b) 9 

(c) 10 

(d) 11 

उत्तर (b) 

102. आव्यूह  का प्रतिलोम है:  


(a)  

(b)  

(c)  

(d)  

उत्तर (c) 

103. एक घड़ी की बड़ी सुई की लम्बाई 12 सेमी है, तो एक मिनट में बड़ी सुई द्वारा आन्तरिक क्षेत्रफल होगा:  

(a) 22.12 वर्ग सेमी  

(b) 23.10 वर्ग सेमी  

(c) 24.12 वर्ग सेमी  

(d) इनमें से कोई नहीं  

उत्तर (d) 

104. एक खिलाड़ी किसी वृत्ताकार पथ के 7 पूरे चक्कर लगाकर 2200 मीटर की दौड़ पूरी करता है, तो उस वृत्ताकार पथ की त्रिज्या है:  

(a) 30 मी 

(b) 40 मी 

(c) 50 मी 

(d) 60 मी 

उत्तर (c) 

105. बिन्दुओं p (4,6) तथा Q(-4,8) को मिलाने पर मध्य बिन्दु के निर्देशांक होंगे:  

(a) (2,7) 

(b) (7,2) 

(c) (7,0) 

(d) (0,7) 

उत्तर (d) 

106. अवकल समीकरण  का हल है:  

(a)  

(b)  

(c)  

(d)  

उत्तर (a) 

107. त्रिभुज PQR में यदि P = 1200 और PQ = PR  तो Q और R होगा क्रमशः   

(a) 600, 300 

(b) 300, 400 

(c) 300, 300 

(d) 200, 400 

उत्तर (c) 

108.  का मान है:  

(a) 0 

(b)   

(c)  

(d ) a – b 

उत्तर (b) 

राज्य विशेष 

109. 2001 की जनगणना के अनुसार, बिहार राज्य भारत का.....सबसे बड़ा राज्य है।  

(a) दूसरा  

(b) तीसरा  

(c) चौथा 

  (d) पाँचवाँ 

उत्तर (b) 

110. 2001 की जनगणना के अनुसार, बिहार राज्य की कुल जनसंख्या कितनी है?  

(a) 8,29,98,509 

  (b) 7,62,10,007 

(c) 9,68,78,627 

(d) 8,01,76,197 

उत्तर (a) 

111. पूर्वी मध्य रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय कहां पर स्थित है?  

(a) पटना  

(b) हाजीपुर  

(c) मुजफ्फरपुर 

  (d) कटिहार  

उत्तर (b) 

112. बिहार के उद्योगों का कमिश्नर दफ्तर कहाँ स्थिति है?  

(a) पटना 

  (b) गया  

(c) हाजीपुर 

  (d) मुजफ्फरपुर  

उत्तर (a) 

113. उत्तर बिहार किसके लिए प्रसिद्ध है? 

(a) कृषि समृद्धि 

(b) भारी उद्योग  

(c) बाढ़ 

(d) सूखा  

उत्तर (c) 

114. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजमार्ग -2 (NH-2) पर स्थित नहीं है?  

(a) औरंगाबाद  

(b) सासाराम  

(c) मोहनिया  

(d) पटना  

उत्तर (d) 

115. पटना अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा निम्नलिखित से सीधे जुड़ा हुआ हैः  

(a) काठमाण्डू (नेपाल), नई दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई लखनऊ, वाराणसी एवं राँची  

(b) बंगलुरु, हैदराबाद एवं ढाका 

(c) इस्लामाबाद, ढाका एवं बंगलुरु  

(d) वाशिंगटन, ढाका एवं चेन्नई 

उत्तर (a) 

116. बिहार में निम्नलिखित के द्वारा विमान सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती है:  

(a) केवल इण्डियम एयरलाइन्स  

(b) केवल सहारा एयरलाइन्स  

(c) केवल रॉयल नेपाल एयरलाइन्स  

(d) इण्डियन एयरलाइन्स, सहारा एयरलाइन्स एवं रॉयल नेपाल एयरलाइन्स  

उत्तर (d) 

117. योजना आयोग ने 1993 - 94 में बिहार के लिए गरीबी-रेखा से नीचे (BPL) का निम्नलिखित प्रतिशत प्राक्कलित किया  

(a) 55 

(b) 65 

(c) 45 

(d) 35 

उत्तर (a) 

118. बिहार में यद्यपि ‘जमींदारी’ सांविधिक रूप से 1952 में हटा दी गई थी, तथापि भू-नियन्त्रण का सामाजिक आधार निम्नलिखित के हाथों रह गया।  

(a) मध्यम जाति के हिन्दू  

(b) अनुसूचित जाति के हिन्दू  

(c) प्रधान जाति के हिन्दू  

(d) अनुसूचित जनजाति के हिन्दू  

उत्तर (c) 

119. बिहार राज्य (विभाजन-पूर्व) में कितने ‘औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण’ थे?  

(a) छः, यथा-आदित्यपुर, बोकारो, पटना, रांची, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर  

(b) पांच, यथा-आदित्यपुर, बोकारो, दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं पटना  

(c) सात, यथा-आदित्यपुर, बोकारो, पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, रांची एवं भोजपुर  

(d) चार, यथा-आदित्यपुर, मुजफ्फरपुर, भोजपुर एवं खगड़िया  

उत्तर (a) 

120. बिहार की उस योजना का नाम बनाएँ, जो ‘निर्यातोन्मुखी इकाइयों की स्थापना के लिए अपेक्षित उच्च-स्तरीय अवसंरचनात्मक सुविधाओं के निर्माण पर ध्यान देती है। 

(a) इन्टिग्रेटेड इन्फ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेन्ट (आई.आई.डी.) 

(b) एक्सपोर्ट प्रोमोशन इण्डस्ट्रीयल पार्क (ई.पी.आई.पी.) 

(c) कन्सेप्ट ऑफ बिल्ड.ऑपरेट.ट्रान्सफर (बी.ओ.टी.) 

(d) सॉफ्रटवेयर/हाईवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (एस.टी.पी./एच.टी.पी.) 

उत्तर (a) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page