top of page
< Back

BPSC (Pre) 2008

81. विश्व बैंक के नवीनतम विकास प्रतिवेदन के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति है:  

(a) सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था  

(b) सबसे छोटी अर्थव्यवस्था  

(c) दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था  

(d) पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था  

उत्तर (d) 

82. द्वितीय हरित क्रान्ति का सम्बन्ध होगा:  

(a) अधिक उपज देने वाले बीजों से  

(b) गेहूँ के उत्पादन से  

(c) चावल के उत्पादन से  

(d) जैव-प्रौद्योगिकी के प्रयोग से  

उत्तर (d) 

83. राजकोषीय घाटा है:  

(a) कुल व्यय - कुल प्राप्तियाँ 

(b) राजस्व व्यय - राजस्व प्राप्तियाँ 

(c) पूंजीगत व्यय - पूंजीगत प्राप्तियाँ.बाजार ऋण  

(d) बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व  

उत्तर (d) 

84. नन्दी ग्राम क्षेत्र में सेज (SEZ) नीति के अन्तर्गत किस समूह को अनुमति दी गई थी? 

(a) टाटा समूह 

  (b) बिरला समूह  

(c) सलीम समूह  

(d) विप्रो समूह  

उत्तर (c) 

85. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 50 प्रतिशत में अधिक निर्धंन इन चार राज्यों में निवास करते हैं:  

(a) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा 

(b) राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा  

(c) बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू-काश्मीर, उड़ीसा  

(d) बिहार, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, जम्मू-काश्मीर  

उत्तर (a) 

86. यदि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है तो इसका साख-सृजन पर प्रभाव होगा:  

(a) वृद्धि 

(b) कमी  

(c) कोई प्रभाव नहीं  

(d) कोई अन्य नहीं  

उत्तर (a) 

भौतिकी विज्ञान 

87. राडार का आविष्कारक कौन था? 

(a) रॉबर्ट वाटसन 

  (b) फ्रलेमिंग 

(c) बुश वैल 

(d) ऑस्टिन  

उत्तर (a) 

जीव विज्ञान 

88. इनमें से रक्त दाब का मापक यन्त्र कौन-सा है?  

(a) स्फेरोमीटर  

(b) अनिमोमीटर  

(c) स्पाइग्मोंमीटर  

(d) एमीटर  

उत्तर (c) 

89. निम्नलिखित में से किस विटामिन में कोबाल्ट होता है?  

(a) विटामिन B6 

(b) विटामिन B2 

(c) विटामिन B1 

(d) विटामिन B12 

उत्तर (d) 

90. मनुष्य में एफ्रलाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन-सा अंग प्रभावित होता है?  

(a) हृदय 

  (b) फेफड़ा 

(c) वृक्क 

  (d) यकृत  

उत्तर (d) 

गणित 

91. यदि विद्यार्थी के तैराक नहीं होने की प्रायिकता 1/5 है तो पांच विद्याथी में से चार तैराक होने की प्रायिकता है:  

(a) (4 / 5)3 

(b) (4 / 5)4 

(c) 5 C4 (4/5)4 

(d) इनमें से कोई नहीं  

उत्तर (c) 

92. 7 + 10x - 5x2 का अधिकतम मान हैः  

(a) 6 

(b) 8 

(c) 10 

(d) 12 

उत्तर (d) 

93. वक्र y = 1 + 2x - 3x2  का वह बिन्दु जहाँ पर स्पर्श रेखा x अक्ष से 450 का कोण बनाती है:  

(a) (1/3, 5/4) 

(b) (1/3, 4/5) 

(c) (1/6, 1/4) 

(d) (1/6, 5/4)  

उत्तर (d) 

94. एक सिक्का 9.8 मी/ सेकण्ड वेग से जमीन से ऊपर उछाला जाता है तब यह निम्न ऊँचाई तक उठेगा:  

(a) 9.8 मी 

(b) 10 मी 

(c) 4.9 मी  

(d) 49 मी 

उत्तर (c) 

95. व्यंजक  का मान है:  

(a) 31/2 + 1 

(b) 31/2 + 1 

(c) 31/3  - 1 

(d) 31/2 -1 

उत्तर (a) 

96. प्रत्येक पूर्णांक x के लिए व्यंजक x (x2 - 1)(3x+2) का विभाजन है:   

(a) 13 

(b) 15 

(c) 24 

(d) 25 

उत्तर (c) 

97. 1 बिन्दु (2, 7) (4, -1)  और (-2, 6) से बना त्रिभुज होगा:  

(a) समबाहु  

(b) समकोण  

(c) समद्विबाहु  

(d) इनमें से कोई नहीं  

उत्तर (d) 

98. यदि एक वृत्त की त्रिज्या समान रूप से 3 सेमी/से की दर से बढ़ रही है, तो क्षेत्रफल किस दर से बढ़ रहा है जब त्रिज्या 10 सेमी है?  

(a) 6 π सेमी2/से  

(b) 10 π सेमी2/से 

(c) 30 π सेमी2/से 

(d) 60 π सेमी2/से 

उत्तर (c) 

99. एक परिवार अपनी आय का 30 प्रतिशत भोजन पर, 10 प्रतिशत वस्त्रों पर 18 प्रतिशत मकान पर, और 7 प्रतिशत अन्य पर खर्च करता है। यदि परिवार की मासिक आय 4000 रुपये है तो 15000 रुपये बचाने में लगभग कितने महीने लगेंगे? 

(a) 25 माह 

  (b) 30 माह  

(c) 11 माह  

(d) 50 माह 

उत्तर (c) 

100. 15 आदमी तथा 15 महिलाओं को 15 युग्म में विभाजित करने के तरीके होंगे जबकि हर युग्म में एक आदमी व एक महिला हो:  

(a) 1240 

(b) 1840 

(c) 1820 

(d) 2005 

उत्तर (a) 

 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page