BPSC (Pre) 2002
21. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वॉयसराय भारत में कौन हुआ?
(a) डियाज
(b) वास्को डि गामा
(c) अल्मीडा
(d) अल्बुकर्क
उत्तर (c)
22. इलाहाबाद की सन्धि के बाद रॉबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था?
(a) मोहम्मद रजा खान
(b) शिताब राय
(c) राय दुर्लभ
(d) सैयद गुलाम हुसैन
उत्तर (a)
23. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग सन् 1857 ई. के विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नव संगठन से सम्बन्धित है?
(a) पब्लिक सर्विस आयोग
(b) पील आयोग
(c) हन्टर आयो ग
(d) साइमन कमीशन
उत्तर (b)
24. कूका आन्दोलन को किसने संगठित किया?
(a) गुरु रामदास
(b) गुरु नानक
(c) गुरु राम सिंह
(d) गुरु गोविन्द सिंह
उत्तर (c)
25. भारत संघ के संस्थापक कौन थे?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) बाल गंगाधार तिलक
(c) ए. ओ. ह्यूम
(d) सुरेन्द ्रनाथ बनर्जी
उत्तर (d)
26. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) गणेश अगरकर
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) फिर ोजशाह मेहता
उत्तर (c)
27. बंगाल का विभाजन हुआ
(a) 15 अगस्त, 1905 ई.
(b) 15 सितम्बर, 1905 ई.
(c) 15 अक्टूबर, 1905 ई.
(d) 15 नवम्बर, 1905 ई.
उत्तर (c)
28. राष्ट्रीय आन्दोलन में निम्न में से किसको नरम दलीय के तौर पर नहीं जाना जाता था?
(a) बाल गंगाधार तिलक
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) एम. जी. रानाडे
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
उत्तर (a)
29. जनरल डायर की किसने गोली मारकर हत्या की?
(a) खुदीराम बोस
(b) भगत सिंह
(c) मदनलाल धींगरा
(d) ऊधम सिंह
उत्तर (d)
30. ‘करो या मरो’ का मन्त्र किसने दिया?
(a) पी.सी. राय
(b) जे.सी. बोस
(c) सी. वी. राय
(d) महात्मा गाँधी
उत्तर (d)
31. आजाद हिन्द फौज की स्थापना कहाँ की गयी थी?
(a) जापान
(b) बर्मा
(c) सिंगापुर
(d) इंग्लैंड
उत्तर (c)
भारत का भूगोल
32. कौन-सा प्रमुख उद्योग मुरी में स्थापित है?
(a) एल्युमीनियम उद्योग
(b) ताँबा उद्योग
(c) इस्पात उद्योग
(d) रसायन उद्योग
उत्तर (a)
33. गुजरात की राजधानी कौन-सी है?
(a) गोधरा
(b) बड़ौदा
(c) गाँधीनगर
(d) अहमदाबाद
उत्तर (c)
34. राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) जोधपुर
(d) अजमेर
उत्तर (a)
35. असम कुल मिलाकर कितने राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों से घिरा हुआ है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
उत्तर (b)
36. भाखड़ा-नांगल बाँध किस नदी पर ब नाया गया है?
(a) रावी
(b) सिन्धु
(c) चिनाब
(d) सतलज
उत्तर (a)
37. भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र में वन क्षेत्र का क्या प्रतिशत है?
(a) 20.7 प्रतिशत
(b) 21.7 प्रतिशत
(c) 22.7 प्रतिशत
(d) 23.7 प्रतिशत
उत्तर (a)
38. भारतीय प्रामाणिक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (GMT) में अन्तर पाया जाता है
(a) घण्टा
(b) घण्टा
(c) घण्टा
(d) घण्टा
उत्तर (b)
39. भारत में कुल कितने राष्ट्रीय मार्ग है और उनकी कुल लम्बाई तकरीबन कितनी है?
(a) 34 और 16,000 किमी.
(b) 44 और 24,000 किमी.
(c) 54 और 32, 000 किमी.
(d) 64 और 40,000 किमी.
उत्तर (d)
40. लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?
(a) 17
(b) 27
(c) 36
(d) 47
उत्तर (c)