BPSC (Pre) 2005
141. नेपाल नरेश ने आपातकालीन स्थिति की घोषणा की:
(a) 1 फरवरी, 2005 में
(b) 1 जनवरी, 2005 में
(c) 1 दिसम्बर, 2004 में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
142. Indo-Eu शिखर सम्मेलन जो नवम्बर, 2004 में हुआ, उसमें भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
(a) राष्ट्रपति
(b) विदेश मन्त्री
(c) प्रधानमन्त्री
(d) रक्षा मन्त्री
उत्तर (c)
143. फरवरी, 2005 के चुनावों में किस राज्य का चुनाव आयोग के साथ मतगणना की तिथि को लेकर झगड़ा हुआ?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) झारखण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (d)
144. झारखण्ड के राज्यपाल हैं:
(a) बूटा सिंह
(b) सैयद सिब्ते रजी
(c) वेद मारवाह
(d) टी.वी. राजेश्वर
उत्तर (b)
145. चीन के सर्वोच्च नेता हैं:
(a) जियांग जेमिन
(b) हू जिन ताओ
(c) माओं जेदंग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b)
146. फिलिस्तीनी नेता हैं:
(a) यासिर अराफात
(b) महमूद अब्बास
(c) सरोन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (b)
विविध
147. नौकरशाही का कार्य है:
(a) सरकार की नीतियों को लागू करना
(b) प्रशासन चलाना
(c) मन्त्रियों की सहायता करना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d)
148. वैश्वीकरण के पीछे मुख्य विचार है:
(a) राष्ट्रों के बीच मित्रता प्राप्त करना
(b) अन्तर्राष्ट्रीय विवादों का समाधान
(c) आपसी सामान्य दृष्टिकोण रखते हुए समस्त अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ कार्य करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (c)
149. संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में निम्न में से कौन-सा देश स्थायी सदस्य नहीं है?
(a) जापान
(b) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रांस
उत्तर (a)
150. अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों में निम्नलिखित में से किस कारक का योगदान नहीं है?
(a) तकनीकी प्रगति
(b) आक्रामक राष्ट्रवाद की भावना
(c) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का विकास
(d) उद्योगों का विकास
उत्तर (b)