top of page
< Back

BPSC (Pre) 2002

121. भारत की कुल जनसंख्या में बिहार की जनसंख्या का क्या प्रतिशत है? 

(a) 9.33% 

(b) 10.21% 

(c) 16.44% 

(d) 8.07% 

उत्तर (d) 

122. जमशेदपुर किस नदी के किनारे स्थित है? 

(a) दामोदर 

(b) ब्राह्मणी 

(c) स्वर्णरेखा 

(d) अजय 

उत्तर (c) 

123. निम्नलिखित में से बिहार के कौन-से जिलों के कुछ इलाके पश्चिम बंगाल को दिए गए थे? 

(a) जमशेदपुर 

(b) भागलपुर 

(c) पूर्णिया और मानभूम 

(d) राजगीर 

उत्तर (c) 

124. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान बिहार में वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है? 

(a) भागलपुर 

(b) बोधगया 

(c) पटना 

(d) हजारीबाग 

उत्तर (b) 

समसामयिकी 

125. भारत के वायुसेना प्रमुख है. 

(a) एस. कृष्णास्वामी 

(b) कृष्णकान्त 

(c) विष्णुकान्त 

(d) रामा रेड्डी 

उत्तर (a) 

126. नई दिल्ली और पटना के बीच 2 फरवरी, 2002 से चलने वाली द्रुतगामी रेलगाड़ी का नाम क्या है? 

(a) साबरमती एक्सप्रेस 

(b) सम्पूर्ण क्रान्ति 

(c) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 

(d) शालीमार एक्सप्रेस 

उत्तर (b) 

127. निम्नलिखित में से कौन बिहार और झारखण्ड के सह राज्यपाल है? 

(a) विनोद कुमार पाण्डे 

(b) विमल कुमार दुबे 

(c) विष्णुकान्त शास्त्री 

(d) गिरीश चौबे 

उत्तर (a) 

128. इनमें से किस अमेरिकी दूत का चयन पश्चिमी एशिया में तनाव को कम करने के लिए किया गया है? 

(a) एन्थोनी जिन्नी 

(b) लुई फिशर 

(c) किसिंगर 

(d) टॉम लेविस 

उत्तर (a) 

129. इनमें से कौन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष है? 

(a) जे.एस. वर्मा 

(b) पी.एन. भगवती 

(c) अहमदी 

(d) कृष्णामूर्ति 

उत्तर (a) 

130. मार्च, 2002 में हैदराबाद में सम्पन्न 17वीं पार्टी कांग्रेस में लगातार चौथी बार किसका चयन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव के पद पर हुआ है? 

(a) चन्द्रबाबू नायडू 

(b) हरकिशन सिंह सुरजीत 

(c) खुशवन्त सिंह 

(d) ममता बनर्जी 

उत्तर (b) 

131. निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 63 उत्कृष्ट मन्दिरों में अन्नदानम् योजना प्रारम्भ की है? 

(a) केरल 

(b) आन्ध्र प्रदेश 

(c) कर्नाटक 

(d) तमिलनाडु 

उत्तर (d) 

132. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है. 

(a) 13 मार्च 

(b) 14 मार्च 

(c) 15 मार्च 

(d) 16 मार्च 

उत्तर (c) 

133. निम्नलिखित में से किसे मार्च, 2002 में अदालत की अवमानना के दोष में सजा दी गयी? 

(a) शबाना आजमी 

(b) अरुन्धती राय 

(c) अरुण जेटली 

(d) केशवानन्द भारती 

उत्तर (b) 

134. बाबरी मस्जिद/रामजन्म भूमि का विवाद जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ न्यायपीठ) के समक्ष है, का प्रकार है. 

(a) परमादेश याचिका (Writ Petition) 

(b) स्वत्वाधिकार मुकदमा (Title Suit) 

(c) क्षतिपूर्ति का दावा (Claim for compensation) 

(d) न्यायिक पुनर्निरीक्षण याचिका (Judicial Review Petition) 

उत्तर (b) 

135. अफगानिस्तान में अमेरिका का सबसे बड़ा धरातलीय ऑपरेशन जाना जाता है. 

(a) ऑपरेशन एनाकोण्डा को 

(b) ऑपरेशन ओसामा बिन लादेन को 

(c) ऑपरेशन यूनाइटेड स्टेट्स को 

(d) ऑपरेशन ब्लू स्टार को 

उत्तर (a)  

136. मार्च, 2002 ई. में इस्लामाबाद में सम्पन्न हुए द्वितीय सार्क सूचना मन्त्री सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था? 

(a) मुरली मनोहर जोशी 

(b) उमा भारती 

(c) सुषमा स्वराज 

(d) ममता बनर्जी 

उत्तर (c) 

137. बिहार पर बकाया ट्टण है 

(a) 37,653 करोड़ रुपये 

(b) 67,653 करोड़ रुपये 

(c) 87,663 करोड़ रुपये 

(d) 90,000 करोड़ रुपये 

उत्तर (b) 

138. फरवरी, 2002 ई. में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने किस अभिनेता को सम्मानार्थ उपाधि से सम्मानित किया? 

(a) अमिताभ बच्चन 

(b) आमिर खान 

(c) शत्रुघ्न सिन्हा 

(d) दिलीप कुमार 

उत्तर (d)  

139. निम्नलिखित में से कौन बिहार विधानसभा से राज्यसभा के लिए चुने गए? 

(a) सुनील दत्त 

(b) राबड़ी देवी 

(c) साहिब सिंह वर्मा 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर (d) 

140. ऑस्कर 2002 ई. में, इनमें से किसे सर्वोत्तम विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ? 

(a) लगान 

(b) नो मैन्स लैण्ड (No Man's Land) 

(c) ए ब्यूटीफुल माईन्ड (A Beautiful Mind) 

(d) दि लॉर्ड ऑफ दि रिंग्स (The Lord fo the Rings) 

उत्तर (b) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page