BPSC (Pre) 1996
141. 1995 की इंडोनेशिया ओपन बैडमिटन चैम्पियनशिप में पुरुषों की एकल प्रतियोगिता के विजेता देश थे:
(a) इराक
(b) रूस
(c) इराक
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर (a)
142. 11वीं जवाहर लाल नेहरू सॉकर टूर्नामेन्ट का विजेता था:
(a) इराक
(b) रूस
(c) भारत
(d) सऊदी अरब
उत्तर (a)
143. 1996 की यू.एस. ओपन टेनिस चैम्पियनशिप में महिलाओं की एकल प्रतियोगिता किसने जीती?
(a) मोनिका सेलेस
(b) स्टेफी ग्राफ
(c) मार्टिना हिगिंस
(d) अरांचा सांचेत विकारियो
उत्तर (b)
144. 1995 की विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई थी
(a) मास्को में
(b) स्टॉकहोम में
(c) मेड्रिड में
(d) गॉटेनबर्ग में
उत्तर (d)
145. हिन्दी कविता के लिए 1995 का व्यास सम्मान प्रदत्त हुआ है:
(a) कुँवर नारायण को
(b) कर्णम मल्लेश्वरी को
(c) रूचित्र मल्होत्र को
(d) दिनेश सिंह को
उत्तर (a)
146. शांति, निरस्त्रीकरण एवं प्रगति के लिए 1995 का इन्दिरा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदत्त हुआ है:
(a) जनरल ओबासांजो को
(b) तोयिन राजी को
(c) यित्जाक रॉबिन को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (a)
147. 1995 का विश्वसुन्दरी मुकुट प्रदत्त हुआ है:
(a) जैकलीन ए. मर्कानो को
(b) ऐश्वर्या राय को
(c) मनप्रीत बराबर को
(d) अमिका मार्तिनोविच को
उत्तर (a)
148. 1995 का रॉबर्ट एफ कैनेडी मानवाधिकार पुरस्कार प्राप्त हुआ हैः
(a) कैलाश सत्यार्थी को
(b) दोआन वीत होता को
(c) न्यूटन डेन क्वे को
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (d)
149. निम्नलिखित देशों में किसने हाल में अपने इस इरादे की घोषणा की है कि परमाणु परीक्षण प्रतिबंधित करने हेतु वृहत् संधि C.T.B.T. पर भारतीय विचार का वह समर्थन करेगा?
(a) पाकिस्तान
(b) इराक
(c) ईरान
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर (c)
150. बिहार में प्रस्तावित महिला आयोग की अध्यक्षता कौन करेगा?
(a) बिहार का राज्यपाल
(b) बिहार का मुख्यमंत्री
(c) बिहार का मुख्य न्यायाधीश
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर (b)