BPSC (Pre) 1998
21. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की थीः
(a) ए.ओ. ह्यूम ने
(b) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
(c) डब्ल्यू. सी. बनर्जी ने
(d) एनी बेसेन्ट ने
उत्तर (a)
22. बंगाल विभाजन से जुड़े भारत के वॉयसराय का नाम बताएँ
(a) लार्ड रिपन
(b) लार्ड कर्जन
(c) लार्ड लिटन
(d) लार्ड माउण्टबेटन
उत्तर (b)
23. वन्दे मातरम् गीत लिखा थाः
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
(b) बेणुगोपाल मिश्रा ने
(c) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(d) गिरीश चन्द्र घोष ने
उत्तर (c)
24. पूर्ण स्वराज्य का प्रस्ताव लाहौर कांग्रेस में पारित किया गया: वर्ष
(a) 1919 में
(b) 1929 में
(c) 1939 मे
(d) 1942 में
उत्तर (b)
25. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी की संस्थापक नेताओं में एक थे:
(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) भगत सिंह
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) जय प्रकाश नारायण
उत्तर (b)
26. ‘‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा।’’ यह वक्तव्य किससे सम्बन्धित है?
(a) लाला लाजपत राय
(b) महात्मा गाँधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर (c)
27. मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान की स्थापना की मांग करने वाला प्रस्ताव पारित किया गया, वर्ष
(a) 1905 में
(b) 1917 में
(c) 1940 में
(d) 1946 में
उत्तर (c)
28. अगस्त, 1932 के रैम्जे मैक्डोनाल्ड के साम्प्रदायिक पंचाट के द्वारा पहली बार एक पृथक निर्वाचक समूह बनाया गया
(a) मुसलमानों के लिए
(b) भारतीय ईसाइयों के लिए
(c) एंग्लो-इण्डियन के लिए
(d) अछूतों के लिए
उत्तर (d)
29. भारत सरकार अधिनियम, 1935 समाप्त की:
(a) प्रान्तीय स्वायत्तता
(b) प्रांतीय द्वैध शासन संरचना
(c) भारत की संघीय संरचना
(d) जिम्मेदार केन्द्रीय सरकार
उत्तर (b)
30. स्वराज आम जनता के लिए होना चाहिए केवल वर्गों के लिए नहीं, प्रसिद्ध सूत्र की घोषणा की:
(a) सी आर. दास ने
(b) सी. राजगोपालाचारी ने
(c) मोतीलाल नेहरू ने
(d) गोपीनाथ साहा ने
उत्तर (b)
31. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भारत छोड़ो प्रस्ताव पास किया, वर्ष:
(a) 1970 में
(b) 1917 में
(c) 1930 में
(d) 1942 में
उत्तर (d)
32. आजाद हिन्द सरकार के निर्माण की घोषणा की गयी:
(a) 26 जनवरी, 1930 को
(b) 8 अगस्त, 1942 को
(c) 21 अक्टूबर, 1943 को
(d) 18 फरवरी, 1946 को
उत्तर (c)
33. चम्पारण आन्दोलन से कौन संबंधित नहीं था:
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) जयप्रकाश नारायण
उत्तर (d)
34. स्वामी सहजानन्द का संबंध था:
(a) बिहार के जनजातीय आन्दोलन के साथ
(b) बिहार के जातीय आन्दोलन के साथ
(c) बिहार के किसान आन्दोलन के साथ
(d) बिहार के मजदूर आन्दोलन के साथ
उत्तर (c)
35. बेगूसराय में चौकीदारी कर के विरुद्ध आन्दोलन एक हिस्सा था:
(a) असहयोग आन्दोलन का
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन का
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन का
(d) खिलाफत आन्दोलन का
उत्तर (b)
36. गौ.रक्षा के मुद्दे पर बिहार के शाहाबाद, गया एवं पटना जिलों में भयानक हिन्दू.मुस्लिम दंगे हुए, वर्ष
(a) 1917 में
(b) 1919 में
(c) 1939 में
(d) 1946 में
उत्तर (c)
37. 1908 के छोटानागपुर काश्त अधिनियम ने रोक लगाई:
(a) वन उत्पादन के स्वतंत्र उद्योग पर
(b) वनों को जलाने पर
(c) बैठ बगोरी पर
(d) खूटकट्टी भूमि व्यवस्था पर
उत्तर (a)
38. ‘‘हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमण्डल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे।’’ वर्ष 1946 में यह बात किसने कही?
(a) महात्मा गाँधी ने
(b) जवाहरलाल नेहरू ने
(c) राजेन्द्र प्रसाद ने
(d) सरदार पटेल ने
उत्तर (d)
39. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में हुई, वर्ष
(a) 1921 में
(b) 1934 में
(c) 1937 में
(d) 1939 में
उत्तर (b)
40. बिहार में अलग प्रांत के लिए आन्दोलन जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नये प्रांत का निर्माण हुआ, का नेतृत्व किया था।
(a) सच्चिदानंद सिन्हा ने
(b) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
(c) जे.बी. कृपलानी ने
(d) बिरसा मुण्डा ने
उत्तर (a)