top of page
< Back

BPSC (Pre) 2011

61. किन राज्य सरकारों ने 2010 तक स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण 50% कर दिया है? 

(a) बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान 

(b) बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश  

(c) बिहार, मध्य प्रदेश, केरल 

(d) बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश  

उत्तर (b) 

62. निम्न में से कौन-सा मानव अधिकार भारतीय संविधान के अन्तर्गत मौलिक अधिकार भी है? 

(a) सूचना का अधिकार  

(b) काम का अधिकार  

(c) शिक्षा का अधिकार  

(d) मकान का अधिकार  

उत्तर (c) 

63. भारतीय संविधान में संशोधन करके शिक्षा का अधिकार कब जोड़ा गया?  

(a) 1 अप्रैल, 2010 

(b) 1 अगस्त, 2010 

(c) 1 अक्टूबर, 2010 

(d) 1 दिसम्बर, 2010 

उत्तर (a) 

64. भारतीय संविधान में शामिल हैं: 

(a) 395 अनुच्छेद, 22 भाग एवं 12 अनुसूचियां 

(b) 371 अनुच्छेद, 21 भाग एवं 11 अनुसूचियां 

(c) 372 अनुच्छेद, 20 भाग एवं 7 अनुसूचियां  

(d) 381 अनुच्छेद, 23 भाग एवं 8 अनुसूचियां 

उत्तर (a) 

65. राज्यसभा में होते है:  

(a) 280 सदस्य, जिनमें से 20 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।  

(b) 275 सदस्य, जिनमें से 18 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं  

(c) 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं।  

(d) 252 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं 

उत्तर (c) 

66. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है:  

(a) नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक को  

(b) लोकसभा के स्पीकर को  

(c) संसदीय मामलों के मन्त्री को  

(d) भारत के राष्ट्रपति को  

उत्तर (b) 

67. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? 

(a) धन–सम्पत्ति के मामले में राज्यसभा शक्तिहीन है।  

(b) धन-विधेयक की शुरूआत राज्यसभा में होती है।  

(c) लोकसभा द्वारा पारित किए जाने के बाद राज्यसभा को 14 दिनों के भीतर विधेयकों को पारित करना होता है।   

(d) राज्यसभा किसी धन विधेयक को पारित कर सकती है अथवा कतिपय सिफारिशों के साथ उसे लोकसभा को लौटा सकती है।  

उत्तर (b) 

68. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त निम्न में से कौन-सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है?  

(a) संवैधानिक निराकरण का अधिकार  

(b) अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता  

(c) देश के किसी भी भाग में घूमने एवं बसने की स्वतन्त्रता  

(d) सम्पत्ति अर्जित करने की स्वतन्त्रता  

उत्तर (a) 

69. किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्वारा ‘राष्ट्रपति आपातकाल’ की घोषणा की जा सकती है? 

(a) अनुच्छेद 352 

(b) अनुच्छेद 370 

(c) अनुच्छेद 371 

(d) अनुच्छेद 395 

उत्तर (a) 

70. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?  

(a) सर्वोच्च न्यायालय का गठन 1950 ई. में हुआ था 

(b) सर्वोच्च न्यायालय देश की उच्चतम अदालत है, जिसमें अपील की जाती है।  

(c) सर्वोच्च न्यायालय कोर्ट.मार्शल को छोड़ अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/अदालतों की सुनवाई कर सकता है।  

(d) सर्वोच्च न्यायालय कोर्ट.मार्शल के साथ अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/अदालतों की सुनवाई कर सकता है।  

उत्तर (d) 

71. राज्य सरकारों का सवैधानिक प्रमुख कौन होता है।  

(a) मुख्यमन्त्री  

(b) राज्यपाल  

(c) अध्यक्ष 

  (d) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश  

उत्तर (b) 

72. CDp एवं NES के पुनर्गठन के लिए 1957 में NDC द्वारा स्थापित समिति का नाम बताएं, जिसने ग्रामीण स्थानीय सरकार की त्रि-स्तरीय प्रणाली का सुझाव दिया था 

(a) बलवन्त राय मेहता समिति 

(b) अशोक मेहता समिति  

(c) प्रजातान्त्रिक विकेन्द्रीकरण पर महाराष्ट्र समिति  

(d) ग्राम.नगर सम्बन्ध समिति  

उत्तर (a) 

73. अशोक मेहता समिति ने निम्नलिखित की सिफारिश कीः  

(a) पंचायती राज की त्रि-स्तरीय सरकार  

(b) पंचायती राज की द्वि-स्तरीय सरकार  

(c) पंचायती राज की एकल-स्तरीय सरकार  

(d) पंचायती राज की बहु-स्तरीय सरकार  

उत्तर (b) 

अर्थव्यवस्था 

74. केन्द्र सरकार के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मन्त्रालय द्वारा ‘लघु रत्न’ श्रेणी I उद्योग को अधिकतम कितनी धनराशि तक वित्तीय स्वायत्तता दी गई है?  

(a)  250 करोड़ 

(b)  350 करोड़ 

(c)  400 करोड़ 

(d)  500 करोड़ 

उत्तर (d) 

75. भारत में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत वर्ष 1994 में थी:  

(a) 300 किग्रा तेल के बराबर 

(b) 360 क्रिग्रा तेल के बराबर  

(c) 243 किग्रा तेल के बराबर  

(d) 343 किग्रा तेल के बराबर  

उत्तर (c) 

76. भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ ? 

(a) 1950 और 1956 के दौरान 

(b) 1930 और 1940 के दौरान 

(c) 1990 और 2000 के दौरान 

(d) 1970 और 1980 के दौरान 

उत्तर (d) 

77. भारत में राज्य विद्युत बोर्डों की वित्तीय रुग्णता के निम्नलिखित कारणों पर विचार करें:  

1. कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को उत्पादन.लागत से कम पर बिजली का विक्रय।  

2. प्रसारण एवं संवितरण हानियाँ काफी ज्यादा होती है।  

3. राज्य विद्युत बोर्डों के लिए वाणिज्यिक स्वायत्तता में कमी। 

4. राज्य सरकारों ने राज्य विद्युत बोर्डों के माध्यम से सामाजिक परिदान नीतियों को क्रियान्वित किया है।  

उपरोक्त में से कौन-से हैं?  

(a) 1, 2, तथा 3 (b) 1, 2, 3 तथा 4 

(c) 1, 3, तथा 4 (d) 2, 3 तथा 4 

उत्तर (b) 

78. भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है? 

(a) समाजवादी 

  (b) गाँधीवादी  

(c) मिश्रित 

  (d) स्वतन्त्र  

उत्तर (c) 

79. ‘चल योजना’ के बारे में निम्नलिखित पर विचार करें:  

1. चालू वर्ष के लिए एक योजना, जिसमें वार्षिक बजट शामिल होता है।  

2. एक योजना जो 3, 4 या 5 वर्षों के लिए निर्धारित होती है।  

3. वह अर्थव्यवस्था की आवश्यकतानुसार प्रति वर्ष संशोधित होती है।  

4. 10, 15 अथवा 20 वर्षों के लिए एक सापेक्ष योजना।  

उपरोक्त में से कौन-से सही हैं? 

(a) 1 तथा 2  

(b) 1 तथा 3 

(c) 2 तथा 3  

(d) 1, 2, 3 तथा 4 

उत्तर (b) 

80. भारत में ‘योजना आयोग’ की स्थापना किस वर्ष हुई थी? 

(a) 1950 

(b) 1947 

(c) 1948 

(d) 1951 

उत्तर (a) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page