BPSC (Pre) 1998
41. उन दो प्रमुख राजनीतिक दलों के नाम बताइये जिनका रूस की 1917 की क्रान्ति में महत्वपूर्ण योगदान रहा:
(a) कांग्रेस और जनता दल पार्टियाँ
(b) कन्जरवेटिव और लेबर पार्टियाँ
(c) डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक पार्टियाँ
(d) बोल्शेविक और मैनश्वेविक पार्टियाँ
उत्तर (d)
भूगोल
42. भारत में सबसे अधिक गेहूं उत्पादन करने वाला राज्य है:
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
उत्तर (c)
43. वह ग्रह जिसका कोई उपग्रह नहीं है, वह है:
(a) मंगल
(b) बुध
(c) नेपच्यून
(d) प्लूटो
उत्तर (b)
44. गल्फ स्ट्रीम है:
(a) खाड़ी में एक नदी
(b) एक महासागरीय धारा
(c) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम
(d) एक धरातलीय हवा
उत्तर (b)
45. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है:
(a) भारत
(b) सं. रा. अमेरिका
(c) चीन
(d) रूस
उत्तर (c)
46. जोहान्सबर्ग विख्यात हैः
(a) स्वर्ण खनन हेतु
(b) टिन खनन हेतु
(c) अभ्रक खनन हेतु
(d) लौह अयस्क खनन हेतु
उत्तर (a)
47. पिग्मीज निवासी हैं।
(a) अफ्रीका के
(b) एशिया के
(c) आस्ट्रेलिया के
(d) दक्षिणी अमेरिका के
उत्तर (a)
48. भारत का सर्वोच्च पर्वत चोटी है।
(a) माउन्ट एवरेस्ट
(b) कंचनजंगा
(c) गॉडविन आस्टिन
(d) नंदा पर्वत
उत्तर (c)
49. शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ:
(a) इयोजोइक में
(b) पैल्योजोइक में
(c) मेसोजोइक
(d) केनोजोइक में
उत्तर (d)
50. ‘रेगुर’ नाम है:
(a) लाल मिट्टी का
(b) काली मिट्टी का
(c) कछारी मिट्टी का
(d) लैटराइटिक मिट्टी का
उत्तर (b)
51. दिल्ली है:
(a) एक राज्य
(b) एक केन्द्रशासित प्रदेश
(c) एक स्वायत्तशासी परिषद्
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (b)
52. गारो जनजाति है:
(a) असम के
(b) मणिपुर के
(c) मिजोरम के
(d) मेघालय के
उत्तर (d)
53. भाखड़ा नांगल एक संयुक्त परियोजना है:
(a) हरियाणा, पंजाब, राजस्थान की
(b) हरियाणा, पंजाब, दिल्ली की
(c) हिमाचल, प्रदेश, हरियाणा, पंजाब की
(d) पंजाब, दिल्ली, राजस्थान की
उत्तर (a)
54. कोंकण रेलमार्ग जिन राज्यों से गुजरती है, वे हैं:
(a) महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल
(c) महाराष्ट्र, गोवा, केरल
(d) महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल
उत्तर (a)
55. मूरी जाना जाता है:
(a) बॉक्साइट खनन हेतु
(b) एल्यूमीनियम प्लांट हेतु
(c) एल्कोहल प्लांट हेतु
(d) स्पंज लौह प्लांट हेतु
उत्तर (b)
56. बिहार में मैथन उत्पादन करता है:
(a) ताप-शक्ति
(b) जल-शक्ति
(c) अणु-शक्ति
(d) सौर्य-शक्ति
उत्तर (b)
57. भारत में बिहार अग्रणी उत्पादक है:
(a) शीशा का
(b) मैंगनीज का
(c) अभ्रक का
(d) चूना पत्थर का
उत्तर (c)
राजव्यवस्था
58. लोक सभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था?
(a) 1949 में
(b) 1952 में
(c) 1950 में
(d) 1954 में
उत्तर (b)
59. भारतीय संविधान में है:
(a) 300 आर्टिकिल्स
(b) 350 आर्टिकिल्स
(c) 400 से अधिक आर्टिकिल्स
(d) 500 आर्टिकिल्स
उत्तर (c)
60. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है?
(a) एक सार्वभौम प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(b) एक समाजवादी प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(c) एक सार्वभौम समाजवादी धर्मनिरपेक्ष प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (c)