top of page
< Back

BPSC (Pre) 2008

101. बिहार में कोयले का अनुमानित भण्डार है:  

(a) 1260 करोड़ टन 

(b) 303 करोड़ टन 

(c) 25310 करोड़ टन 

(d) 16 करोड़ टन  

उत्तर (d) 

102. बिहार के क्षेत्रफल में कुल बोई गई भूमि का प्रतिशत....है। 

(a) 60 

(b) 40 

(c) 80 

(d) 70 

उत्तर (d) 

103. बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना है:  

(a) दामोदर वैली परियोजना  

(b) कोसी परियोजना  

(c) सन बैराज परियोजना 

(d) गण्डक परियोजना  

उत्तर (d) 

104. भारत-अमेरिका परमाणु सन्धि के सम्बन्ध में अमेरिका का कौन-सा कानून विवादास्पद बना? 

(a) किसिजर एक्ट 

  (b) हाइड एक्ट  

(c) मुनरो एक्ट 

(d) बुश एक्ट  

उत्तर (b) 

105. 1942 ई. के आन्दोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में कैद रखा गया था? 

(a) बाँकीपुर जेल 

  (b) हजारीबाग जेल  

(c) कैम्प जेल 

  (d) भागलपुर जेल  

उत्तर (a) 

106. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनंसख्या का...प्रतिशत बिहार राज्य में निवास करती है।  

(a) 8 

(b) 10 

(c) 11 

(d) 12 

उत्तर (a) 

107. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार भारत का .... बड़ा जनसंख्या वाला राज्य है।  

(a) दूसरा 

(b) तीसरा  

(c) चौथा  

(d) पांचवां  

उत्तर (b) 

108. भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल में बारहवां राज्य है:  

(a) महाराष्ट्र 

(b) मध्य प्रदेश  

(c) कर्नाटक  

(d) बिहार  

उत्तर (d) 

109. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक थे:  

(a) जयप्रकाश नारायण  

(b) सत्य भक्त  

(c) एम.एन.राय  

(d) सुभाष चन्द्र बोस  

उत्तर (a) 

110. बिहार में ‘परमानेन्ट सेटिलमेन्ट’ लागू करने का कारण था 

(a) जमींदारों का जमीन पर अधिकार न रहना  

(b) जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परम्परागत अधिकार को स्वेच्छा से हस्तान्तरित करने का अधिकार  

(c) भू-राजस्व का राजस्व निर्णय करना  

(d) जमींदारी-प्रथा का निर्मूलन  

उत्तर (c) 

111. जगदीशपुर के किस व्यक्ति ने 1857 ई. के विप्लव में क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किया? 

(a) कुँवर सिंह  

(b) चन्द्रशेखर 

(c) तीरत सिंह 

  (d) राम सिह  

उत्तर (a) 

112. बिहार के छपरा निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव वर्ष 2004 में कब रद्द किए गए और पुनः मतदान कब हुआ? 

(a) 10 मई और 15 जुलाई  

(b) 10 मई और 31 मई  

(c) 15 मई और 31 मई  

(d) 25 मई और 10 जून  

उत्तर (b) 

113. बिहार राज्य की शिशु - मृत्यु दर है:  

(a) झारखण्ड से अधिक  

(b) झारखण्ड के बराबर  

(c) झारखण्ड से कम  

(d) अखिल भारतीय स्तर पर  

उत्तर (c) 

114. बिहार के इतिहास में पहली बार राज्य का आर्थिक-सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया:  

(a) नीतीश कुमार के द्वारा  

(b) लालू प्रसाद के द्वारा  

(c) सुशील मोदी के द्वारा  

(d) उपरोक्त में से किसी के द्वारा नहीं  

उत्तर (c) 

115. वर्ष 2006.07 के विकास प्रतिवेदन के अनुसार बिहार का मानव-विकास सूचकांक, राष्ट्रीय मानव-विकास सूचकांक से कम है:  

(a) 15 प्रतिशत 

(b) 20 प्रतिशत  

(c) 25 प्रतिशत 

  (d) 10 प्रतिशत  

उत्तर (b) 

116. वर्तमान में बिहार में सम्पत्ति का मुख्य स्त्रेत क्या है? 

(a) 60 प्रतिशत  

(b) 67 प्रतिशत 

(c) 56 प्रतिशत 

(d) 54 प्रतिशत 

उत्तर (c) 

117. वर्तमान में बिहार में सम्पत्ति का मुख्य स्रोत क्या है?  

(a) उद्योग  

(b) कृषि  

(c) प्राकृतिक संसाधन 

(d) खनिज सम्पदा  

उत्तर (b) 

118. बिहार सरकार के द्वारा कर्मचारियों के वेतन एवं पेन्शन पर अपने समस्त संसाधनों का कितना प्रतिशत व्यय किया जाता है?  

(a) 40 प्रतिशत 

  (b) 50 प्रतिशत  

(c) 60 प्रतिशत 

  (d) 46 प्रतिशत  

उत्तर (d) 

119. प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी थी?  

(a) चम्पारण  

(b) पटना  

(c) भागलपुर  

  (d) शाहाबाद  

उत्तर (a) 

120. बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कब दिया?  

(a) 1942 ई. 

(b) 1943 ई.  

(c) 1913 ई. 

  (d) 1911 ई. 

उत्तर (a) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page