BPSC (Pre) 2005
81. श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं?
(a) ताँबे के तार को गर्म करके
(b) तन्तु को गर्म करके
(c) परमाणु को उत्तेजित करके
(d) अणुओं को दोलित कर
उत्तर (b)
82. महासागर में ऊँची जलतरंगे कैसे होती है?
(a) भूकम्प से
(b) सूर्य से
(c) तारों से
(d) चन्द्रमा से
उत्तर (d)
83. कमरे को ठण्डा किया जा सकता है:
(a) पानी के बहने से
(b) सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से
(c) रसोई गैस से
(d) ठोस को पिघलाने से
उत्तर (b)
84. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्या तरीका है?
(a) एक प्रिज्म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(b) फिल्टर से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है।
(c) पौधों से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है
(d) रंगों को अलग-अलग नहीं किया जा सकता है
उत्तर (a)
85. सूर्य-ग्रहण तब होता है जब:
(a) चन्द्रमा बीच में हो
(b) पृथ्वी बीच में हो
(c) सूर्य बीच में हो
(d) सूर्य चन्द्रमा व पृथ्वी एक रेखा में हों तथा बृहस्पति उस रेखा में न हो
उत्तर (a)
86. सबसे छोटा दिन कब होता है?
(a) 23 दिसम्बर
(b) 23 सितम्बर
(c) 23 जून
(d) 23 अप्रैल
उत्तर (a)
रसायन विज्ञान
87. सोने को घोला जा सकता है:
(a) सल्फ्रयूरिक एसिड में
(b) नाइट्रिक एसिड में
(c) सल्फ्रयूरिक तथा नाइट्रिक एसिडों के मिश्रण में
(d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड में
उत्तर (c)
88. चूहे मारने का जहर किस रासायनिक पदार्थ से बनता है?
(a) इथाइल एल्कोहल
(b) मिथाइल आइसो.सायनेट
(c) पोटैशियम सायनाइड
(d) इथाइल आइसोसायनाइड
उत्तर (c)
89. हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?
(a) ऑक्सीजन
(b) राख
(c) मिट्टी
(d) पानी
उत्तर (d)
90. मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु होती है?
(a) ताँबा
(b) चाँदी
(c) सोना
(d) लोहा
उत्तर (d)
91. एस्प्रिन कहां से मिलती है?
(a) पेट्रोलियम से
(b) पृथ्वी से
(c) एक पेड़ से
(d) एसिडों की रासायनिक अभिक्रिया से
उत्तर (c)
92. पीतल में कौन-कौन सी धातुएँ है?
(a) ताँबा और निकेल
(b) निकेल और जस्ता
(c) मैग्नीशियम और जस्ता
(d) ताँबा और जस्ता
उत्तर (d)
93. तैरने के तालाब में तैरने से मनुष्य की त्वचा जल जाती हैः
(a) अवरक्त किरण के कारण
(b) क्लोरीन के कारण
(c) ऊष्मा के कारण
(d) पराबैंगनी किरणों के कारण
उत्तर (d)
94. जब वैद्युतिक ऊर्जा गति में परिवर्तित होती है तब:
(a) ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती
(b) 50% ऊष्मा की हानि होती है
(c) 30% ऊष्मा की हानि होती है
(d) 80% ऊष्मा की हानि होती है
उत्तर (c)
95. शक्कर के किण्वन से क्या बनता है?
(a) इथाइल एल्कोहल
(b) मिथाइल एल्कोहल
(c) एसिटिक एसिड
(d) क्लोरोफिल
उत्तर (a)
जीव विज्ञान
96. अम्ल वर्षा होती है:
(a) कारखानों से
(b) पेट्रोल से
(c) कोयला जलाने से
(d) लकड़ी से
उत्तर (a)
97. गेहूँ की खेती के लिए कौन-से उर्वरक का उपयोग करेंगे?
(a) नाइट्रोजन
(b) पोटैशियम
(c) ताँबा
(d) लोहा
उत्तर (a)
गणित
98. एक साइकिल सवार 15 किमी., 20 किमी. और 25 किमी. की दूरियाँ क्रमशः 15 किमी. प्रति घण्टा, 25 किमी. प्रति घण्टा और 15 किमी. प्रति घण्टा की चालों से तय करता है। उसकी औसत चाल होगी:
(a) 30 किमी. प्रति घण्टा
(b) 20 किमी. प्रति घण्टा
(c) 22.5 किमी. प्रति घण्टा
(d) 21.4 किमी. प्रति घण्टा
उत्तर:
99. समतलों 2x-y + z = 6 और x + y + 2z = 7 के अभिलम्बों के बीच के सूक्ष्म कोण का मान होगा:
(a) π/2
(b) π/4
(c) π/3
(d) π/6
उत्तर (c)
100. किसी वस्तु का माँग फलन है जहाँ x माँग की गई इकाइयों की संख्या और p प्रति इकाई मूल्य व्यक्त करते हैं। p का मान, जो आय को अधिकतम बनाए, होगाः
(a) 4
(b) 8
(c) 6
(d) 5
उत्तर (c)