BPSC (Pre) 2004
61. कौन-सी लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए?
(a) 11वीं
(b) 12वीं
(c) 13वीं
(d) 14वीं
उत्तर (d)
62. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 370 का सम्बन्ध किससे है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर राज्य से
(b) अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण से
(c) पंजाब एवं हरियाणा राज्य से
(d) कर्नाटक एवं तमिलनाडु राज्य से
उत्तर (a)
63. भारत के राष्ट्रपति को विशिष्ट केन्द्र.राज्य राजकोषीय सम्बन्धों के बारे में सुझाव किसके द्वारा दिया जाता है?
(a) वित्त मन्त्री
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) योजना आयोग
(d) वित्त आयोग
उत्तर (d)
64. भारतीय संविधान में निम्नलिखित पदों में कौन-सा क्रम सही है?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश-मुख्य चुनाव आयुक्त-राज्यों के मुख्यमन्त्री-राज्यों के राज्यपाल
(b) राज्यों के राज्यपाल-भारत के मुख्य न्यायाधीश-राज्यों के मुख्यमन्त्री-मुख्य चुनाव आयुक्त
(c) राज्यों के राज्यपाल-राज्यों के मुख्यमन्त्री-भारत के मुख्य न्यायाधीश-मुख्य चुनाव आयुक्त (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश-राज्यों के राज्यपाल-मुख्य चुनाव आयुक्त-राज्यों के मुख्यमन्त्री
उत्तर (b)
अर्थव्यवस्था
65. वर्ष 2001-02 तथा वर्ष 2002-03 के दौरान भारत के कृषि व्यापार के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिएः
1. भारत के कुल आयात में कृषि-आयात का योगदान लगभग 12% रहा।
2. भारत के कुल कृषि-आयात मूल्य में खाद्य तेलों का योगदान लगभग 62% रहा।
3. भारत के कुल निर्यात में कृषि निर्यात का योगदान लगभग 4% रहा।
4. भारत में कुल कृषि-निर्यात मूल्य में समुद्री-उत्पादों का योगदान लगभग 23% रहा।
इनमें से कौन-से कथन सही है?
(a) 2 और 4
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 3 और 4
उत्तर (a)
66. कौन-सा आर्थिक अधिसंरचना में नहीं आता है?
(a) सड़कें
(b) रेलवे
(c) शिक्षा एवं स्वास्थ्य
(d) ऊर्जा
उत्तर (c)
67. सामाजिक अधिसंरचना में किसे शामिल नहीं किया गया है?
(a) शिक्षा
(b) स्वास्थ्य
(c) तार-संचार (दूर-संचार)
(d) आवास
उत्तर (c)
68. भारत में ‘कोर उद्योग’ क्या है?
(a) विद्युत
(b) कोयला
(c) पेट्रोलियम पदार्थ
(d) ये सभी
उत्तर (d)
69. दसवीं योजना की अवधि क्या है?
(a) वर्ष 2002 ई. से वर्ष 2007 ई.
(b) वर्ष 2000 ई. से वर्ष 2005 ई.
(c) वर्ष 1999 ई. से वर्ष 2003 ई.
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (a)
70. अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग में किसे तीसरे स्तम्भ के रूप में जाना जाता है?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व व्यापार संगठन
(d) गैट
उत्तर (c)
71. असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए किस उद्देश्य से सामाजिक सुरक्षा योजना शुरू की गई है?
(a) वृद्धावस्था पेन्शन
(b) स्वास्थ्य बीमा
(c) व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर (d)
72. 12वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?
(a) प्रो. डी.टी. लकड़वाला
(b) डॉ.सी.रंगराजन
(c) श्री दिग्विजय सिंह
(d) श्री के.सी. पन्त
उत्तर (b)
73. मिलेनियम विकास लक्ष्य में किसे शामिल नहीं किया गया है?
(a) निर्धनता एवं भूख को समाप्त करना
(b) सर्वव्यापी प्राथमिक शिक्षा की प्राप्ति
(c) लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना
(d) दो अंकों वाली आर्थिक वृद्धि दर की प्राप्ति
उत्तर (d)
74. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के अन्तर्गत ‘भारत में मानव विकास सूचकांक’ बनाने के लिए किसे एक घटक (अवयव) के रूप में नहीं लिया गया है?
(a) अमेरिकी डॉलर में प्रति व्यक्ति वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (UDP) को
(b) साक्षरता दर को
(c) जन्म पर जीवन प्रत्याशा आयु को
(d) शिशु मृत्यु दर को
उत्तर (d)
75. प्रधानमन्त्री ग्रामोदय योजना का कौन अवयव नहीं है?
(a) प्राथमिक शिक्षा
(b) प्राथमिक स्वास्थ्य
(c) पोषण
(d) ग्रामीण सड़क
उत्तर (c)
विज्ञान
76. जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है तो
(a) इसका द्रव्यमान बदल जाएगा
(b) इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नहीं
(c) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे
(d) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेंगे
उत्तर (b)
77. आप एक लिफ्ट में खड़े हैं। लिफ्ट के फर्श पर आपके भार द्वारा लग रहा बल:
(a) लिफ्ट के 9.8m/s2 के त्वरण से ऊपर जाते समय शून्य होगा
(b) लिफ्ट के 9.8m/s2 के त्वरण से नीचे आते समय शून्य होगा
(c) लिफ्ट के 9.8m/s2 के त्वरण से किसी भी दिशा में जाते समय शून्य होगा
(d) लिफ्ट के त्वरण की दर बदलने से प्रभावित नहीं होगा
उत्तर (b)
रसायन विज्ञान
78. आमतौर पर सुरक्षा फ्यूज लगाने के लिए प्रयोग होने वाला तार किस पदार्थ का बना होता है?
(a) टिन
(b) सीसा
(c) निकेल
(d) टिन और सीसे की एक मिश्रधातु
उत्तर (d)
79. पीतल के बर्तनों को कलई करते समय गरम बर्तन की सफाई के लिए प्रयोग किया जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआँ है।
(a) अमोनिया का
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड का
(c) क्लोरिक एसिड का हाइड्रो
(d) अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
उत्तर (d)
80. जस्ते के एक आयत भाग (घनत्व 7100 किग्रा./मीटर3) को दो आयतन भाग ताँबा (घनत्व 8900 किग्रा./मीटर3) से मिलाने पर पीतल बनता है। पीतल का घनत्व (Density) है।
(a) 8000 किग्रा./मीटर3
(b) 8300 किग्रा./मीटर3
(c) 9500 किग्रा./मीटर3
(d) 9800 किग्रा./मीटर3
उत्तर (b)