top of page
< Back

BPSC (Pre) 2011

41. क्षेत्रफल के क्रम में भारत के बडे़ राज्य हैं:  

(a) राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र  

(b) मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र 

(c) महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश  

(d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट, राजस्थान  

उत्तर (a) 

42. भारत का अधिकतम गेहूँ उत्पादक राज्य है:  

(a) हरियाणा  

(b) पंजाब  

(c) बिहार  

(d) उत्तर प्रदेश  

उत्तर (d) 

43. भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?  

(a) बिहार एवं उत्तर प्रदेश  

(b) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान  

(c) आन्ध्र प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर  

(d) पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश  

उत्तर (a) 

44. निम्न में से किस राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या सबसे अधिक है ?  

(a) बिहार 

  (b) पश्चिम बंगाल 

(c) उत्तर प्रदेश 

  (d) पंजाब  

उत्तर (c) 

45. भारतीय कोयला उद्योग की निम्नलिखित समस्याओं पर विचार करेंः  

1. निम्न कोटि का कोयला एवं कोयला संचलन में बाँधा 

2. धुलाई संस्थानों की उपयोग क्षमता में कमी  

3. कोकिंग कोयला के आयात पर बढ़ती निर्भरता  

4. कार्य संचालन कीमतें  

उपरोक्त में से कौन-से सही हैं ?  

(a) 2, 3 तथा 4 

(b) 1, 2, 3, तथा 4 

(c) 1, 3 तथा 4 

(d) 1, 2 तथा 2 

उत्तर (b) 

विश्व का भूगोल 

46. दोमट (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा कण मिलता है? 

(a) बालू कण 

  (b) चिकना कण  

(c) पांशु कण 

  (d) सभी प्रकार के कण 

उत्तर (d) 

47. पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है? 

(a) चिकनी मिट्टी 

(b) पांशु मिट्टी  

(c) बलुई मिट्टी 

(d) लोम मिट्टी  

उत्तर (d) 

48. किस मिट्टी में केशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?  

(a) चिकनी मिट्टी 

(b) पांशु मिट्टी  

(c) बलुई मिट्टी 

  (d) लोम मिट्टी  

उत्तर (d) 

49. महाद्वीप अलग कैसे हुए?  

(a) ज्वालामुखी फूटने से  

(b) विवर्तनिक क्रिया से  

(c) चट्टानों के वलन भ्रंशन से  

(d) उपरोक्त सभी  

उत्तर (b) 

50. निम्नलिखित में से कौन-सा सौरमण्डल का भाग नहीं है? 

(a) क्षुद्र ग्रह 

  (b) धूमकेतु  

(c) ग्रह 

  (d) नीहारिका  

उत्तर (d) 

51. अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है:  

(a) 25 ppt 

(b) 35 ppt 

(c) 45 ppt 

(d) 25 ppt 

उत्तर (b) 

52. काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घण्टा आगे है, अतः यह स्थित है:  

(a) 30  पश्चिमी देशान्तर पर  

(b) 30ह्  पूर्वी देशान्तर पर  

(c) 28ह् पूर्वी देशान्तर पर  

(d) 28ह्  पश्चिमी देशान्तर पर  

उत्तर (b) 

53. ‘तकला मकान’ मरुस्थल किस देश में स्थित है ? 

(a) कजाकिस्तान 

  (b) तुर्कमेनिस्तान  

(c) उजबेकिस्तान 

  (d) चीन  

उत्तर (d) 

54. हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसन्धि जोड़ती है ? 

(a) बाब-अल-मनदेब 

  (b) होर्मुज  

(c) बॉसपोरस 

  (d) मलक्का  

उत्तर (a) 

55. ‘नाइन्टी ईस्ट’ कहां पर स्थित है? 

(a) प्रशान्त महासागर 

  (b) हिन्द महासागर  

(c) अन्ध महासागर  

(d) आर्कटिक महासागर  

उत्तर (b) 

56. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर किसी देश की राजधानी नहीं है? 

(a) केनबरा  

(b) सिडनी 

(c) वेलिंगटन 

(d) रियाद  

उत्तर (b) 

57. विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश हैः  

(a) भारत 

  (b) संयुक्त राज्य अमेरिका  

(c) चीन 

  (d) रूस  

उत्तर (c) 

58. वलन-क्रिया किसका परिणाम है? 

(a) महादेशजनक बल 

  (b) भूविक्षेपी (कॉरिऑलिस) बल  

(c) पर्वत.निर्माणकारी बल  

(d) बहिर्जात बल  

उत्तर (c) 

59. सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है:  

(a) नदियाँ 

(b) भूमि  

(c) पवन  

(d) ज्वालामुखी से निःसृत राख 

उत्तर (a) 

60. ऊर्जा के वाणिज्यिक स्त्रेतों में विशुद्धतः शामिल होते हैं:  

(a) शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जल.विद्युत और यूरेनियम  

(b) कोयला, तेल, जलावन की लकड़ी वनस्पति अवशेष और कृषि अवशेष  

(c) शक्ति, कोयला, प्राणि.मल और जलावन की लकड़ी  

(d) कोयला, गैस, तेल और जलावन की लकड़ी  

उत्तर (a) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page