BPSC (Pre) 2011
भौतिक विज्ञान
81. सौर विकिरण निम्न में से किस परास में दिखता है?
(a) 100-400 nm
(b) 400-700 nm
(c) 740-10000 nm
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b)
रसायन विज्ञान
82. खनिज (मिनरल) क्या है?
(a) द्रव
(b) अकार्बनिक ठोस
(c) गैस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (b)
83. एक ही प्रकार का परमाणु निम्न से किसमें मिलता है?
(a) खनिज यौगिक
(b) खनिज मिश्रण
(c) प्राकृत तत्त्व
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (c)
84. खाने का नमक (NaCI) किससे बनता है?
(a) कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से
(b) मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
(c) कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार से
(d) मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से
उत्तर (b)
85. पौधे, जो नमक-युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं?
(a) जिरोफाइट
(b) हाइड्रोफाइट
(c) हैलोफाइट
(d) सक्यूलेन्ट
उत्तर (c)
86. पर्यावरण किससे बनता है?
(a) जीवीय घटको से
(b) भू-आकृतिक घटकों से
(c) अजैव घटकों से
(d) इन सभी से
उत्तर (d)
87. संवहनी (वैस्कुलर) पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है?
(a) फ्रलोएम टिशु
(b) पैरेनकाइमा टिशू
(c) मेरिस्टेम
(d) जाइलम टिशु
उत्तर (d)
88. पौधों का कौन-सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है?
(a) तना
(b) शाखा
(c) पर्ण
(d) जड़
उत्तर (c)
89. सहज प्रणाली का परिवर्द्धन निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) प्रणाली का कार्य
(b) प्रणाली का विकास
(c) प्रणाली की स्वपोषी क्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)
90. जिनेटिक्स निम्न में से किसका अध्ययन है?
(a) मेन्डेल का नियम
(b) जैव विकास
(c) डी.एन.ए. संरचना
(d) आनुवंशिकता और विचरण
उत्तर (d)
91. मेन्डेल का आनुवंशिकता का सिद्धान्त किस पर आधारित है?
(a) कायिक जनन
(b) अलैंगिक जनन
(c) लैंगिक जनन
(d) ये सभी
उत्तर (c)
92. भ्रूण किसमें मिलता है?
(a) फूल
(b) पर्ण
(c) बीज
(d) कली
उत्तर (c)
93. प्रकाश-संश्लेषण होता है:
(a) न्यूक्लिअस में
(b) माइटोकॉन्ड्रिया में
(c) क्लोरोप्लास्ट में
(d) पर ऑक्सीसोम में
उत्तर (c)
94. लैंगिक जनन से आनुवंशिक विचरण कैसे होता है?
(a) जीन के सम्मिश्रण (ब्लेन्डिग) से
(b) क्रोमोसोम में बदलाव से
(c) जीन के मिश्रण (शफलिंग) से
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d)
95. ‘बिल तथा मेलिंडा गेट्स फाउण्डेशन’ द्वारा स्थापित भारत के लिए कार्यक्रम श्।ट।भ्।छश् किसके प्रतिरोध के लिए कार्यरत है?
(a) डेंगू
(b) पोलियो
(c) एच.आई.वी./एड्स
(d) फाइलेरिया
उत्तर (c)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
96. '2-G स्पेक्ट्रम’ में अक्षर 'G' किस शब्द के लिए प्रयुक्त है?
(a) ग्लोबल
(b) गवर्नमेन्ट
(c) जेनरेशन
(d) गूगल
उत्तर (c)
97. संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्री ए. राजा किस दल से हैं?
(a) कांग्रेस
(b) भा.ज.पा.
(c) भारतीय कम्युनिस्ट पार्ट
(d) डी.एम.के.
उत्तर (d)
98. ‘टिस्को’ संयन्त्र किसके नजदीक स्थित है?
(a) पटना
(b) दरभंगा
(c) धनबाद
(d) टाटानगर
उत्तर (d)
गणितीय एवं मानसिक योग्यता
99. x- [ y-{x-(x-y-z)}]का मान है:
(a) x + y + z
(b) x - y - z
(c) 1
(d) 0
उत्तर (d)
100. यदि फलन f : I +R, f (x) = log x तो f(x) + f(y) का मान है:
(a) f(xy)
(b) f(x+y)
(c) f(x/y)
(d) f(y/x)
उत्तर (a)