BPSC (Pre) 2008
41. राँची शहर स्थित है:
(a) बिहार में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) उड़ीसा में
(d) झारखण्ड में
उत्तर (d)
42. भारत के वाणिज्यिक ऊर्जा की......प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है।
(a) 76
(b) 56
(c) 67
(d) 52
उत्तर (c)
43. भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है:
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग से
(b) राजकीय मार्ग से
(c) जिला मार्ग से
(d) ग्रामीण सड़कों से
उत्तर (a)
44. भारत की सिंचाई क्षमता का 47.78 प्रतिशत पूरा होता है:
(a) वृहद परियोजनाओं से
(b) लघु एवं वृहद् परियोजनाओं से
(c) लघु परियोजनाओं से
(d) मध्यम परियोजनाओं से
उत्तर (c)
45. भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यतः प्राप्त होती है:
(a) उत्तर-पूर्वी मानूसन से
(b) वापस होती मानसून से
(c) दक्षिण.पूर्वी मानसून से
(d) संवाहनिक वर्षा से
उत्तर: चारों विकल्प गलत हैं।
46. रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है:
(a) छत्तीसगढ़ में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) झारखण्ड में
(d) बिहार में
उत्तर (d)
47. भारत में 1991- 2001 में साक्षरता की वृद्धि दर है:
(a) 10.8 प्रतिशत
(b) 12.6 प्रतिशत
(c) 14.3 प्रतिशत
(d) 15.5 प्रतिशत
उत्तर (b)
48. क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य है:
(a) राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र
(c) महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान
उत्तर (a)
49. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या का घनत्व (प्रति वर्ग किमी) है:
(a) 304
(b) 324
(c) 344
(d) 364
उत्तर (b)
50. भारत की कुल जनसंख्या कितनी है?
(a) 1,02,70,15,247
(b) 1,02,71,01,012
(c) 10, 12, 52,751
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (d)
51. भील जाति कहाँ पाई जाती है?
(a) असम
(b) झारखण्ड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
उत्तर (d)
विश्व का भूगोल
52. दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन होता है:
(a) 22 जून
(b) 22 दिसम्बर
(c) 21 मार्च
(d) 22 सितम्बर
उत्तर (b)
53. ग्रेट बैरियर रीफ....के समीप स्थित है।
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) यूरोप
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अफ्रीका
उत्तर (c)
54. ‘दक्षिणी गंगोत्री’ स्थित है:
(a) उत्तराखण्ड में
(b) आर्कटिक में
(c) हिमालय में
(d) अण्टार्कटिका में
उत्तर (d)
55. यूरोप की एक पर्वत शृंखला है:
(a) आल्प्स
(b) हिमालय
(c) एण्डीज
(d) रॉकी
उत्तर (a)
56. दक्षिण अमेरिका की सबसे बड़ी नदी है:
(a) नील
(b) अमेजन
(c) मिसिसीपी
(d) गंगा
उत्तर (b)
57. सुमेलित कीजिए:
A. | अत्यधिक गरम | 1. | चिली |
B. | अत्यधिक ठण्डा | 2. | चेरापूंजी |
C. | अत्यधिक वर्षा | 3. | अण्टार्कटिका |
D. | अत्यधिक सूखा | 4. | सहारा |
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 3 1 4
(d) 3 2 4 1
उत्तर (b)
राजव्यवस्था
58. निम्न शब्दों पर विचार कीजिए:
1. समाजवादी
2. प्रजातान्त्रिक
3. सार्वभौमिक
4. धर्म-निरपेक्ष
सही शब्दों को विचारानुसार क्रम दीजिए:
(a) 3, 1, 4 और 2
(b) 3, 4, 1 और 2
(c) 3, 4, 2 और 1
(d) 4, 1, 3 और 2
उत्तर (a)
59. किस सदन में अध्यक्षता करने वाला अधिकारी उस सदन का सदस्य नहीं होता है?
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) विधानसभा
(d) विधानपरिषद्
उत्तर (b)
60. किस संविधान-संशोधन बिल के द्वारा वोट देने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई?
(a) 48वां
(b) 57वां
(c) 61वां
(d) 63वां
उत्तर (c)