BPSC (Pre) 2008
121. चम्पारण नील आन्दोलन के राष्ट्रीय नेता कौन थे?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बिरसा मुण्डा
(c) बाबा रामचन्द्र
(d) रामसिंह
उत्तर (a)
समसामयिकी
122. रेल मन्त्रालय ने ‘विलेज ऑन व्हील्स’ नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी?
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2007
उत्तर (a)
123. 123 समझौता इन देशों से सम्बन्धित है:
(a) भारत-अमेरिका
(b) भारत-रूस
(c) भारत-पाक
(d) भारत-चीन
उत्तर (a)
124. 14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरान्त अब अनुसूचित जाति की सूची में जातियों की संख्या कितनी है?
(a) 607
(b) 1206
(c) 1410
(d) 1500
उत्तर (b)
125. वर्ष 2007 में आठवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन यहाँ आयोजित किया गया था:
(a) दिल्ली
(b) लन्दन
(c) टोक्यो
(d) न्यूयॉर्क
उत्तर (d)
126. फॉर्च्यून पत्रिका के अनुसार वर्ष 2007 में विश्व का सबसे धनी व्यक्ति है:
(a) कार्लोस स्लिम हेलु
(b) बिल गेट्स
(c) लक्ष्मी मित्तल
(d) वारेन बफेट
उत्तर (a)
127. लीड्स मेट्रोपोलिटन विश्वविद्यालय ने जुलाई, 2007 ई. को सांस्कृतिक विविधता के लिए इस भारतीय महिला को मानद उपाधि प्रदान कीः
(a) अरुन्धति रॉय
(b) किरण बेदी
(c) शर्मिला टैगोर
(d) शिल्पा शेट्टी
उत्तर (d)
128. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमन्त्री बेनजीर भुट्टो की मृत्यु कहां हुई थी?
(a) लाहौर
(b) रावलपिंडी
(c) करांची
(d) इस्लामाबाद
उत्तर (b)
विविध
129. एशिया कप 2007 की विजेता भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थेः
(a) दिलीप टिर्की
(b) प्रभजोत टर्की
(c) बलजीत सिंह
(d) वरिन्दर सिंह
उत्तर (b)
130. बांग्लादेश की संसद में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित है?
(a) कुछ नहीं
(b) 15 प्रतिशत
(c) 30 प्रतिशत
(d) 45 प्रतिशत
उत्तर (b)
131. इन देशों में से कौन-सा एक देश जी.8 समूह का सदस्य नहीं है?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) स्पेन
(d) जर्मनी
उत्तर (c)
132. ‘लिट्टे’ इसके लिए है:
(a) लिबरेशन टाइगर्स फॉर तमिल इलम
(b) लिबरेशन टाइगर्स फॉर तमिल इलम
(c) लंकन ट्रूपस फॉर तमिल एम्पायर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (b)
133. जी-15 है:
(a) विश्व के विकसित देशों का संगठन
(b) यूरोप के विकसित देशों का संगठन
(c) एशिया के विकासशील देशों का संगठन
(d) विश्व के विकासशील देशों का संगठन
उत्तर (d)
134. भारत के प्रथम विधि विश्वविद्यालय की स्थापना अगस्त 1887 में कहां हुई थी?
(a) त्रिवेन्द्रम
(b) अहमदाबाद
(c) बंगलुरु
(d) नई दिल्ली
उत्तर (c)
135. निम्नलिखित में से किस विदेशी नागरिक को भारत रत्न प्रदान किया गया है?
(a) नेल्सन मण्डेला
(b) बिल कि्ंलटन
(c) एडोल्फ हिटलर
(d) बोरिस येल्तसिन
उत्तर (a)
136. पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
(a) पत्रकारिता
(b) विज्ञान
(c) खेल
(d) उद्योग
उत्तर (a)
137. राधा मोहन कप का सम्बन्ध किस खेल से है?
(a) पोलो
(b) फुटबॉल
(c) क्रिकेट
(d) टेनिस
उत्तर (a)
138. पुस्तक ‘नाइन्टीन एट्टी फोर’ किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) आर. के. नारायण
(b) खुशवन्त सिंह
(c) जार्ज ओेरवेल
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर (c)
139. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) चीन
उत्तर (a)
140. ‘आसियान’ इसके लिए है:
(a) एकेडमी ऑफ साउथ.ईस्ट एशियन नेशन्स
(b) एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट अफ्रीकन नेशनस
(c) एसोसिएशन ऑफ साउथ.ईस्ट एशियन नेशन्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (c)