BPSC (Pre) 1998
81. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के विदेश व्यापार में धन लगाने में मदद की:
(a) नाबार्ड द्वारा
(b) एक्जिम बैंक द्वारा
(c) आई.डी.बी.आई. के द्वारा
(d) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा
उत्तर (b)
विज्ञान
82. एक कार बैट्री में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है:
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सल्फ्रयूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) आसुत जल
उत्तर (c)
83. एक पीकोग्राम बराबर होता है:
(a) 10.6 ग्राम के
(b) 10.9 ग्राम के
(c) 10.12 ग्राम के
(d) 10.15 ग्राम के
उत्तर (c)
84. दूध उदाहरण है, एक:
(a) विलयन का
(b) कोलॉयड विलयन का
(c) इमल्सन का
(d) वायु विलयन का
उत्तर (c)
85. निम्नलिखित में कौन-सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है?
(a) कार्बन डाई ऑक्साइड
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन
उत्तर (d)
86. निम्नलिखित में किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है?
(a) चूने का पत्थर
(b) पिच ब्लेंड
(c) मोनोजाइट रेत
(d) हेमेटाइट
उत्तर (d)
87. विटामिन C का रासायनिक नाम है:
(a) ऐस्कार्बिक अम्ल
(b) थायमीन
(c) साइट्रिक अम्ल
(d) टारटारिक अम्ल
उत्तर (a)
88. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है:
(a) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(b) नाभिकीय संलयन द्वारा
(c) ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं द्वारा
(d) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
उत्तर (b)
89. निम्नलिखित में किसमें कार्बन नहीं है?
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) कोयला
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर (d)
90. सर सी.वी. रमन को भौतिक का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था:
(a) 1928 में
(b) 1930 में
(c) 1932 में
(d) 1950 में
उत्तर (b)
91. पानी का घनत्व अधिकतम होता है:
(a) 1000C पर
(b) 40 C पर
(c) 00 C पर
(d) -40 C पर
उत्तर (b)
92. भूपर्पटी में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व है:
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) मैंगनीज
(d) सिलिकॉन
उत्तर (a)
93. प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र है:
(a) CSaO4
(b) CSaO4.½H2O
(c) CSaO4.H2O
(d) CSaO4.2H2O
उत्तर (b)
94. निम्नलिखित में कौन-सा अम्ल सिरके में उपस्थित है?
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) साइट्रिक अम्ल
(c) ऑक्जेलिक अम्ल
(d) एसीटिक अम्ल
उत्तर (d)
95. ध्वनि में वायु का वेग अनुमानतः है:
(a) 10 किमी. / से.
(b) 10 मील / मिनट
(c) 300 मीटर / से.
(d) 3 × 1010 सेमी/से.
उत्तर (c)
96. सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगने वाला समय है लगभग:
(a) 4.2 से.
(b) 4.8 से.
(c) 8.5 मिनट
(d) 3.6 घंटे
उत्तर (c)
97. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है:
(a) कार्बन की मात्रा
(b) मैंगनीज की मात्रा
(c) सिलिकॉन की मात्रा
(d) क्रोमियम की मात्रा
उत्तर (d)
98. क्रोमेटोग्राफी की तकनीक का प्रयोग होता है:
(a) रंगीन पदार्थों की पहचान करने में
(b) पदार्थों की संरचना निर्धारण में
(c) रंगीन पदार्थों के प्रभाजी आसवन में
(d) एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में
उत्तर (c)
99. घरेलू एल.पी.जी. सिलेंडरों में दाब मापक नहीं प्रदान किये जाते हैं क्योंकि:
(a) ये बहुत महंगे हैं।
(b) ये एल.पी.जी. सिलेंडरों में गैस की मात्र को प्रदर्शित नहीं कर सकते।
(c) इनका प्रयोग निरापद नहीं है।
(d) ये एल.पी.जी. द्वारा चोक हो जाते हैं।
उत्तर (d)
100. प्रकाश विकिरणों की प्रकृति होती है:
(a) तरंग के समान
(b) कण के समान
(c) तरंग एवं कण दोनों के समान
(d) तरंग एवं कण किसी के समान नहीं
उत्तर (c)