top of page
< Back

BPSC (Pre) 1998

61. निम्नलिखित में कौन-सा मूलभूत अधिकार नहीं है?  

(a) संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार  

(b) सम्पत्ति का अधिकार  

(c) शान्तिपूर्वक एकत्र होने का अधिकार  

(d) देश भर में आजादी के साथ आने.जाने का अधिकार  

उत्तर (b) 

62. भारतीय संविधान ने केन्द्रीय सरकार की अधिशासी शक्तियों को किसमें निहित किया है?  

(a) भारत के राष्ट्रपति  

(b) भारत के प्रधानमंत्री  

(c) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल   

(d) उपर्युक्त सभी  

उत्तर (a) 

63. आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं।  

(a) संसद का सदस्य नहीं  

(b) लोक सभा का सदस्य  

(c) राज्य सभा का सदस्य  

(d) दोनों सदनों का सदस्य  

उत्तर (b) 

64. लोक सभा के कम-से-कम कितने सत्र बुलाए जाते है:  

(a) वर्ष में एक बार  

(b) वर्ष में दो बार  

(c) वर्ष में तीन बार  

(d) वर्ष में चार बार  

उत्तर (b) 

65. राज्य सभा के सदस्य चुने जाते है: 

(a) चार वर्ष के लिए 

(b) पांच वर्ष के लिए  

(c) छः वर्ष के लिए 

  (d) आजीवन  

उत्तर (c) 

66. कौन राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है? 

(a) बिहार  

(b) मध्य प्रदेश  

(c) पश्चिम बंगाल 

  (d) उत्तर प्रदेश  

उत्तर (d) 

67. भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी:  

(a) 1950 में संसद के एक अधिनियम द्वारा  

(b) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 के अधीन  

(c) भारत सरकार के अधिनियम, 1935  

(d) भारतीय संविधान के द्वारा  

उत्तर (c) 

68. लोकसभा का कार्यकाल पूरा होने से पहले भंग किया जा सकता है। 

(a) राष्ट्रपति द्वारा स्वविवेक से 

(b) प्रधानमंत्री द्वाना स्वविवेक से 

(c) लोक सभा अध्यक्ष द्वारा स्वविवेक से 

(d) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा 

उत्तर (d) 

69. सफलतापूर्वक कार्य करने हेतु पंचायत राज को पूरे सहयोग की जरूरत पड़ती है: 

(a) स्थानीय जनता की 

(b) केन्द्रीय सरकार की 

(c) नौकरशाही की 

(d) राजनेताओं की 

उत्तर (a) 

70. 20वीं शताब्दी का आखिरी कुम्भ मेला मनाया गया? 

(a) इलाहाबाद 

(b) अयोध्या 

(c) हरिद्वार  

(d) वाराणसी 

उत्तर (c) 

अर्थव्यवस्था 

71. आठवीं योजना के अन्तर्गत जी.डी.पी. को निम्न स्तर तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था: 

(a) 6.5 प्रतिशत 

(b) 4.5 प्रतिशत 

(c) 6.0 प्रतिशत 

(d) 5.6 प्रतिशत 

उत्तर (d) 

72. भारत में अधिकांश व्यक्ति बेकार हैं: 

(a) उद्योग में 

(b) कृषि में 

(c) खनन में 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर (b) 

73. नवीनतम जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या की औसत वार्षिक वृद्धि दर: 

(a) बढ़ोत्तरी का रुख दिखाती थी 

(b) कमी की रुख दिखाती थी 

(c) विस्फोटक ढंग से बढ़ी 

(d) एक जैसी स्थिर रही 

उत्तर (b) 

74. भारत में भूमि सुधार के क्षेत्र में शामिल नहीं है: 

(a) बिचौलियों की समाप्ति 

(b) भू.जोतों का एकत्रीकरण 

(c) सहकारी कृषि 

(d) किसानों को मकान ऋण 

उत्तर (d) 

75. भूमि विकास बैंक निम्नलिखित का एक अंश है: 

(a) वाणिज्यिक बैंक 

(b) आई.डी.बी.आई. 

(c) नाबार्ड 

(d) सहकारी उधार ढांचा 

उत्तर (d) 

76. हरित क्रांति की सफलता निम्नलिखित की उपलब्धता पर निर्भर है: 

(a) बीजों की उच्च पैदावार 

(b) पर्याप्त सिंचाई सुविधाएँ 

(c) रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर (d) 

77. 1991 की नई आर्थिक नीति का लक्ष्य था: 

(a) उदारीकरण 

(b) निजीकरण 

(c) भूमण्डलीकरण  

(d) इनमें से सभी 

उत्तर (d) 

78. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा एकल साधन कौन-सा है, जिससे भारत में राजस्व कर से सरकार की आय होती है? 

(a) उत्पाद कर 

(b) सीमा शुल्क 

(c) व्यक्तिगत आयकर 

(d) निगमित कर 

उत्तर (a) 

79. निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रीय सरकार का कर नहीं है? 

(a) आयकर 

(b) भूमि राजस्व 

(c) सीमा शुल्क 

(d) उत्पाद शुल्क 

उत्तर (b) 

80. भारत में निर्यात होने वाली सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है: 

(a) चमड़े का सामान 

(b) कपड़े  

(c) चाय 

(d) चावल 

उत्तर (b) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page